इन्दौर - दिनांक ०६ दिसम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिंह के निर्देषन में थाना प्रभारी लसूडिया विजयषंकर द्विवेदी के मार्गदर्षन में पुलिस थाना लसूडिया के सहायक उपनिरीक्षक बी.आर. प्रजापत, प्रआर. कैलाष मिश्रा, आर. आषाराम, विजयसिंह तथा गोरखनाथ की टीम द्वारा आज दिनांक ०६ दिसम्बर को देवास नाका इन्दौर से वाहन चैकिंग के दौरान १. राहुल पिता सचिदानन्द साही (२४) निवासी इंदिरानगर गायत्री मंदिर के पीछे ठाणा मुबंई हाल मुकाम भुवन्स स्कूल के सामने निपानिया पेराडाईज कॉलोनी रूम नं. २१ इंदौर, २. राहुल पिता अजीत मिश्रा (२०) निवासी राठी ग्राम थाना जाले जिला दरभंगा बिहार हाल मुकाम भुवन्स स्कूल के सामने निपानिया पेराडाईज कॉलोनी रूम नं. २१ इंदौर ३. विष्णु पिता श्रीराम चौहान (२७) निवासी ग्राम राममंदिर रोड इटावा उत्तरप्रदेष हाल मुकाम कैलाष कबाडी की दुकान के पास देवास, ४. तेजकरण पिता शंकरलाल मालवीय (२५) निवासी ५२ राहुल गांधीनगर इंदौर को पकडा गया। पुलिस लसूडिया द्वारा इनके कब्जे से बिना नंबर का एक ट्रक, एक आयषर, एक महिन्द्रा पिकअप तथा एक स्कार्पियो वाहन बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी राहुल पिता सचिदानन्द साही अपने साथियो के साथ चार पहिया वाहनो की चोरी कर अपने साथियो से मिलकर इनके नकली दस्तावेज तैयार कर मध्यप्रदेष, उत्तरप्रदेष आदि स्थानो से चुराये गये वाहन महाराष्ट्र, बिहार आदि प्रांतो में कम दामो पर तथा महाराष्ट्र, बिहार से चुराये गये वाहनो को मध्यप्रदेष व उत्तरप्रदेष में कम दामो पर बेच दिया करते है।
उपरोक्त गैंग चार ग्रुप में काम करती है, एक ग्रुप वाहन की चाबिया तैयार करता है, दूसरा ग्रुप वाहन की चोरी करता है उसके बाद तीसरा ग्रुप चुराये गये वाहन को अपने साथियो के साथ ठिकाने लगाता था तथा चौथा ग्रुप चुराये गये वाहनो के दस्तावेज तैयार कर बिकवा देता है । इस ग्रुप का मास्टरमांईड सॉफ्टवेयर इंजिनियर है जो इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को भी खत्म कर उसकी चाबियॉ बनाकर गाडिया उठवा देता है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि यह गैंग गाडियो की डिलेवरी देने वाली है पुलिस द्वारा इनकी शेष गैंग के सदस्यो के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
पुलिस लसूडिया द्वारा जप्त वाहनो के इंजिन नंबर तथा चेसिस नंबर के आधार पर गाडियो के मालिको का पता लगाया जा रहा है तथा इनके शेष साथियो की सरगर्मी से तलाष की जा रही है।