Sunday, August 23, 2015

अन्नपूर्णा पुलिस द्वारा महिला से छेडछाड करने वाला आरोपी गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2015- पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली फरियादिया श्रीमती समोदी बाई पति दीपक चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी गुरूनानक कॉलोनी इंदौर ने थाना अन्नपूर्णा में आकर रिपोर्ट की, कि दिनांक 21.08.15 को आरोपी रौनक उर्फ प्रीतपाल सिंह पिता हरवंश सिंह सलूजा उम्र 21 वर्ष निवासी गुरूनानक कॉलोनी इंदौर उसके निवास के पास नशा कर रहा था जिसे मना करने पर आरोपी रौनक उर्फ प्रीतपाल सिंह द्वारा फरियादिया को अकेला देखकर छेडछाड करते हुये झूमा-झपटी करने लगा, फरियादिया के पति द्वारा रोकने पर आरोपी भाग गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना अन्नपूर्णा पर अप. क्र. 606/15 धारा 354, 323 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है तथा आरोपी को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

14-15 वर्षों से फरार दो गैर जमानती वारंटी पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2015- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा 14-15 साल से फरार दो गैर जमानती वारंटियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
    पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा काम्बिंग गश्त के दौरान, सहकारी संस्था के गबन के प्रकरण में 14-15 वर्षों से फरार गैर जमानती वारंटी 1. महेन्द्र पिता कानजी जाधव निवासी दीनदयाल उपाध्याय नगर सुखलिया इंदौर तथा 2. संजय पिता कानजी जाधव निवासी मां शारदा नगर इंदौर को गिरफ्‌तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाहीं की जा रही हैं।
    उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी परदेशीपुरा एस.के. दास के मार्गदर्शन में उनकी टीम प्रआर. देवेन्द्र सिंह, आर. अनिल पाटिल, आर. गोविन्द द्विवेदी का महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान रहा।

छेडछाड के प्रकरणों के आरोपी गिरफ्‌तार



इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2015- पुलिस थाना चंदननगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21.08.15 को फरियादिया रिजवाना पति मुजफ्फर उम्र 25 वर्ष निवासी गीतानगर इंदौर की किराना दुकान से दूध लेने के लिये गयी थी जिसके साथ आरोपी नदीम पिता खादिम निवासी 155 गीतानगर इंदौर द्वारा छेडछाड की घटना की गयी। जिस पर पुलिस थाना चंदननगर द्वारा अप. क्र. 960/15 धारा 354, 294, 323, 506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस थाना चंदननगर द्वारा आरोपी नदीम को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

          पुलिस थाना हीरानगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21.08.15 को फरियादिया कु. त्रिवेणी पिता भगवानदास पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी 85 भाग्य लक्ष्मी कॉलोनी इंदौर के वोकेश्नल इंस्टीट्‌यूट ट्रेनिंग सेंटर, आईटीआई कम्पाउण्ड इंदौर में ट्रेनिंग कर रही थी, आरोपी संदीप पटेल ने इंस्टीट्‌यूटी में आकर किसी बात को लेकर, फरियादिया को झापड मारकर छेडछाड की थी। जिस पर फरियादिया की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना हीरागनर में अप. क्र. 499/15 धारा 354, 323 भादवि पंजीबद्ध किया गया है तथा आरोपी को हिरासत में लेकर वैधानिककार्यवाही की जा रही है।

लम्बे समय से फरार दो गैर जमानती वारंटी पुलिस थाना बेटमा द्वारा गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही स्थाई एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना बेटमा द्वारा लम्बे समय से फरार दो गैर जमानती वारंटियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
    पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 22.08.15 को काम्बिंग गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के प्रकरणों में लम्बे समय से फरार गैर जमानती वारंटी 1. गुडिया उर्फ कैलाश पिता हीरालाल निवासी धरमखेडी थाना राजोद जिला धार तथा 2. दिनेश पिता रामप्रसाद निवासी बरोदानपंथ थाना देपालपुर जिला इंदौर को गिरफ्‌तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाहीं की जा रही हैं।
    उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी बेटमा श्री राजकुमार यादव के मार्गदर्शन में उनकी टीम का महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान रहा।

इन्दौर पुलिस द्वारा रात्रि कॉम्बिग गश्त के दौरान अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की गई कार्यवाही में लम्ब समय से फरार 214 अपराधी पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 23 अगस्त 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा असामाजिक तत्वो एवं अपराधों पर नियत्रंण हेतु रात्रि में 12.00 से 03.00 तक कॉम्बिग गश्त करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के नेतृत्व में कल दिनांक 22 अगस्त 2015 को रात्रि 12.00 से 03.00 तक इन्दौर जिले के सभी अति. पुलिस अधीक्षकगण, सभी नगर पुलिस अधीक्षकगण एवं सभी अनुविभागीय पुलिस अधिकारीगणों के मार्गदर्शन में इन्दौर जिले के सभी थाना क्षेत्रो में समस्त थाना प्रभारियों एवं उनकी टीम द्वारा  कॉम्बिग गश्त की गई।
    इस दौरान इन्दौर पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में लम्बे समय से फरार अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए, पूर्वी क्षेत्र द्वारा 71 गैर जमानती वारंटियों एवं 73 गिरफ्‌तारी वारंटियों तथा पश्चिम क्षेत्र द्वारा 42 गैर जमानती वारंटियों एवं 28 गिरफ्‌तारीवारंटियों के सहित कुल 214 अपराधियों को गिरफ्‌तार किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्‌तार अपराधियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 147 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 23 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 87 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत :-


                                                02 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                           35 गैर जमानती वारन्टी, 33 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अगस्त 2015 को 35 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एव असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील करवाकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
                                               जुऑ खेलते मिलें, 08 आरोपी गिरफ्‌तारइन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2015 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बड़ा मदरसा गेट बड़ला खजराना इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, जिया खान पिता अताउल्ला खान, रिजवान पिता मो. इशाक, रियाज पिता बाबू खान, शाहरूख पिता बाबू पटेल, अब्दुल रउफ पिता अब्दुल कय्‌यूम, इस्तयाक पिता मुश्ताक अहमद, इमरान खान पिता जाकीर खान तथा अब्दुल जहीर पिता अब्दुल जलील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  4570 रूपये नगदीे, तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 23 अगस्त2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 60 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-


                                                       07 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                  13 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अगस्त 2015 को 13 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 97 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वाराअपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                   जुऑ खेलतें मिलें, 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2015- पुलिस थाना महूंं द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2015 को 21.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, अन्ना कालोनी तेलीखेड़ा महूं से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते मिले लक्की पिता रमेश स्वामी, अशोक पिता सोहनलाल बिरवान, तथा सतीद्गा पिता छोटेेेेेेेलाल दुबे सभी निवासी अन्ना कालोनी महूं को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1250 रूपये नगदीे, तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2015 को 13.45 बजे, चोईथराम सब्जी मण्डी के अन्दर बैंक के सामने इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, प्रकाद्गा पिता फूलसिंह, विजय पिता किद्गान,  दिनेद्गा पिता रामस्वरूप तथा कमलेश पिता भदयी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदीे तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रहीहै।


                                                         अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2015-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2015 को, 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोईथराम चौराहा एबी रोड़ इन्दौर से रिक्द्गाा क्रं. एमपी/09/टीए/4463 से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें, प्रोफेसर कालोनी भंवरकुआं झुग्गी झोपड़ी इन्दौर के रहने वाले राजू पिता नेपालसिंह चौधरी तथा पप्पू उर्फ पप्पी पिता राजू भालसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 14 हजार 400 रूपये कीमत की 288 क्वाटर अवैध शराब मय वाहन के जप्त की गयी।
        पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2015 को, 13.10 बजे, 25/1 जोशी कालोनी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले लक्की उर्फ लाखन पिता राजेश खटीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2015 को, 21.05 बजे, गधा टेकरी, जवाहर टेकरी धार रोड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं के रहने वाले बाबू उर्फ बाबूलाल पिता गंगाराम मुछाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयेकीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2015 को, 18.15 बजे, ग्राम रिंगनोदिया चौराहा सांवेर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं के रहने वाले ओमप्रकाद्गा पिता हजारीलाल कुमावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                       अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2015-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2015 को, 13.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, सुभाष मार्ग स्मृति टॉकीज के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, ग्राम खुर्द नागदा जिला उज्जैन हाल ग्राम वरसी थाना ताल जिला रतलाम निवासी नन्दू उर्फ नंदराम पिता बद्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।