Monday, June 12, 2017

इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 12 जून 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 12.06.17 को 11.30 से 12.00 बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा पंडित श्री विजयशंकर मेहता के साथ संवाद किया गया। श्री मेहता नई दृष्टि और अद्‌भुत वाक्‌शैली के साथ अध्यात्म पर व्याखयान के रूप में देश और दुनिया में जाने जाते हैं। इनके द्वारा वर्ष 2004 से अब तक 75 विषयों पर लगभग 3700 से अधिक व्याखयान देश विदेश में दिये जा चुके हैं तथा इनके द्वारा जीवन प्रबंधन से जुड़ी हुई 31 पुस्तको का लेखन किया गया हैं, साथ ही इनके द्वारा ''वर्दीवाले'' पुस्तक का लेखन किया गया, जिस पर से अनेक नाटक, रंगमंच कार्यक्रम हुए हैं।

       पं. श्री विजयशंकर मेहता के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं :-
01.          समाज की कोई ऐसी गतिविधि नहीं होगी, जिसमें पुलिस की जरूरत न पड़े, चूंकि पुलिस लोगो को कायदे-कानून सिखाती हैं, उनके अनुसार चलने को प्रेरित करती हैं, तो जिस भी व्यक्ति को सही काम के लिए प्रेरित किया जाए या गलत काम के लिए रोका जाएगा, वह पुलिस का आलोचक बन जाता हैं। आलोचना सहने के बाद भी उस पर समाज को सही ढंग से चलाने की जिम्मेदारी होती हैं, इसलिए पुलिस तनाव में भी रहेगी। यह समझना बड़ा आसान हैं कि स्ट्रेसलेस होकर काम करें, लेकिन तनाव को दूर किया कैसे जाएघ्  तनाव दूर करने का एकमात्र उपाय हैं ''योग का जीवन''
02.          योग की कई विधियां होती हैं, पर एक बात पुलिस के लोगों को अच्छे से समझना चाहिए कि मनुष्य का शरीर तीन बातों से बना हैं- शरीर, मन और आत्मा। आप जितना इन तीनों के प्रति अवेयर होंगे उतना योग को समझ सकेंगे और योग को समझेंगे तथा योगी जीवनशैली अपनाएंगे तो शांत भी रहेंगे ।
03.    प्रत्येक पुलिस थाने एवं कार्यालयों में तुलसी का पौधा होना चाहिए, क्योंकि तुलसी का पौधा सर्वाधिक ऑक्सीजन उत्सर्जित करने वाला होता हैं तथा सकारात्मक उर्जा का सबसे बड़ा स्त्रोत माना गया हैं।


इस कार्यक्रम में आयें अतिथी पं. श्री विजयशंकर मेहता के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा पं. मेहता जी का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान सुझावों एवं अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।


फिनिक्स टाउनशिप कालोनी का डायरेक्टर अमरीश निकला करोडपति


इन्दौर-दिनांक 12 जून 2017- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्राँच इंदौर द्वारा फिनिक्श टाउनशिप मे की गई धोखाधडी के संबंध मे पंजीबद्ध अपराध मे, फरार आरोपी व कपंनी के डायरेक्टर अमरीश पिता पांचु प्रसाद चौरसिया जाति बराई उम्र 33 साल निवासी ग्राम लोमा जिला वैशाली थाना तिसीयोता बिहार हाल मुकाम गैस गोडाऊन के पीछे प्रेम नगर थाना चिमनगंज उज्जैन को  को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से क्राईम ब्रांच द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि सन्‌ 1997 मे काम करने दिल्ली गया । वहां सन्‌ 2002 तक पाऊच पैकिंग का काम किया। आरोपी को उसकी फिल्मेटीक कम्पनी द्वारा ए-62 छोटी उघोग पूरी आगर रोड उज्जैन मे मयुरी हिना मेहंदी की मशीन को चलाने हेतु भेजा गया था। जो आरोपी मयुरी हीना कम्पनी मे रहता था, जिससे आरोपी माह का 25000/- रूपये कमालेता था। मयूरी हिना कम्पनी का डायरेक्टर रितेश आजमेरा था उसके बाद यह कम्पनी सन्‌ 2011 मे उज्जैन से लसुडिया परमार देवास रोड इंदौर मे आ गई थी। रितेश अजमेरा ने इंदौर मे मयूरी हिना कंपनी का नाम परिवर्तित कर मयूरी हर्बल के नाम से कंपनी बना ली ओर इस कंपनी का डारेक्टर अमरीश चौरसिया को बनाया गया था। उसके बाद रितेश अजमेरा ने वर्ष 2012 मे आरोपी अमरीश चौरसिया को फोनिक्स कंपनी का भी डायरेक्टर बना दिया था। जो वर्ष 2013 तक फोनिक्स कम्पनी मे डायरेक्टर रहा है।

आरोपी अमरीश से क्राईम ब्राँच ने फोनिक्स कम्पनी से संबंधित दस्तावेज एवं लाखो रूपये के मूल चैक जो कि प्लाट धारको से लिये गये थे जो जब्त किये गये है। जो चेक क्लीरेंस होने के पश्चात बैंक मे होना चाहिये, वह चैंक आरोपी से जप्त हुये है, इस संबंध मे अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी अमरीश चौरसिया के घर उज्जैन से एसबीआई बैंक पटियाला का बैंक खाता स्टेटमेंट पुलिस ने जप्त किया है जिसके अनुसार आरोपी के बैंक खाते मे करोडो रुपये का ट्रांजेक्शन होना पाया गया है क्राईंम ब्राँच इस बात की भी जाँच कर रही है कि बैंक खाते के अनुसारआरोपी अमरीश से किन किन व्यक्तियो द्वारा लेन देन किया गया है। आज आरोपी अमरीश की रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपी को कोर्ट मे पेश किया गया, जहां से मान. न्यायालय द्वारा आरोपी को दिनांक 27.06.17 तक न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है। अब क्राँईम ब्राँच प्रकरण के अन्य फरार आरोपी निलेश अजमेरा व रजत वोहरा की तलाश मे जुट गयी है।


अवैध रूप से शराब बिकवाने वाला, फरार शराब ठेकेदार क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 12 जून2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, शहर में अवैध शराब तथा नशीले पदार्थ के कारोबार आदि अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा एवं थाना प्रभारी थाना अपराध शाखा की टीमों को अवैध शराब की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, थाना गौतमपुरा के आबकारी एक्ट में फरार आरोपी अशोक राय पिता नाथूराम राय निवासी शिव मन्दिर रोड गौतमपुरा, इंदौर शहर में ही घूम रहा है। उक्त सूचना पर थाना क्राईम ब्रांच और गौतमपुरा की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी अशोक राय को पकडा गया। 

उक्त आरोपी से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि आरोपी अशोक राय गौतमपुरा के चंबल ग्रुप तथा रंगवासा ग्रुप में भी शराब ठेके में पार्टनर है। आरोपी मूल रूप से छतरपुर का रहने वाला है, जो पिछले 8-10 वर्षो से इंदौर में रह रहा है। इसने पिछले 2 वर्षौ से शराब के ठेके लेना प्रारंभ किया है। इससे पूर्व महाकाली शराब कंपनी में शराब के ठेके पर नौकरी करता था, जिसने करीब 3 वर्षो तक गुप में नौकरी करी। इससे पूर्व आरोपी खाली बारदान का काम करता था। दिनांक 22.05.17 को आरोपी अशोक धन्नालाल निवासी बारदाखेडी तथा अपने साथी राकेश सालंकी एवं संजय उर्फ संजू के माध्यम से आरोपी अशोक राय द्वारा अपने ठेके की शराब में से अवैध रूप से 7 पेटियां करीब 60 लीटर शराब का परिवहन कर बेचने हेतु दी गई थी। पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा मौके से मोटर सायकल पर शराब का परिवहन करते हुए आरोपी अशोक बलाई पकडा गया था तथा शेष आरोपी संजू एवं राकेश को गिर. कर लिया गया था। जिस पर थाना गौतमपुरा में अप.क्र. 88/17 धारा 34(2), 46 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्व किया गया था। उक्त प्रकरण में आरोपी अशोक राय घटना दिनांक से ही फरार था। आरोपी के बारे में क्षेत्र से जानकारी प्राप्त हुई थी,कि वह अपने अन्य साथियों के माध्यम से ठेके की आड में अपने कर्मचारियों से अवैध रूप सेगौतमपुरा के आसपास के क्षेत्रों में शराब बिकवाया करता था। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना गौतमपुरा के सुपुर्द किया गया।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 34 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


               
इन्दौर 12 जून 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 17 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
09 आदतन व 02 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 02 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी तथा 41 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 12 जून 2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 मई 2017 को 03 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी तथा 41 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित एक आरोपिया गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जून 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 जून 2017 को 17.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम अलवासा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम अलवासा इंदौर निवासी ममताबाई पति जितेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 12 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाहीकरते हुए कुल 17 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 22 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 12 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 मई 2017 को 01 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 22 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।