Tuesday, July 14, 2015

पुलिस थाना सदर बाजार का शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध



इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश हम्मू उर्फ हमीद पिता अब्दुल रहमान (50) निवासी 41 सदर बाजार मेनरोड़ कब्रस्तान इन्दौर को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध थाना सदर बाजार एवं बाणगंगा में लड़ाई-झगड़े, मारपीट आदि के विभिन्न 14 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है तथा जिला बदर की कार्यवाही भी की गई है, फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी हम्मू उर्फ हमीद के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी हम्मू को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी हम्मू उर्फ हमीद को पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा गिरफ्‌तार कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।


No comments:

Post a Comment