Tuesday, March 7, 2017

डोडाचूरा की तस्करी करने वाले दो आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, आरोपियों से 1 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा बरामद, स्वंय की मोटर सायकल से मादक पदार्थ डोडा चूरा की घर पहुंच सेवा देते थे


इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2017-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में मादक पदार्थो की तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों पर कड़ी व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय मो. युसुफ कुरैशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना अन्नपूर्णा की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरी की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को एक किलो 400 ग्राम डोडा चूरा के साथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
शहर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो की धरपकड करने हेतु क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर, प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना अन्नपूर्णा इन्द्रागांधीनगर क्षेत्र में दो व्यक्तियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी की जा रही है जिससे क्षेत्र में युवा वर्ग नशे करने का आदि होता जा रहा है। उक्त सूचना पर टीम, पुलिस थाना अन्नपूर्णा के साथ मिलकर अन्नपूर्णा क्षेत्र में इन्द्रा गांधीनगर पहुंचे। वहा पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के दो व्यक्ति मोटर सायकल क्र. एमपी-09/क्यूपी-6335 के साथ खडे मिले। टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त दोनो व्यक्तियों को पकडा गया और दोनों से नाम पता पूछताछ करने पर उन्होने अपना मिलिन्द उर्फ बल्लू पिता बाबूराव दुड़े मराठा (32) निवासी जबरन कांॅलोनी मरीमाता का बगीचा जूनी इंदौर हाल इन्द्रा गांधीनगर गुप्ता का मकान अन्नपूर्णा आरटीओ रोड इंदौर तथा राजेन्द्र उर्फ राजा पिता रामलाल सोंधिया (19) निवासी ग्राम सांरगीया खेडी थाना आगर जिला आगर म.प्र. बताया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से करीब 1 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा व उक्त मोटर सायकल एवं नगदी 1,09,200/-रूपए (अक्षरी एक लाख नौ हजार दो सौ रूपये) मौके से बरामद किए गए। कुल माल मश्रुका (डोडा चूरा) की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीबन 1,50,000/- रूपयें है।
आरोपी मिलिन्द उर्फ बल्लू अपना स्थायी निवास छोडकर किराए के मकान मे रहकर मादक पदार्थो कीतस्करी करने हेतु अलग से मकान किराए पर लेकर रह रहा था। आरोपियों द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी शहर में मोटर सायकल से क्र. एमपी-09/क्यूपी-6335 से बहुत समय से कर रहा है। आरोपी अपनी मोटर सायकल से नशे करने वाले व्यक्तियों को घर पहुंच कर या उनके बताये स्थान पर पहुंचाकर नशे का समान उंची कीमत में उपलब्ध कराता है। आरोपी पूर्व में इन्दौर शहर थाना जूनी इंदौर व अन्य थानों में वाहन चोरी की वारदातों में शामिल रहा है।
आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजा पिता रामलाल से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह  कभी बस से तो कभी मोटर सायकल से इन्दौर में डोडा चूरा सप्लाय करने आता है। आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजा को अन्य आरोपी मिलिन्द उर्फ बल्लू को राजा द्वारा बताये स्थान से अपनी मोटर सायकल से मादक पदार्थ (माल) लेकर शहर में बेचा जा रहा है। आरोपियों से अन्य प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है एवं नशे के व्यापार में लिप्त अन्य व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
                विगत कुछ वर्षो में हुई आपराधिक वारदातों में मादक पदार्थ के उपयोग को लेकर कई जानकारी निकलकर सामने आई थी कि इसी को मद्देनजर रखते हुये पूर्व में भी क्राइ्रम ब्रांच इन्दौरद्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से मादक पदार्थ की खरीद-फरोखत करने वाले आरोपियों को पकडा गया था। इसी कडी को आगे बढाते हुये क्राईम ब्रांच व इन्दौर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये दो आरोपियों से 1 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा कीमती 1,50,000 रूपये का बरामद किया गया। पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा दोनो आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर, गिरफ्तार किया गया है, जिनसे प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा व उनकी टीम एवं क्राईम ब्रांच की टीम की सराहनीय भूमिका रही।




पुलिस थाना खजराना द्वारा 31 जुआरी गिरफ्तार, आरोपियों से एक लाख 46 हजार रूपए नगदी बरामद


इन्दौर 07मार्च 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से जुऑ खेलते हुए मिलें 31 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना खजराना द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 07.03.17 को थाना क्षेत्रान्तर्गत  शेरशाह सूरी नगर बगीचे से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें निम्न 31 आरोपियों को पकड़ा गया। 

(1) अकरम पिता अहमद नि.405/2,पाटनीपुरा इंदौर।
(2)
सतीश पिता खुशाल कुमांऊ नि. महू।
(3)
शहजाद पिता सलीम नि. संजय नगर देवास। 
(4)
राजेश पिता छगनलाल वानखेड़े नि. श्यामाचरण शुक्ल नगर इंदौर। 
(5)
शेख करीम पिता इब्राहिम नि. आजादनगर इंदौर।
(6)
राजेश पिता मोहनलाल अग्रवाल नि. बड़ा बाजार देवास।
(7)
रवि पिता विनोद बंजारा त्रिलोक नगर उज्जैन।
(8)
रईस पिता रसूल नि.76,आजादनगर इंदौर। 
(9)
गणेश पिता कांतिलाल शर्मा नि. इटावा उज्जैन। 
(10)
प्रताप पिता रामचरण मीणा नि.रविशंकर नगर देवास।
(11)
आसु पिता शरीफ नि. सरदार पटेल मार्ग देवास।
(12)
लोकेश पिता रामदास अवकारे नि.109,प्रकाश का बगीचा जूनी इंदौर। 
(13)
राधाकिशन पिता देवीप्रसाद गोस्वामी नि.172,दुर्गा नगर पालदा इंदौर।
(14)
जावेद पिता करीम शैख़ नि. मड़ाई मोहल्ला देवास।
(15)
मो.जिलानी पिता इब्राहिम नि.161,सोयत तोड़ा इंदौर।
(16)
मो.यूनुस पिता इब्राहिम नि.43,फात्मा मस्जिद उदयपुरा इंदौर।
(17)
राहुल पिता गुलाब बमनेले नि. नहर दरवाजा देवास।
(18)
राजू पिता शिवलाल महेन्द्रिया नि. शिवदेशन नगर मूसाखेड़ी।
(19)
संजीव पिता देवसिंह  राजपूत नि. गली न.7,बाबूलाल नगर इंदौर।
(20)
पूरण पिता आजुद्दी साहू नि. तेजाजी चौक पालदा इंदौर।
(21)
दम्मू पिता आजूदद्दी साहू नि. तेजाजी चौक  पालदा इंदौर।
(22)
मिथुन पिता मंगलसिंह डोडवे नि.पालदा इंदौर।
(23)
अनिल पिता प्रेमसिंह लोवंशी नि. बाबूलाल नगर इंदौर।
(24)
शब्बीर पिता जुल्फी अली नि.73/1,जूना रिसाला इंदौर।
(25)
अज्जु पिता मो.हुसैन नि.151,दौलतगंज इंदौर।
(26)
भंवर पिता कमलसिंह नि. श्रद्धाश्र कालोनी विजयनगर इंदौर।
(27)
सलीम पिता शब्बीर नि.83/3,दौलतगंज इंदौर।
(28)
मोशब्बी पिता मुवारिक नि. शेरशाह सूरी नगर।
(29)
मो.हनीफ पिता अजीज नि. मोमिनपुरा खजराना।
(30)
शाकिर पिता शब्बीर खान नि. शेरशाह सूरी नगर।
(31)
साहिद पिता अ. गाणी नि. श्रीनगर कांकड़ इंदौर। 

            उक्त आरोपियों के कब्जे से लगभग 1लाख छियालीस हजार रुपये नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये है। पुलिस द्वारा उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी खजराना कमलेश शर्मा तथा उनि श्याम किशोर त्रिपाठी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 124 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 07 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 61 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
05 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 मार्च 2017 को 06 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिले 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2017 को 01.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चौराहा शिवमंदिर के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, शशांक पिता हरिकुमार, गोलू उर्फ विकास पिता कन्हैयालाल कैथवास, विक्की पिता पप्पूलाल वर्मा, जीतू पिता ओमप्रकाश शर्मा तथा कालू उर्फ विशाल पिता राजू पंछी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3080 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कलदिनांक 06 मार्च 2017 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं की रहने वाली रेशमबाई पति जयराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 07 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 63 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

15 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 07संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 मार्च 2017 को 06 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2017-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2017 को  17.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रकाश पेट्रोल पंप के पास रिंग रोड़ इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 110 कुशवाह का बगीचा गणेश नगर इंदौर निवासी शिवा पंवार पिता प्रहलाद पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 440 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2017-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2017 को  22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फूलमण्डी के मेनगेट के सामने इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, फोकटपुरा छोटी पुल के पास तेजपुर गड़बडी इन्दौर निवासी जोनू पिता बद्री बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 हजार रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2017 को पासीपुरा रोड़ पुलिया के पास एवं किरवानी मोहल्ला महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पासीपुरा महूं निवासी गौरव पिता दीपक बौरासी तथा सात रास्ता महूं निवासी सोनू उर्फ राजेश पिता पूनमचंद सारवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2017 को 18.00 बजे, शेरे पंजाब ढाबा के पीछे मांगलिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, निवासी सेन्टर पाईंट राऊखेड़ी मांगलिया निवासी अशोक पिता बलवीर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2017-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत बस स्टेण्ड महूं एवं धारनाका महूं से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सिलीकान सिटी झूलेलाल नगर कोयला खदान राऊ निवासी राहुल पिता रायसिंह चौहान तथा पटेल मोहल्ला राऊ निवासी विरेन्द्र उर्फ वीरू पिता मेहरबान पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छुरा जप्त किया गया।
           पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2017 को 12.00 बजे, गायकवाड़ चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, भगवती विहार कालोनी महूंगांव निवासी सुरेन्द्र पिता इन्दकुमार खतरोड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक खुफरी जप्त की गयी ।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।