इन्दौर -दिनांक 19 मार्च 2013-पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर रूडोल्फ अल्वारेस व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को इंदौर शहर में बड रही वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक सीताराम यादव के मार्गदर्शन में उनि कैलाश पाटीदार की टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबीर से सूचना मिली की पुराना नकबजन दिलीप पिता सुखराम बलाई निवासी मालवीय नगर का चोरी की मोटर सायकल पर चोरी करने की नियत से घूम रहा है। मुखबीर की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये टीम ने दिलीप बलाई को वाहन सहित पकडा जिसने पूछताछ में मोटर सायकल हीरो होण्डा पेशन प्लस एमपी 09 एमडी 0411 थाना क्षेत्र विजयनगर के सी 21 माल से चुराना बताया। जो थाना विजयनगर पर अप 251/13 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध है। आरोपी को मय मोटर सायकल के अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना विजयनगर के सुपुर्द किया गया जहां आरोपी से अन्य मामलों में पूछताछ जारी है। आरोपी थाना विजयनगर पर गिरफ्तारी वांरट में फरार था।
उक्तआरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि बिजेन्द्र जाट, प्रआर रामअवतार दीक्षित, आर श्याम पटेल, रमेश योगेश्वर मनोज रामप्रकाश बाजपेयी का सराहनीय योगदान रहा।