Tuesday, March 7, 2017

डोडाचूरा की तस्करी करने वाले दो आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, आरोपियों से 1 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा बरामद, स्वंय की मोटर सायकल से मादक पदार्थ डोडा चूरा की घर पहुंच सेवा देते थे


इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2017-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में मादक पदार्थो की तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों पर कड़ी व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय मो. युसुफ कुरैशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना अन्नपूर्णा की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरी की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को एक किलो 400 ग्राम डोडा चूरा के साथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
शहर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो की धरपकड करने हेतु क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर, प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना अन्नपूर्णा इन्द्रागांधीनगर क्षेत्र में दो व्यक्तियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी की जा रही है जिससे क्षेत्र में युवा वर्ग नशे करने का आदि होता जा रहा है। उक्त सूचना पर टीम, पुलिस थाना अन्नपूर्णा के साथ मिलकर अन्नपूर्णा क्षेत्र में इन्द्रा गांधीनगर पहुंचे। वहा पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के दो व्यक्ति मोटर सायकल क्र. एमपी-09/क्यूपी-6335 के साथ खडे मिले। टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त दोनो व्यक्तियों को पकडा गया और दोनों से नाम पता पूछताछ करने पर उन्होने अपना मिलिन्द उर्फ बल्लू पिता बाबूराव दुड़े मराठा (32) निवासी जबरन कांॅलोनी मरीमाता का बगीचा जूनी इंदौर हाल इन्द्रा गांधीनगर गुप्ता का मकान अन्नपूर्णा आरटीओ रोड इंदौर तथा राजेन्द्र उर्फ राजा पिता रामलाल सोंधिया (19) निवासी ग्राम सांरगीया खेडी थाना आगर जिला आगर म.प्र. बताया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से करीब 1 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा व उक्त मोटर सायकल एवं नगदी 1,09,200/-रूपए (अक्षरी एक लाख नौ हजार दो सौ रूपये) मौके से बरामद किए गए। कुल माल मश्रुका (डोडा चूरा) की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीबन 1,50,000/- रूपयें है।
आरोपी मिलिन्द उर्फ बल्लू अपना स्थायी निवास छोडकर किराए के मकान मे रहकर मादक पदार्थो कीतस्करी करने हेतु अलग से मकान किराए पर लेकर रह रहा था। आरोपियों द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी शहर में मोटर सायकल से क्र. एमपी-09/क्यूपी-6335 से बहुत समय से कर रहा है। आरोपी अपनी मोटर सायकल से नशे करने वाले व्यक्तियों को घर पहुंच कर या उनके बताये स्थान पर पहुंचाकर नशे का समान उंची कीमत में उपलब्ध कराता है। आरोपी पूर्व में इन्दौर शहर थाना जूनी इंदौर व अन्य थानों में वाहन चोरी की वारदातों में शामिल रहा है।
आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजा पिता रामलाल से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह  कभी बस से तो कभी मोटर सायकल से इन्दौर में डोडा चूरा सप्लाय करने आता है। आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजा को अन्य आरोपी मिलिन्द उर्फ बल्लू को राजा द्वारा बताये स्थान से अपनी मोटर सायकल से मादक पदार्थ (माल) लेकर शहर में बेचा जा रहा है। आरोपियों से अन्य प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है एवं नशे के व्यापार में लिप्त अन्य व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
                विगत कुछ वर्षो में हुई आपराधिक वारदातों में मादक पदार्थ के उपयोग को लेकर कई जानकारी निकलकर सामने आई थी कि इसी को मद्देनजर रखते हुये पूर्व में भी क्राइ्रम ब्रांच इन्दौरद्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से मादक पदार्थ की खरीद-फरोखत करने वाले आरोपियों को पकडा गया था। इसी कडी को आगे बढाते हुये क्राईम ब्रांच व इन्दौर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये दो आरोपियों से 1 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा कीमती 1,50,000 रूपये का बरामद किया गया। पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा दोनो आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर, गिरफ्तार किया गया है, जिनसे प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा व उनकी टीम एवं क्राईम ब्रांच की टीम की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment