Tuesday, March 19, 2013

कुखयात नकबजन चोरी के वाहन सहित गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 19 मार्च 2013-पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर रूडोल्फ अल्वारेस व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को इंदौर शहर में बड रही वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक सीताराम यादव के मार्गदर्शन में उनि कैलाश पाटीदार की टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबीर से सूचना मिली की पुराना नकबजन दिलीप पिता सुखराम बलाई निवासी मालवीय नगर का चोरी की मोटर सायकल पर चोरी करने की नियत से घूम रहा है। मुखबीर की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये टीम ने दिलीप बलाई को वाहन सहित पकडा जिसने पूछताछ में मोटर सायकल हीरो होण्डा पेशन प्लस एमपी 09 एमडी 0411 थाना क्षेत्र विजयनगर के सी 21 माल से चुराना बताया। जो थाना विजयनगर पर अप 251/13 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध है। आरोपी को मय मोटर सायकल के अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना विजयनगर के सुपुर्द किया गया जहां आरोपी से अन्य मामलों में पूछताछ जारी है। आरोपी थाना विजयनगर पर गिरफ्तारी वांरट में फरार था।
               उक्तआरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि बिजेन्द्र जाट, प्रआर रामअवतार दीक्षित, आर श्याम पटेल, रमेश योगेश्वर मनोज रामप्रकाश बाजपेयी का सराहनीय योगदान रहा।

श्री रूडोल्फ अल्वारेस भापुसे द्वारा पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर का कार्यभार ग्रहण किया





इन्दौर -दिनांक 19 मार्च 2013- आज दिनांक 19 मार्च 2013 मंगलवार को 10.00 बजे श्री रूडोल्फ अल्वारेस भापुसे द्वारा पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर का कार्यभार पुलिस अधीक्षक कार्यालय इंदौर में ग्रहण किया है। 

एनडीपीएस एक्ट में आरोपियों को 02 वर्ष का कठोर कारावास एवं 04 हजार रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 19 मार्च 2013- माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विशेष प्रकरण कं्र. 29/09 आरोपी कय्‌यूम पिता असगर तथा जितेन्द्र पिता हुकुमसिंह चौधरी के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. कय्‌यूम पिता असगर मुसलमान (35) निवासी ग्राम खेड़ी सिहोद, थाना मानपुर, जिला इंदौर को धारा 8/20 (बी) (ii) (बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपी को 02 वर्ष के कठोर कारावास एवं 04 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 02 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेद्गा दिये गयें। 
2. जितेन्द्र पिता हुकुमसिंह चौधरी (30) निवासी ग्राम खेड़ी सिहोद, थानामानपुर, जिला इंदौर को धारा 29 सहपठित धारा 8 सहपठित धारा 20 (बी) (ii) (बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपी को 02 वर्ष के कठोर कारावास एवं 04 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 02 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेद्गा दिये गयें। 
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि निरीक्षक जी.आर. गोलिया, थाना सांवेर जिला इंदौर में तत्कालिन थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ थे। दिनांक 15 सितम्बर 2009 को 11.45 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति टी.व्ही.एस. मोटरसायकल नं. एमपी-09/जेएम/8721 से अवैध रूप से गांजा लेकर आ रहे हैं। थाना प्रभारी द्वारा मय फोर्स के राजोद फाटे पर नाकाबंदी कर मुखबिर द्वारा बताये हुलिया के अनुसार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया, जिनका नाम पता पूछते अपना नाम कय्‌यूम पिता असगर तथा जितेन्द्र पिता हुकुमसिंह गारी बताया, जितेन्द्र मोटरसायकल चला रहा था तथा कय्‌यूम पीछे बैठा था, कय्‌यूम के दोनो पैरों पर एक सफेद रंग की मटमेले प्लास्टिक की बोरी थी, उसकी तलाशी लेने पर कुल 02 किलो 330 ग्राम गांजा होना पाया गया। उक्त गांजे को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

16 आदतन व 21 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 19 मार्च 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

34 स्थायी, 65 गिरफ्तारी व 425 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 19 मार्च 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 मार्च 2013 को 34 स्थायी, 65 गिरफ्तारी व 425 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणोमें जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/ सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले 19 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 19 मार्च 2013- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवामील कम्युनिटी हाल वायएन रोड से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें मोह0 साजिद अली, मोह0 इरफान, मोह0 साकिर , निहालउद्वीन, असरद अली, मोहसीन, मोह0 खान, अ0 खालिक, सलमान , शेख मोहम्मद, मोह. सादिक, सादिक अंसारी, संजय , शरद, विशाल तथा आबिद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 हजार 60 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2013 को 13.35 बजे  बनेडिया नाका देपालपुर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिलें धाकड शेरी देपालपुर निवासी मनोहर पिता केद्गार सिंह (40) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
        पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2013 को 13.35 बजे ग्राम धामनाय द्गिाव मंदिर के पीछे से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिलेंधमनाय निवासी रतनलाल पिता हीरालाल (45) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2070 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2013 को बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिलें मुरादपुरा निवासी धमेन्द्र पिता भागीरथ (27) तथा 235 वृंदावन कॉलोनी निवासी सचिन पिता सुरेद्गा (35) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1170 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण किये गये। 
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध द्गाराब ले जाते 05 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 19 मार्च 2013- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2013 को 10.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीचर कॉलोनी महूं से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले विजय पिता अर्जुन (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7 हजार रूपये कीमत की 6 पेटी देद्गाी गुलाब शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2013 को 22.30 बजे घनद्गयामदास नगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले महक वाटिका के पासनिवासी मुकेद्गा पिता प्रहलाद (22) तथा दिग्विजय नगर हवावंगला के पास निवासी किद्गान उर्फ मुरली पिता अनन्दु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1310 हजार रूपये कीमत की 47 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2013 को 20.15 बजे राहुल नगर टेकरी बिचोली मर्दाना से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले नवीन पिता रमेद्गा ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 हजार रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2013 को 21.15 बजे भील कॉलोनी कम्युनिटी हाल के पास से अवैध शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली रानू बाई पति संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 हजार रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 19 मार्च 2013- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2013 को 21.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना केआधार पर मूसाखेडी रिंग रोड चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये वाटर पंप आजाद नगर निवास इमरान पिता सईद खान (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2013 को 20.30 बजे चमेली पार्क इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 66 शुक्लानगर निवासी अजय पिता अमरसिंह चौहान (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2013 को 00.30 बजे रूस्तम का बगीचा रविदास मंदिर के सामने से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 103 गोमा की फैल निवासी सोनू उर्फ अजय पिता भगवान कोरी (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
         पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2013 को 12.10 बजे बस स्टेण्ड महूं से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सांई श्रृद्वा कालोनी गुर्जर खेडा महूं निवासी अरविंद पिता किशोर (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरणपंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।