Saturday, May 23, 2020

*कलेक्टर एवं डीआईजी इन्दौर के द्वारा ईद पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा हेतु किया गया बैठक का आयोजन*



इन्दौर दिनांक 23 मई 2020 - वर्तमान परिदृश्य मे कोरोना संक्रमण को देखतें हुए, शहर एवं शहरवासियों को इस संक्रमण से बचानें के लिए शहर मे लाॅकडाउन लगाया गया है। इस बीमारी के सक्रंमण को रोकनें एवं आगामी त्यौहार ईद के दौरान कानून व्यवस्था तथा  लॉक डाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु आज दिनांक 23.05.2020 को डीआरपी लाईन इन्दौर मे कलेक्टर इन्दौर श्री मनीष सिंह एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मार्गदर्शन में शहर के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ एक  बैठक का आयोजन किया गया।

     उक्त बैठक मे शहर के एडीएम, एसडीएम, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें। बैठक के दौरान कलेक्टर एवं डीआईजी महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारीगणों से शहर के वर्तमान हालात के बारे मे चर्चा करतें हुए, अभी तक किये गये प्रयासों की प्रशंसा कर अधिकारी का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान आगामी त्यौहार ईद के बारे मे चर्चा करतें हुए, कानुन व्यवस्था बनाये रखनें तथा संक्रमण को फैलनें से रोकनें के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा सभी लोग अपने घरों पर ही रहकर नमाज पढनें व ईद की खुशी मनानें के बारे में बतायें। इस दौरान लोगों को इकठ्ठा ना होने तथा अपनें घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी जाये लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने ईद का त्यौहार मनाने के लिये समझाइश दी गई।


*इंदौर पुलिस के अनुरोध पर हरदा पुलिस ने मनाया थाना बाणगंगा मे पस्दथ पीएसई की बेटी का पहला जन्मदिन।*



इंदौर- दिनांक 23 मई 2020- वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतीपूर्ण ड्यूटी को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र को जानकारी मिलीं कि, थाना बाणगंगा पर पदस्थ पीएसआई संजय विश्नोई की पुत्री का जन्मदिन दिनांक 23.05.20 को है, जो 1 वर्ष की हो जाएगी। उप निरीक्षक की पुत्री वर्तमान मे उनके गांव रनियाखेडी जिला हरदा मे है। इस पर पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के प्रति संवेदनशीलता एवं सह्रदयता का परिचय देते हुए और अपने मातहत की भावनाओं को समझते हुए, आईजी, डीआईजी के अनुरोध पर कलेक्टर हरदा एवं पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा बालिका का जन्मदिन मनाया गया।

एसआई संजय बिश्नोई जो कि हरदा के रनियाखेडी गांव में रहने वाले हैं, एसआई के पद पर थाना बाणगंगा इन्दौर मे एक साल से पदस्थ है, जो लाॅकडाउन के चलतें इन्दौर मे अपनी ड्युटी कर रहे है। आज उनकी बेटी का जन्मदिन है। उक्त जानकारी मिलनें पर इंदौर पुलिस के अनुरोध करने पर  कलेक्टर हरदा एवं पुलिस अधीक्षक हरदा ने सारी व्यवस्था कर, अपनी पुलिस टीम के साथ संजय के घर पहुचकर उनकी बेटी सिद्धी का धूम धाम से जन्मदिन मनाना गया। वहां उपस्थित सभी अधिकारियों के द्वारा सिद्धी को जन्मदिन की बधाई देकर उपहार दियें। कलेक्टर हरदा द्वारा सजंय से बात कर उन्हें भी बधाई दी।

 इंदौर व हरदा पुलिस की इस भावनात्मक कार्यवाही से अभिभूत होकर पीएसआई सजंय विश्नोई के द्वारा आईजी, डीआई इन्दौर एवं कलेक्टर हरदा एवं पुलिस अधीक्षक हरदा का आभार व्यक्त कर तहे दिल से धन्यवाद दिया।


*-------इंदौर पुलिस के लिये सुखद खबर-----*



*▪ इंदौर पुलिस के दो कोरोना योद्धा इस वैश्विक महामारी को मात देकर आज स्वस्थ होकर लौटे।*

*▪ इन कोरोना योद्धाओं का साथी पुलिसकर्मियों ने स्वागत कर बढ़ाया उनका मनोबल एवं उत्साह*

इंदौर 23 मई 2020- वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश के पालन हेतु, इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस महामारी से वीर योद्धाओं की तरह लड़ रही है। इस लड़ाई के दौरान हमारे कई वीर साथीगण इस बीमारी से ग्रसित होकर हाॅस्पिटल में ईलाजरत् है। 

आज दिनांक को कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित दो पुलिसकर्मी उनि योगेश सोनी-डीआईजी ऑफिस इंदौर अरविंदों अस्पताल से एवं उनि आनंद वासुनिया- थाना रावजी बाजार चैईथराम अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। उक्त पुलिसकर्मियों ने चिकित्सकों द्वारा किये जाने वाले ईलाज के साथ-साथ अपने मनोबल व दृढ़ विश्वास को बनाये रखते हुए, इस बीमारी को मात देकर आज स्वस्थ होकर लौटें।

उक्त दोनों पुलिस के जांबांजो का स्वागत करते हुए पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि आप सभी पर हमें फक्र है कि, आपने बता दिया कि हम इंदौर पुलिस के वीर सिपाही है, जो कि कितनी भी परेशानियां आ जाएं उनसे डरने वाले नहीं है, बल्कि उससे डटकर मुकाबला कर, जंग को जीतने वालों में से है।

· आगामी पर्व ईद के संबंध में थाना चंदन नगर में समाज के प्रबुद्धजनों के साथ मीटिंग आयोजित।



·         मीटिंग में कोविड-19 कोरोना से बचाव व सुरक्षा के संबंध में दिए गए निर्देश।
·         आगामी त्यौहार ईद को घर मे ही रहकर मनाने संबंध में जाहिर की आपसी सहमति
·         मस्जिद में नमाज 5 लोगों द्वारा ही पढ़ी जाएगी, सभी लोग घर पर ही नमाज अदा करेंगे।

इंदौर दिनांक 23 मई 2020 - वर्तमान परिदृश्य में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं आगामी त्यौहार ईद के मद्देनजर थाना चंदन नगर में मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग को नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद, एडीएम श्री दिनेश जैन, एसडीएम श्री रवि सिंह व थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर द्वारा संबोधित किया गया। मीटिंग में थाना क्षेत्र के प्रबुद्धजन मस्जिदों के सदर, इमाम, पूर्व पार्षद रफीक खान व गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।

मीटिंग में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए तथा कोरोना के मद्देनजर आगामी त्यौहार ईद को घर में ही मनाने के संबंध में निर्देश दिए गए एवं मस्जिद में 5 लोगों द्वारा ही नमाज पढ़ी जाएगी। सभी लोग अपने घरों पर ही रहकर नमाज पढ़ेंगे व ईद की खुशी मनाएंगे। इस संबंध में समाजजन व वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों द्वारा आम सहमति जाहिर की गई।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 27 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 23 मई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 22 मई 2020 के सुबह से आज दिनांक 23 मई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 27 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 मई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन एव।15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110 एवं 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 22 मई 2020 को, 13.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रविदास नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रवि चैहान पिता रमेश चैहान, आशीष पिता ओमप्रकाश गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6400 रू. कीमत की 80 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 22 मई 2020 को, 13.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्राइड रिजेन्सी के सामने स्कीम नं. 113 से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, यहीं के रहने वाले अरविंद, संतोष नाहर एवं दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 22 मई 2020 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्राइड होटल के पास से अवैध शराब ले जाते मिले, पवनपुत्र नगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी अश्विन उर्फ मोनू चैहान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1620 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 22 मई 2020 को 11.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजी नगर ब्रिज के नीचे से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गवली मोहल्ला बड़ी ग्वालटोली निवासी शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 22 मई 2020 को 13.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धार नाका ओढी नाले के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शम्भू पिता बाबूलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 22 मई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गारी पिपल्या एवं नट बोल्ट चैरहो के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम कैलोद निवासी मुकेश कीर तथा बजरंग नगर कांकड़ निवासी तेजसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 08 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 22 मई 2020 को 11.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमृतसर रोड़ हरसोला से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम हरसोला निवासी मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 22 मई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बापट चैराहा से अवैध हथियार ले जाते हुए मिलें, नेहरू नगर गली नं. 3 इंदौर निवासी रोहित तथा लाल गली परदेशीपुरा इंदौर निवासी चेतन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों की सुरक्षा व सुविधा हेतु मास्क, वॉटर बॉटल, टी पैकेट्स एवं टी केटली उपलब्ध करवाने वाले Appareal Manufacturing Society of Indore (Readymade Complex) & their Members को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित

CHAMPION OF THE DAY

 20 MAY 2020

 Appareal Manufacturing Society of Indore (Readymade Complex) & their Members

👨🏻🏅
Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.🏆



 वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स की सुरक्षा व सुविधा का ध्यान रखते हुए Appareal Manufacturing Society of Indore (Readymade Complex) के प्रेसिडेंट- श्री संदीप वसुदेव, सैकेटरी- श्री उमेश डेम्बला, श्री अमित चंदवानी, श्री मुकेश पंजवानी तथा सदस्यों द्वारा जिला पुलिस बल इंदौर को उक्त महामारी से बचाव व सुरक्षा हेतु मास्क, वॉटर बॉटल, टी पैकेट्स एवं टी केटली उपलब्ध करवाई गयी हैं।

उक्त सोसाइटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा कि इस महामारी से हम सभी की सुरक्षा हेतु समाज के ये रक्षक, योद्धाओं की तरह लड़ रहे हैं, जिसके लिये इनका सुरक्षित व सेहतमंद रहना बहुत महत्वपूर्ण हैं। अतः इनकी सुरक्षा व सेहत का ध्यान रखना हमारी भी सामाजिक जिम्मेदारी  हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए समाज के इन रक्षकों की स्वास्थ्य सुरक्षा व सुविधा हेतु उनका ये छोटा सा प्रयास हैं।


👮🏻👮🏻‍♂🏅इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में Appareal Manufacturing Society of Indore (Readymade Complex) & their Members द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।