इन्दौर-दिनांक
18 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 जनवरी 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 71 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 32
आरोपियों, इस प्रकार कुल 103 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
14
आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 18 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 17 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 09 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 18 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जनवरी 2018 को
04 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 82
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
18 जनवरी 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17
जनवरी 2018 कों 18.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चर्च
के पास शुलभ कांम्पलेक्स के सामनें इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,
291
कन्नु पटेल की चाल इन्दौर निवासी पकंज पिता पूरन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जें से सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17
जनवरी 2018 कों 23.00बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
सुखलिया राममंदिर के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम
सुखलिया इन्दौर निवासी दशरथ पिता कपाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से
1920 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 04
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 18 जनवरी 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17
जनवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फडनिश कालोनी एक्सिस बैंक के
पास और देव नगर चौराहा सीएच अस्पताल के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, 23 पांचू कुमार की चाल इन्दौर निवासी दीपेश पिता कैलाश प्रजापत और डां.
अम्बेडकर नगर इन्दौर निवासी गोलू उर्फ ज्ञानेंद्र पिता लाखसिंह ठाकूर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17
जनवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेक्टर इ सांवेर रोड रस्सी
ग्राउंड और बाणगंगा नाका सुलभ कांम्पलेक्स के पास इंदौर से अवैध शराबले जाते/बेचते
हुये मिलें, मार्डन तिराहा सांवेर रोड इन्दौर निवासी दशरथ
पिता छगनलाल और 28/2 बाणगंगा इन्दौर निवासी विनोद पिता परसराम
देसाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3600 स्पयें कीमत की
36 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
18 जनवरी 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17
जनवरी 2018 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कन्नू
पटेल की चाल नील केंटेस्वर वाली गली इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
291
कन्नु की चाल इन्दौर निवासी पकंज पिता
पुरण जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17
जनवरी 2018 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महक
वाटिका के पास एम आर 9 रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, साजन उर्फ काला मुन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसकेविरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
01
आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 18 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 17 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 10 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
17
गिरफ्तारी तथा 113 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 18 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जनवरी 2018 को
17 गिरफ्तारी तथा 113 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस
द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
18 जनवरी 2018-पुलिस थाना जुनीइन्दौर द्वारा कल
दिनांक 17 जनवरी 2018 कों 16.30 बजे, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर जवाहर नगर नाले के पास पेड के नीचे इन्दौर से ताश पत्तों
के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सोनू पिता
छगनलाल, कृष्णा पिता जयवंत देपालें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से
नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।