Tuesday, June 7, 2016

नव विवाहिता को ब्लैकमेल करने वाला पूर्व प्रेमी गिरफ्तार


इंदौर दिनांक 07 जून 2016 :- पुलिस थाना हीरानगर पर थाना क्षेत्र की एक नव विवाहिता ने रिपोर्ट की कि उसका पूर्व प्रेमी चेतन छाबडा नि. संगम नगर स्कीम न. 51 इन्दौर, जो की ब्रेकअप के बाद से युवती को पूर्व के फोटो, विडियों, इन्टरनेट पर अपलोड करने की धमकी देकर रुपये पैसे तथा अनुचित मांगो के लेकर ब्लैकमेल कर रहा है । जिससे फरयादिया सम्बन्ध में घर में तथा समाज में छवि ख़राब हो रही है |

            प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशिकान्त चौरसिया एवं उनकी टीम द्वारा त्वरित  कार्यवाही करते हुए आरोपी चेतन छाबडा पिता पवन छाबडा नि. स्कीम न. 51 इन्दौर को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना हीरानगर में धारा 384,385,506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर कारवाही करते हुए उसके कब्जे से मोबाईल, लेपटाप एवं फरयादिया के फोटो बरामद कर लिए गए है| आरोपी से फरयादिया के अन्य फोटो, दस्तावेज फोटो के बारे में पूछताछ जारी है । 

अवैध हथियार सहित दो आरोपी पुलिस थाना लसुडिया की गिरफ्त में



दो देशी कट्टे मय जिंदा कारतूस के जप्त





इंदौरे दिनांक O7 जून 2O16 :- आज दिनांक 07/06/16 को थाना प्रभारी लसुड़िया एवं उनकी तीन को मुखबिर के व्दारा सूचना मिली की स्कीम न. 94 सर्विस रोड पेट्रोल पम्प के पास दो वदमाश जगविन्दर एंव दयालपुरी (पटवा) कट्टे एंव कारतूस से लेस होकर घूम रहे है जो किसी वरदात के लिए किसी का इंतजार कर रहे है । जिससे मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी लसुडिया आर.डी कानवा एवं उनकी टीम के व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आर्रोपियों को घेरा बंदी कर पकडा गया । जिन्होने अपना नाम व पता  1 जगविन्दर पिता सुरेश वरार नि ग्राम चकरामपुर थाना नरवर जिला शिवपुरी हाल स्लईस 2 म.न. 87 स्कीम न.78 थाना लसुडिया एवं 2 दयालकोरी (पटवा) पिता रज्जू पटवा उम्र 22 साल नि तिगरा जिला दातिया हाल गाली न. 7 नेहरु नगर अटलव्दार के पास  बताया तथा आरोपियो के कब्जे से O2 कट्टे एंव 4 नग 315 के कारतूस जप्त किए गए।  आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की जा रही है।
     
उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी लसुडिया आर.डी कानवा एंव उनकी टीम  के सउनि एन.के बाघेला ,आर 205 भूपेन्द्र, आर 3298 ब्रिजेश ,आर 538 देवेन्द्र,आर 2614 महेश प्रजापति  की सराहनीय भूमिका रही है।

फ्लेट विक्रय करने में लोगों के साथ करोडों की धोखाधडी करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 07 जून 2016 - :- फरियादीगणों 1.  विनोद कुमार पिता रामनाथ बाली निवासी शांती विला रेलवे स्टेशन के सामने राऊ ] 2-राकेश पाटीदार पिता मोहनलाल पाटीदार निवासी सांई विहार कालोनी राऊ, 3- हरीश मेहता पिता चुन्नीलाल मेहता निवासी शांति विला रेल्वे स्टेशन के सामने राउ 4- राजेन्द्र सिंग पिता हरजीत सिंग खेडा निवासी 11 भवंरकुआ मेन रोड़ सुयोग अस्पताल के सामने इन्दौर 5-तजिदर सिंह पिता जोगेंन्द्र सिंह खनुजा निवासी 237, ए उषा नगर एक्सटेंशन 6- मंसुर अली पिता नौमान अली निवासी 119 कमरी मार्ग उज्जैन 7-सोमनाथ विश्वकर्मा पिता धनीराम विश्वकर्मा निवासी रामरहीम कालोनी राऊ, 8-नम्रता पति निलेश पांचाल निवासी राम रहिम कालोनी राऊ ने उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर के समक्ष प्रस्तुत होकर शिकायत की थी कि बिल्डर संजय तथा उसके साथीगणों ने फरियादीगणों को फ्लेट बैचा था परन्तु कुछ दिनों बाद पता चला कि एक फ्लेट दो लोगों को बैचे दिए गये है साथ ही बिल्डर और उसके साथीगणों द्वारा बिल्डिंग का काम अधूरा छोडकर कही भाग गये है।
      उपपुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के  निर्देश के तारतम्य में शिकायत आवेदन की जांच कराई गयी। शिकायत आवेदन में पाया कि आरोपी 1-(बिल्डर) संजय पिता सदाशिव दीक्षित निवासी महावीर नगर इंदौर 2-(जमीन मालिक) सरस्वती पुरोहित पति राधेश्याम पुरोहित निवासी 1238 रामरहीम कालोनी राऊ 3-(दलाल) संतोश पिता प्रकाशचंद जैन निवासी नार्थ मोहल्ला इंदौर 4-(दलाल) कमल वर्मा पिता रामनिवास वर्मा निवासी रेल्वे पटरी रोड गुरुकुल कालोनी राऊ द्वारा फरियादीगणों को छल-कपट से एक फ्लेट दो लोगों को बैंच दिए गए है तथा फरयादीगणों से पूरी राशि वसूल करके बिल्डिंग का अधूरा काम कर भाग गए थे। जिससे आरोपियों की लगातार तलाश करते हुए आज दिनांक 07 जून 2016 मुखबिर की सूचना पर उक्त चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके विरूद्ध अप. क्र. 218/16  धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी,  34  भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
       उक्त चारों आरोपियों को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राऊ श्री विजय सिसोदिया एवं उनकी टीम के सउनि राजेन्द्र सिंह, प्रआर रवन्द्रि सिंह चौहान, आर विजय चौहान, आर रामवीर सिंह तथा आर सतीश की सराहनीय भूमिका रही है।


जिला बदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 07 जून 2016-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा शातिर जिलाबदर बदमाश रवि पिता श्रीराम यादव को 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना एमआईजी को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि शातिर बदमाश  रवि पिता श्रीराम यादव निवासी 16/32 सोमनाथ की नई चाल इंदौर, थाना क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा आरोपी रवि को उसके घर के पास से पकड़ा गया। आरोपी रवि क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर, इसके विरूद्ध थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न प्रकार के अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने के लिये जिला दण्डाधिकारी द्वारा इसे जिलाबदर किया गया था, जिसका  उल्लघंन करने पर, पुलिस थाना एमआईजी द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 94 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 07 जून 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 60 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

04 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 जून 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती वारन्टी, 17 गिरफ्तारी तथा 96 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जून  2016 को 07 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 96 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 जून 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 जून  2016 को 21.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैजिक स्टेण्ड के पास परदेशीपुरा चौराहा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 7/7 परदेशीपुरा इंदौर निवासी राजू पिता देवीलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 जून 2016 को 21.20 बजे, अंवतिका गैस कंपनी के पीछे इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, अशोक पिता घासीराम, रणजीत पिता लखनसिंह, मदल पितापहलवान तथा तखत सिंह पिता बैजनाथ सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जून 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 जून 2016 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, रेल्वे कालोनी भगतसिंह नगर बाणगंगा निवासी-मांगीलाल पिता फूलचंद जायसवाल, ग्राम भागिया इंदौर निवासी-नाथूलाल पिता बिन्दप्रसाद, सुकलिया बाणगंगा निवासी-डालीबाई पति सुनिल एवं टिगरिया बादशाह बाणगंगा इन्दौर में रहने वाले- चिन्तामन पिता अमराजी सिसोदिया, राधाबाई पति अजय परिहार, पार्वती बाई पति रमेश, लक्ष्मीबाई पति संजू उर्फ संजय परिहार, प्रेमबाई पति इंदरलाल, नादानबाई पति राधेश्याम चौहान तथा पातुबाई पति ग्यारसीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4200 रूपयें कीमत की 41 क्वाटर अवैध देशी शराब तथा 24 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है। 

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जून 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 जून 2016 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, कुलकर्णी का भट्‌टा आम रोड़ एवं शिवशक्ति नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 709 कुलकर्णी भट्‌टा निवासी-संदीप सिंह पिता चन्द्रमा प्रसाद चौहान, 4/11 लालगली परदेशीपुरा निवासी-अनिल पिता सीताराम यादव तथा 461/1 कुलकर्णी भट्‌टा इंदौर निवासी-सतीश उर्फ पिन्टू पिता भैयालाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक छुरा व एक-एक चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 जून 2016 को 22.35 बजे, कुम्हारखाड़ी शमसान के अंदर बगीचे से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 292 कुम्हारखाड़ी बाणगंगा इन्दौर निवासी लखन पिता धन्नालाल पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
 
इन्दौर 07 जून 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-


01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 जून  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती वारन्टी, 20 गिरफ्तारी तथा 111 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जून 2016 को 01 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 111 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिसद्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।