इन्दौर 07मार्च 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध रूप
से जुऑ खेलते हुए मिलें 31 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना खजराना द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर
आज दिनांक 07.03.17 को थाना क्षेत्रान्तर्गत
शेरशाह सूरी नगर बगीचे से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत
का जुऑ खेलते हुए मिलें निम्न 31 आरोपियों को पकड़ा गया।
(1) अकरम पिता अहमद नि.405/2,पाटनीपुरा इंदौर।
(2)सतीश पिता खुशाल कुमांऊ नि. महू।
(3)शहजाद पिता सलीम नि. संजय नगर देवास।
(4)राजेश पिता छगनलाल वानखेड़े नि. श्यामाचरण शुक्ल नगर इंदौर।
(5)शेख करीम पिता इब्राहिम नि. आजादनगर इंदौर।
(6)राजेश पिता मोहनलाल अग्रवाल नि. बड़ा बाजार देवास।
(7)रवि पिता विनोद बंजारा त्रिलोक नगर उज्जैन।
(8)रईस पिता रसूल नि.76,आजादनगर इंदौर।
(9)गणेश पिता कांतिलाल शर्मा नि. इटावा उज्जैन।
(10)प्रताप पिता रामचरण मीणा नि.रविशंकर नगर देवास।
(11)आसु पिता शरीफ नि. सरदार पटेल मार्ग देवास।
(12)लोकेश पिता रामदास अवकारे नि.109,प्रकाश का बगीचा जूनी इंदौर।
(13)राधाकिशन पिता देवीप्रसाद गोस्वामी नि.172,दुर्गा नगर पालदा इंदौर।
(14)जावेद पिता करीम शैख़ नि. मड़ाई मोहल्ला देवास।
(15)मो.जिलानी पिता इब्राहिम नि.161,सोयत तोड़ा इंदौर।
(16)मो.यूनुस पिता इब्राहिम नि.43,फात्मा मस्जिद उदयपुरा इंदौर।
(17)राहुल पिता गुलाब बमनेले नि. नहर दरवाजा देवास।
(18)राजू पिता शिवलाल महेन्द्रिया नि. शिवदेशन नगर मूसाखेड़ी।
(19)संजीव पिता देवसिंह राजपूत नि. गली न.7,बाबूलाल नगर इंदौर।
(20)पूरण पिता आजुद्दी साहू नि. तेजाजी चौक पालदा इंदौर।
(21)दम्मू पिता आजूदद्दी साहू नि. तेजाजी चौक पालदा इंदौर।
(22)मिथुन पिता मंगलसिंह डोडवे नि.पालदा इंदौर।
(23)अनिल पिता प्रेमसिंह लोवंशी नि. बाबूलाल नगर इंदौर।
(24)शब्बीर पिता जुल्फी अली नि.73/1,जूना रिसाला इंदौर।
(25)अज्जु पिता मो.हुसैन नि.151,दौलतगंज इंदौर।
(26)भंवर पिता कमलसिंह नि. श्रद्धाश्र कालोनी विजयनगर इंदौर।
(27)सलीम पिता शब्बीर नि.83/3,दौलतगंज इंदौर।
(28)मोशब्बी पिता मुवारिक नि. शेरशाह सूरी नगर।
(29)मो.हनीफ पिता अजीज नि. मोमिनपुरा खजराना।
(30)शाकिर पिता शब्बीर खान नि. शेरशाह सूरी नगर।
(31)साहिद पिता अ. गाणी नि. श्रीनगर कांकड़ इंदौर।
उक्त आरोपियों के कब्जे से लगभग 1लाख छियालीस हजार रुपये नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये है। पुलिस द्वारा उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना कमलेश शर्मा तथा उनि श्याम किशोर त्रिपाठी व उनकी टीम की
सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment