इन्दौर दिनांक १८ अगस्त २०११ - पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०११ को २०.३० बजे लाल भट्टी नदी पार खरगोन निवासी कल्लू उर्फ नरेन्द्र पिता दयाराम (२८) के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बंगाली चौराहा स्टैट बैंक के सामने इंदौर से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त आरोपी को पकडा गया तथा इसके कब्जे से १० किलो ९०० ग्राम गांजा कीमती ५० हजार रूपये का बरामद किया गया। पुलिस खजराना द्वारा उपरोक्त आरोपी कल्लू उर्फ नरेन्द्र पिता दयाराम (२८) निवासी लाल भट्टी नदी पार खरगोन हाल मूसाखेड़ी राजा का मकान इंदौर को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।