Tuesday, May 26, 2015

अवैध शराब सहित 04 आरोपी एवं 02 आदतन अपराधी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के  निर्देश  के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री आर.डी. कानवा एवं उनकी टीम ने दि. 26.05.2015 को गुण्डा अभियान में की गई कार्यवाही करते हुए 15 पेटी अवैध शराब सहित 06 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया है।
          पुलिस थाना छत्रीपुरा के पूर्व सुचीबद्ध गुण्डा राधेद्गयाम उर्फ झोंट नि0 23 जोद्गाी मोहल्ला इन्दौर (68 अपराध), 2. हम्मू उर्फ हमीद (5 अपराध) को अवैध रूप से सात पेटी देशी शराब कीमती 14000/- एवं 35,500/- नगदी बरामद कर आरोपीयान को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया तथा 3. सागर पिता कालू बसोड़ नि0 सेठी नगर (7 अपराध), 4. दाउराम उर्फ शेरू पिता हरिराम पिपरे उम्र 35 नि0 बियाबानी (7 अपराध) को अवैध रूप से आठ पेटी देशी शराब कीमती 16000/- बरामद कर, आरोपीयान को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया।
           इसी प्रकार गुण्डा विरोधी अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपीयान 1. थाने का सूचीबद्ध गुंण्डा मोहन पिता शंकरलाल लोधा (12 अपराध) थाने का सूचीबद्ध गुंण्डा देवा पिता इंदर कंजर नि0 बियाबानी (14अपराध) को अपराध की फिराक में घुमने पर प्रतिबंधित करने हेतु धारा 151 जा0फौ0 में गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायालय पेश किया जायेगा।







हत्या के प्रयास के अपराध के चारो आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर श्री छत्रपाल सिंह सोलंकी एवं उनकी टीम द्वारा कल दिनांक 25.05.15 को फरियादी हंसराज पिजा कैलाश छाबड़ा की चंद्र नगर विघा नर्सिंग होम के पास स्थित कपडे़ की की दुकान पर चार आरोपियान द्वारा कपड़े में डिस्काउंट की बात को लेकर चाकू से प्रहार कर, प्राणघातक चोटें पहुंचाने की घटनामें फरियादी की रिपोर्ट पर थाना विजय नगर पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस थाना विजय नगर की टीम द्वारा आज दिनांक 26.05.15 को चारो आरोपियों 1. राहु उर्फ बारिक पिता शरद पंवार निवासी 22/7 परदेशीपुरा, 2. शुभम पिता अजय राय निवासी परदेशीपुरा, 3. विशाल पिता रमेश यादव निवासी भागीरथपुरा, 4. पल्केश पिता हरीश चौहान निवासी 12/7 परदेशीपुरा को गिरफ्‌तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

लूट के अपराध का फरार आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में गुण्डा एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना प्रभारी कोतवाली श्री तारेश सोनी एवं उनकी टीम ने दि. 26.05.2015 को कुखयात अपराधी जुबेर उर्फ चीकू पिता नासिर मुसलमान (25) निवासी प्रकाश का बगीचा जनूी इन्दौर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। उक्त आरोपी जुबेर द्वारा वर्ष 2012 में सियागंज क्षेत्र में लूट की गईथी, जिसमें इसके न्यायालय में उपस्थित न होने पर श्री आर.के. गुप्ता अति. सत्र न्यायाधीश द्वारा फरार घोषित कर स्थायी वारंट जारी किया गया था तथा इसके द्वारा वर्ष 2013 में एकता चौक दौलतगंज में एक व्यापारी के साथ लूट की गई थी, जिस पर थाना सेंट्रल कोतवाली में अपराध कं्र 150/13 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। जिसमें आरोपी फरार था, आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी, जो आज दिनांक 26.05.15 को मुखबिर की सूचना पर हाथीपाला से फरार आरोपी जुबेर को घेराबंदी कर पकड़ा गया है।

मोटर साइकिल खडी करने की बात को लेकर हुये झगडे मारपीट में आरोपियान गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 25.05.15 को 02.45 बजे पटेल ब्रिज के नीचे जूते की दुकान के सामने, छोटी ग्वालटोली, दुकान के सामने मोटर साइकिल खडी करने के बात को लेकर हुये विवाद में दोनो पक्षों की ओर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में उपरांत आरोपियान 1. मोहित पिता नासिर अहमद निवासी मुराई मोहल्ला 2. शुभम पिता सुनील सिरेसिया निवासी निवासी मुराई मोहल्ला, 3. शुभम बग्गन पिता राजेश बग्गन निवासी निवासीमुराई मोहल्ला 4. संदीप चावरें पिता कैलाश चावरे निवासी मुराई मोहल्ला  5. मोहम्मद तोहफीक पिता अनवर हुसैन निवासी लुहार गेट चंदन नगर  तथा 6. मोहम्मद बसीम पिता अनवर हुसैन निवासी लुहार गेट चंदन नगर को गिरफ्‌तार कर विवेचना की जा रही है।
           इसी प्रकार थाना प्रभारी छोटीग्वालटोली श्री व्ही.पी. शर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा आरोपी राहुल पिता प्रकाश (19) निवासी गाडी अड्‌डा जूनी इंदौर को आदतन अपराधी होने से सरवटे बस स्टेण्ड के पास से गिरफ्‌तार कर धारा 151 जाफौ के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015-थाना प्रभारी पलासिया श्री शिवपाल सिंह कुशवाह एवं उनकी टीम के द्वारा आरोपी जितेन्द्र पिता गंगाराम धाकसे निवासी संविद नगर गली नं. 02 इंदौर को देशी प्लेन अवैध मदिरा से भरे 30 क्वाटर सहित गिरफ्‌तार किया गया है एवं आरोपी संजय उर्फ संजू पिता बाबूराव बाबुल मराठा निवासी 250 विनोवा नगर इंदौर को देशी प्लेन अवैध मदिरा से भरे 40 क्वाटर सहित गिरफ्‌तार किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।


जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015 - पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 के 21.05 बजे 17/7 के सिंधी कॉलोनी इंदौर निवासी गिरीश पिता भगवानदास नंदवानी के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
        पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी गिरीश पिता भगवानदास एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत मारपीट, हत्या का प्रयास, जुआ, अवैध वसूली, अवैध हथियार, अवैध शराब आदि अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे  जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए गिरीद्गा पिता भगवानदास निवासी सिंधी कॉलोनी को कल दिनांक 25 मई 2015 के 21.05 बजे, सिंधी कॉलोनी भूरा ज्यूस वाले की दुकान के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस जूनी इंदौर द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

03 आदतन एवं 09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आतदन व 09 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

56 स्थायी, 60 गिरफ्तारी तथा 183 जमानतिय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 मई 2015 को 56 स्थायी, 60 गिरफ्तारी तथा 183 जमानतिय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ/सट्‌टे गतिविधियों में लिप्त 07 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 को, 00.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ग्रीन पार्क कांकड बिजली के खम्बे के नीचे से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद सलीम, इस्लामुद्‌दीन पिता इम्मामुद्‌दीन, साबिक पिता अखतर तथा इकबाल पिता युसुफ को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 को, 18.00, दतोदा मिडिल स्कूल के पास से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, अंतर सिंह पिता परसराम तथा सुभाष पिता छोटेलाल चमार को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 470 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 को, 14.30 बजे, बंगाली चौराहा आटो स्टेण्ड इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 350 ग्वाली मोहल्ला बाबू यादव का मकान बडी ग्वालटोली निवासी रवि उर्फ चिन्ना पिता मंशाराम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

आम रोड़ पर शराब पीते 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, महूं थाना क्षेत्रान्तर्गत से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीते मिले, उर्मिया 10 मकान के सामने निवासी बलराम पिता अनोखीलाल, जेल रोड कसरावद हाल पीथमपुर निवासी भरत पिता रामसिंह, केण्टोमेण्ट महू निवासी अन्नू उर्फ अनिल पिता सुखराम, सीबी क्वाटर फायर ब्रिगेट के सामने महू निवासी अजीत पिता भारत ंिसह तथा 3130 राज मोलल्ला महू निवासी कल्लू पिता बलवंत सोनकर को पकडा गया।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 36 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 को 18.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नंबर 134 पानी की टंकी के पास खजराना इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, 70 संजीवनी नगर खजराना इंदौर निवासी सुरजीतपिता प्रभू भाटी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 06 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 को 21.45 बजे, सोनकर धर्मद्गााला के पास रिक्द्गाा स्टेण्ड इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, प्रकाद्गा का बगीचा जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी विक्की उर्फ भय्यू पिता गोकुल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 को 22.00 बजे, गांधी चौक चमार मोहल्ला रंगवासा घनद्गयाम का निर्माणाधीन खुला मकान से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यही के रहने वाले घनद्गयाम पिता रघुनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 40 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हीरानगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले,1229/27 नंदानगर इंदौर निवासी राहुल उर्फ राजा बानगे पिता महेद्गा बानगे तथा 1575/21 नंदानगर इंदौर निवासी रिक्की उर्फ रूपेद्गा पिता यद्गावंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।