Friday, June 28, 2019

शातिर बदमाश दोपहिया वाहन चोरी करने वाला 01 आरोपी व एक बाल अपचारी पुलिस थाना राजेन्द्रनगर इंदौर की गिरफ्त में।* ● *शहर के राजेन्द्रनगर क्षेत्र रीजनल पार्क एव अन्य स्थान से लगातार चोरी करने वाले शातिर चोर से थाना राजेनद्रनगर मे चोरी की गई 03 मोटरसाईकल व एक मेस्ट्रो स्कुटी बरामद।* ● आरोपी दोस्तो पर रौब जमाने एव रोज एक नई गाडी चलाने के शौक को पूरा करने के लिए चुराते थे गाडियाँ।*


 
       इन्दौर- 28/06/2019- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र व्दारा शहर में वाहन चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने तथा चोरी गये वाहनों की पतारसी कर, वाहन चोरों को पकड़कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री सूरज वर्मा व अतिरिकत पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा अखिलेश सिंह रेनवाल के मार्गदर्शन में थाना राजेन्द्रनगर इंदौर के थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर इंदौर को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे।
         
       इसी अनुक्रम थाना राजेन्द्रनगर व थाना अन्नपुर्णा इंदौर की एक संयुक्त टीम बनाकर सउनि ऋषिराज चतुर्वेदी, सउनि अमरदास नागवे प्र. आर 1553 रामनिवास उइके, प्र.आर. 1972 नरेश गावडे, आर 3949 रविकांत, एव आर 3763 कृष्णचंद शर्मा व थाना अन्नपुर्णा के प्र आर 1039 मंगलेशवर सिंह, आर 1603 उदयभान, आर 2480 सुनील सोनी, आर 3039 सुदर्शन  को रवाना किया गया । टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना राजेन्द्रनगर क्षेत्र मे रीजनल पार्क में गाडी चोरी करने की फिराक में दो व्यक्ति चोरी के दोपहिया वाहन से घूम रहा हैं प्राप्त सूचना पर थाना राजेन्द्रनगर इंदौर  की टीम ने कार्यवाही करते हुऐ  संदेही मितेश पिता राजु चौहान निवासी लालबहादुर शास्त्री नगर इंदौर व एक बाल अपचारी को घेराबन्दी कर पकड़ा गया। जिसके पास स्थित गाड़ी के सम्बंध में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर मितेश पिता राजु चौहान ने बताया कि उपरोक्त वाहन उसने थाना राजेन्द्रनगर क्षेत्र के रीजनल पार्क पार्किंग से ही चुराया है जिसके दस्तावेज भी उसके पास नहीं थे। उपरोक्त वाहन के सम्बंध में तस्दीक करने पर वह थाना राजेन्द्रनगर के अपराध क्रमांक 441/19 धारा 379 भादवि के तहत चोरी होना ज्ञात हुआ जिसको पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
       आरोपी मितेश पिता राजु चौहान निवासी लालबहादुर शास्त्री नगर इंदौर ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह पेंटिंग का काम करता है तथा कक्षा 8 तक पढा लिखा है। आरोपी पढाई छोङने के बाद दीवारो पर पेंटिंग का काम करता रहा। आरोपी पूर्व में भी थाना राजेन्द्रनगर थाना जूनी इंदौर में चोरी व अवैध शराब के अपराध में बंद  हो चुका है ।
आरोपी व बाल अपचारी से पुछताछ करते थाना राजेन्द्रनगर रीजनल पार्क की पार्किंग से 03 मोटरसाईकल व एक मेस्ट्रो स्कुटी चुराना बताया इंजन नं. व चेचिस नं. से मिलान करते थाना राजेन्द्रनगर के अपराध क्रं. 441/19 धारा 379 भादवि मश्रुका होंडा शाईन , अप क्रं. 449/19 धारा 379 भादवि मश्रुका हीरो होंडा स्पलेंडर , अप क्रं. 367/19 धारा 379 भादवि मश्रुका हीरो होंडा स्पलेंडर व अप.क्रं. 335/19 धारा 379 भादवि मश्रुका मेस्ट्रो स्कुटी बरामद की गई ।
      आरोपियों से इस काम में लिप्त अन्य आरोपियों एवं अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है ।
  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर इंदौर के मार्गदर्शन में थाना  राजेन्द्रनगर व अन्नपुर्णा की संयुक्त टीम सउनि ऋषिराज चतुर्वेदी, सउनि अमरदास नागवे प्र. आर 1553 रामनिवास उइके, प्र.आर. 1972 नरेश गावडे, आर 3949 रविकांत, एव आर 3763 कृष्णचंद शर्मा थाना अन्नपुर्णा के प्र आर 1039 मंगलेशवर सिंह, आर 1603 उदयभान, आर 2480 सुनील सोनी, आर 3039 सुदर्शन टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।





· 58 वीं पश्चिमी ज़ोन जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत आज प्रतिभागियों ने एथलेटिक्स स्पर्धाओं में दिखाया अपना जौहर। · डीएसपी (मुखयालय) के गोल से इन्दौर ने जीता फुटबाल का खिताब। · कबड्‌डी में भी इन्दौर के खिलाड़ियों ने फहराया अपना परचम।



इन्दौर-दिनांक 28 जून 2019- 58 वीं पश्चिमी ज़ोन जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2018 का आयोजन इन्दौर पुलिस के तत्वाधान में किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 28.06.19 को फुटबाल का फायनल मुकाबला, कबड्‌डी एवं विभिन्न एथलेटिक्स स्पर्धाएं आयोजित की गयी। उक्त प्रतियोगिता में निम्नलिखित पुलिस इकाईयों के खिलाड़ियों ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया, जिसके परिणाम निम्नानुसार रहे-

फुटबाल :-
फुटबाल के फायनल एकतरफा मुकाबले में इंदौर ने उज्जैन को 3-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। इस मैच में डीएसपी (मुखयालय) इन्दौर श्री अजय बाजपेयी, अनामत अली एवं गौरव डांडे ने गोल कर, इस स्पर्धा में इन्दौर का वर्चस्व कायम रखा।

कबड्‌डी :-
कबड्‌डी के फायनल मैच में भी इन्दौर के खिलाड़ियों ने अपना हरफनमौला प्रदर्शन जारी रखते हुए, नीमच को 25-10 से पराजित कर खिताबी जीत दर्ज की। इन्दौर कबड्‌डी टीम के कप्तान विरेन्द्र चौधरी व माखन चौधरी नेउम्दा खेल का जौहर दिखाते हुए, नीमच कों चारों खाने चित कर दिया।





· अवैध हथियारों के जखीरे के साथ अंर्तराज्यीय तस्कर सहित कुल 03 आरोपी क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त में। · आरोपीगणों से 15 अवैध हथियार एवं 03 जिंदा कारतूस बरामद, जिनमें पिस्टल, कट्‌टे व रिवाल्वर हैं शामिल। · उ0प्र0 का रहने वाला तस्कर थोक में कारतूस लेकर आता था इंदौर, सिकलीगरों से कारतूस के बदले लेता था अवैध हथियार। · राजस्थान तथा उत्तरप्रदेश के बडे़ बड़े बाहुबलियों के गुर्गों को अवैध हथियार सप्लाय करता था तस्कर। · खरगौन का सिकलीगर अवैध हथियार बनाकर, बेचने के लिये करता था तस्करों के सुपुर्द।




इंदौर - दिनांक 28 जून 2019- शहर में अवैध हथियारो की खरीद/फरोखत, परिवहन व उनके विनिर्माण को रोकने के लिये तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अवधेद्गा गोस्वामी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

             इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि सरदार के जैसे हुलिये का एक व्यक्ति, सोयाबीन अनुसंधान केन्द्र के पास भवंरकुआ क्षेत्र में अवैध पिस्टल व कट्टे बेचने के लिये घूम रहा है इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति थाना आजादनगर क्षेत्र में भी अवैध हथियार की सप्लाय देने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना विश्वसनीय होने से क्राईम ब्रांच की 01 टीम थाना भंवरकुआं रवाना हुई तथा क्राईम ब्रांच की दूसरी पार्टी थाना आजादनगर क्षेत्र में कार्यवाही हेतु रवाना हुई। इसी तारतम्य में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना भवंरकुआ पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुताबिक सूचना के सोयाबीन अनुसंधान केन्द्र के पास पेट्रोलिंग की तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर, भागने का प्रयास करने लगा जिसका हुलिया प्राप्त सूचना के मुताबिक ही दिख रहा था। पुलिस टीम ने तत्काल भाग रहे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा जिसने अपना नाम (1) नानक पिता गुरुदेव सिंह उम्र 26 साल निवासी ग्राम सिगनुर थाना गोगांवा जिला खरगोन का होना बताया। आरोपी की संदेह के आधार पर मौके पर तलाशी ली गई तो उसकी कमर केओर एक पिस्टल मय मैगजीन में लगे हुये जिंदा कारतूस सहित बरामद हुई तथा दूसरी ओर कमर में से दो पिस्टल बरामद हुई, बाद नानक सिंह के पास उसके थैले की तलाद्गाी लेने पर चार देशी कट्टे बरामद हुये।
             आरोपी से मौके से तीन देशी पिस्टल व चार देशी कट्टे सहित कुल 07 अवैध हथियार व एक जिंदा कारतूस बरामद हुये जिस पर से आरोपी का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट से दंडनीय होने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना भवंरकुआ पर अपराध क्रमांक - 479/19 कायम किया गया।
 
इसी प्रकार क्राईम ब्रांच टीम की दूसरी पार्टी ने थाना आजादनगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये  नेमावर रोड से (2) अभय चौहान उर्फ अजय कुमार पिता ओमकार सिंह उम्र 36 साल नि. ग्राम बझेरा जिला मैनपुरी उत्तरप्रेदश को धरदबोचा जिसकी तलाद्गाी लेने पर उसके कब्जे से चार पिस्टल मय मैगजीन, तीन देशी कट्टे व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बाद आरोपी अभय चौहान के विरूद्ध थाना आजादनगर मे अपराध क्रमाँक 300/19 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया।
          उपरोक्त आरोपीगणों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उन्होंनें चंदननगरनिवासी सलमान पिता गनी शाह नामक व्यक्ति को भी एक अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस बेचा है। बाद क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना चंदननगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही कर आरोपी (3) सलमान पिता गनी शाह उम्र 25 साल नि. बब्बू नेता की गली चंदननगर इंदौर को गिरफ्त में लिया। जिसके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय मैगजीन में लगे जिंदा कारतूस सहित बरामद हुई। आरोपी सलमान के विरूद्ध थाना चदंननगर में अपराध क्रमांक 658/19 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया है॥
         आरोपी नानक पिता गुरुदेव ने पूछताछ में बताया कि वह कक्षा 5 वीं तक पढ़ा है तथा मूलतः खरगौन का रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि उसके पिता गुरुदेव सिंह भी पूर्व में हथियार बनाने का काम करते थे जोकि थाना बडवाह, गोगांवा व मेनगाँव पुलिस की कार्यवाहियों में पूर्व में हथियार बनाने के जुर्म में पकड़े जाकर जेल में निरूद्ध किया जा चुके हैं। आरोपी नानक ने बताया कि उसने अपने पिता गुरूदेव सिंह से हथियार बनाना सीखा था तथा लम्बे समय से अवैध रूप से हथियार बनाकर कई राज्यों के तस्करों को सप्लाय करता था। आरोपी ने बताया कि उत्तरप्रदेश व राजस्थान के कई तस्कर उससे हथियारखरीदने आते रहते हैं जोकि उससे थोक में हथियार ले जाकर अन्य राज्यों में मोटे दामों में खेरीज में बेच देते हैं। आरोपी नानक स्वयं भी पूर्व में थाना बड़वाह पुलिस की कार्यवाही में अवैध हथियार बेचने के जुर्म में पकड़ा जा चुका है।
         आरोपी अभय चौहान उर्फ अजय ने बताया कि वह कक्षा 10वीं तक पढ़ा है तथा जिला मैनपुरी उत्तरप्रेदश का रहने वाला है। आरोपी अभय, विभिन्न राज्यों में अवैध हथियार सप्लाय करने का काम लम्बे समय से कर रहा है। आरोपी ने यह भी बताया कि वह उत्तरप्रदेश व राजस्थान में कई बडे़ बडे बाहुबलियों को दर्जनों हथियार सप्लाय कर चुका है। आरोपी अभय चौहान पूर्व मंें वर्ष 2018 में राजस्थान के बगरु थाने में चार पिस्टल सहित पकड़ा जा चुका है। जेल से छूटने के बाद फिर से हथियार डिलीवरी करने का काम करने लगा था। आरोपी ने खुलासा किया कि उत्तरप्रदेश में हथियारों के कारतूस काफी सस्ते दामों में मिल जाते हैं इसलिये वह उ0प्र0 से सैकड़ों कारतूस लाकर, सिकलीगर नानक सिंह को देता था तथा उसके बदले मे अवैध हथियार लेकर जाता था। आरोपी सिकलीगर नानक उपरोक्त कारतूसों को अवैध हथियारों के साथ मंहगेंदामों में बेचता था। आरोपी अभय चौहान के आपराधिक रिकार्ड को भी उ0प्र0 पुलिस से समन्वय स्थापित कर ज्ञात किया जा रहा हैं।
         आरोपी सलमान चंदननगर का रहने वाला है तथा फ्रूट का ठेला लगाता है। आरोपी सलमान के उपर लड़ाई झगड़े, चाकूबाजी, हत्या का प्रयास, डकैती की योजना, आर्म्स एक्ट जैसे दर्जन भर से अधिक अपराध पंजीबध्द है।
         उपरोक्त तीनों आरोपीगणों से कुल 15 अवैध हथियार व 03 जिंदा कारतूस बरामद हुये गये हैं। आरोपीगणों ने अन्य किन किन लोगों को अवैध हथियार बेचे हैं इस संबंध में विस्तृत पूछताछ कर बडे़ गिरोह के पकड़ में आने की संभावना है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 67 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 28 जून 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 27 जून 2019 के सुबह से आज दिनांक 28 जून 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 67 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 जून 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती (स्थायी), 38 गिरफ्तारी एवं 146 जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जून 2019 को 05 गैर जमानती (स्थायी), 38 गिरफ्तारी एवं 146 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना     एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 जून 2019 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमपी कैफे रोड़ नं. 9 के सामने से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 38/9 नेहरू नगर इंदौर निवासी चंदू उर्फ चंद्रशेखर पिता प्रभुदयाल स्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 27 जून 2019 को 22.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नीलकंठ कालोनी बगीचे के पास से अवैध शराब लेजाते/बेचते हुए मिलें, संगम नगर के पास हाउस नं. 199 डी स्कीम नं. 51 इंदौर निवासी ईशान पिता सुभाष गिरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 27 जून 2019 को 12.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दौलतगंज पानी की टंकी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, रमेश पिता किशन प्रजापति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जून 2019 को 13.30 बजें,  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाबरिया भेरू इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 19 लाबरिया भेरू माली मोहल्ला इंदौर निवासी भारत सौदागर तथा लाबरिया भेरू इंदौर निवासी भारत पिता किशन कंजर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 27 जून 2019 को23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कमला नेहरू कालोनी बगीचे के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, अर्जुन पिता अन्नू पिता श्रवण पांचाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।