इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 को, 00.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ग्रीन पार्क कांकड बिजली के खम्बे के नीचे से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद सलीम, इस्लामुद्दीन पिता इम्मामुद्दीन, साबिक पिता अखतर तथा इकबाल पिता युसुफ को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 को, 18.00, दतोदा मिडिल स्कूल के पास से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, अंतर सिंह पिता परसराम तथा सुभाष पिता छोटेलाल चमार को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 470 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 को, 14.30 बजे, बंगाली चौराहा आटो स्टेण्ड इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 350 ग्वाली मोहल्ला बाबू यादव का मकान बडी ग्वालटोली निवासी रवि उर्फ चिन्ना पिता मंशाराम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 को, 18.00, दतोदा मिडिल स्कूल के पास से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, अंतर सिंह पिता परसराम तथा सुभाष पिता छोटेलाल चमार को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 470 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 को, 14.30 बजे, बंगाली चौराहा आटो स्टेण्ड इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 350 ग्वाली मोहल्ला बाबू यादव का मकान बडी ग्वालटोली निवासी रवि उर्फ चिन्ना पिता मंशाराम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment