इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री आर.डी. कानवा एवं उनकी टीम ने दि. 26.05.2015 को गुण्डा अभियान में की गई कार्यवाही करते हुए 15 पेटी अवैध शराब सहित 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस थाना छत्रीपुरा के पूर्व सुचीबद्ध गुण्डा राधेद्गयाम उर्फ झोंट नि0 23 जोद्गाी मोहल्ला इन्दौर (68 अपराध), 2. हम्मू उर्फ हमीद (5 अपराध) को अवैध रूप से सात पेटी देशी शराब कीमती 14000/- एवं 35,500/- नगदी बरामद कर आरोपीयान को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया तथा 3. सागर पिता कालू बसोड़ नि0 सेठी नगर (7 अपराध), 4. दाउराम उर्फ शेरू पिता हरिराम पिपरे उम्र 35 नि0 बियाबानी (7 अपराध) को अवैध रूप से आठ पेटी देशी शराब कीमती 16000/- बरामद कर, आरोपीयान को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया।
इसी प्रकार गुण्डा विरोधी अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपीयान 1. थाने का सूचीबद्ध गुंण्डा मोहन पिता शंकरलाल लोधा (12 अपराध) थाने का सूचीबद्ध गुंण्डा देवा पिता इंदर कंजर नि0 बियाबानी (14अपराध) को अपराध की फिराक में घुमने पर प्रतिबंधित करने हेतु धारा 151 जा0फौ0 में गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायालय पेश किया जायेगा।
पुलिस थाना छत्रीपुरा के पूर्व सुचीबद्ध गुण्डा राधेद्गयाम उर्फ झोंट नि0 23 जोद्गाी मोहल्ला इन्दौर (68 अपराध), 2. हम्मू उर्फ हमीद (5 अपराध) को अवैध रूप से सात पेटी देशी शराब कीमती 14000/- एवं 35,500/- नगदी बरामद कर आरोपीयान को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया तथा 3. सागर पिता कालू बसोड़ नि0 सेठी नगर (7 अपराध), 4. दाउराम उर्फ शेरू पिता हरिराम पिपरे उम्र 35 नि0 बियाबानी (7 अपराध) को अवैध रूप से आठ पेटी देशी शराब कीमती 16000/- बरामद कर, आरोपीयान को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया।
इसी प्रकार गुण्डा विरोधी अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपीयान 1. थाने का सूचीबद्ध गुंण्डा मोहन पिता शंकरलाल लोधा (12 अपराध) थाने का सूचीबद्ध गुंण्डा देवा पिता इंदर कंजर नि0 बियाबानी (14अपराध) को अपराध की फिराक में घुमने पर प्रतिबंधित करने हेतु धारा 151 जा0फौ0 में गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायालय पेश किया जायेगा।