Wednesday, December 14, 2016

पुलिस थाना महूं का शातिर बदमाश राकेश उर्फ डॉन, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 14 दिसम्बर 2016-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में, इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना महूं द्वारा थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश राकेश उर्फ डॉन पिता सुंदरलाल खटीक (40) निवासी गुजरखेड़ा थाना महूं, इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्‌तार किया गया है।
            पुलिस थाना महूं का शातिर बदमाश राकेश उर्फ थानाक्षेत्र का कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।  आरोपी राकेश उर्फ डॉन के विरूद्ध झगड़ा, मारपीट, लूट, छेड़छाड, अवैध वसूली, अवैध शराब बेचने व हत्या के प्रयास आदि जैस करीब 28 अपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है तथा उक्त आरोपी आदतन अवैध शराब का व्यापार करता है, जिससे इसके विरूद्ध आबकारी थाने पर भी अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिलादण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी राकेश उर्फ डॉन को पुलिस थाना महूं द्वारा आज दिनांक 14.12.16 को गिरफ्‌तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महूं श्री प्रमोद साहू व उनकी टीम के सउनि महेश श्रीवास्तव, प्रआर. हुकुम शर्मा, आर. नरेन्द्र मंडलोई तथा आर. जगदीश मीणा की सराहनीय भूमिका रही।


सक्रिय व प्रभावी चैकिंग कर, अवैध पिस्टल व चोरी की गाड़ी सहित आरोपियों को पकड़ने वाले आरक्षको को, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा नगद पुरस्कार


इन्दौर-दिनांक 14 दिसम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतुउप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, क्षेत्र में सघन चैंकिग कर, पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना खजराना एवं पुलिस थाना राऊ के आरक्षकों द्वारा क्षेत्रमें सक्रियता व प्रभावी रूप से चैकिंग करते हुए, चोरी की दो मोटर सायकल व दो अवैध पिस्टल सहित आरोपियों को पकड़नें में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। 
पुलिस थाना खजराना क्षेत्र में कल दिनांक 13.12.16 को थाना प्रभारी खजराना श्री अरविन्द सिंह तोमर के साथ सउनि के.एस.खरते, आर. 3730 दीपक व आर. 3725 अर्जुन की टीम द्वारा सघन चैंकिग की जा रही थी। रात्रि में चैकिंग के दौरान राकुट स्कूल के पास आऱ. दीपक व आर. अर्जुन द्वारा एक संदिग्ध मोटर सायकल यामाहा एफ.जेड क्र. एमपी-09/एमसी-0966 को रोककर तलाशी ली तो एक देशी हाथ की बनी हुई पिस्टल जिसकी ग्रीप लकडी की बनी हुई हैं मिली। पुलिस द्वारा आरोपी अरबाज उर्फ हारीश खान पिता आबीद खान उम्र 20 साल नि. महुपुरा पटेल वाडी शाजापुर थाना कोतवाली हाल पीर गली अन्ना पान वाले का मकान एम.जी.रोड इन्दौर को पकड़ा और मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर वह चोरी की पायी गयी। पुलिस थाना खजराना द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, उनसे अवैध पिस्टल व चोरी की मोटर सायकल जप्त की गयी है।
इसी प्रकार पुलिस थाना राऊ क्षेत्र में थाना प्रभारी राऊ श्री विजय सिसोदिया के मार्गदर्शन में आर. 2220नाहरसिंह एवं आर. 3607 वीरेन्द्र द्वारा रात्रि में 12.00 बजे से प्रातः 08.00 बजे तक पीथमपुर टोल नाका पर चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान दोनों आरक्षकों द्वारा मोटर सायकल क्रं एमपी-09/एलई-6715 पर जा रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर, तलाशी ली तो पीछे बैठे व्यक्ति के पास एक अवैध पिस्टल मिली तथा मोटर सायकल के संबंंध में पूछताछ करने पर वह भी थाना भंवरकुआं के एक अपराध में चोरी की गयी पायी गयी। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके, उनसे अवैध पिस्टल व चोरी की मोटर सायकल जप्त की गयी है।
इस प्रकार पुलिस थाना खजराना के आर. 3730 दीपक व आर. 3725 अर्जुन तथा पुलिस थाना राऊ के आर. 2220 नाहरसिंह एवं आर. 3607 वीरेन्द्र द्वारा सजगता एवं सक्रियता के साथ प्रभावी रूप से कार्यवाही कर, आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य किया गया है। इनके उत्साहवर्धन हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा चारों आरक्षकों को 5-5 हजार के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 55 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 14 दिसम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 20 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 03 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती वारण्ट, 08 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 दिसम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 दिसम्बर 2016 को 02 गैर जमानती वारण्ट, 08 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 दिसम्बर 2016 को 15.30 बजे, मुखबिर की सूचना के आधार पर आईल मिल भेरूबाबा मंदिर के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले फिरोजगांधी नगर निवासी नारायण पिता बदलू कुमायु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 दिसम्बर 2016- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 दिसम्बर 2016 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 138 अलवासा,इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले राहुल पिता जयराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपये कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 13 दिसम्बर 2016 को 15.30 बजे, बिज्जू खेडी लसूडिया, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, इन्द्रानगर निवासी राजेन्द्र राजपूत पिता राधेलाल राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 दिसम्बर 2016 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, कुशवाह नगर चौराहा, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 118 राधाकृष्ण नगर निवासी धमेन्द्र पिता अवधराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 दिसम्बर 2016 को 16.00 बजे, राकुडी स्कूल के पास खजराना, इंदौर सेअवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, महुआ पटेलपुरा शाजापुरा निवासी अरभाज उर्फ हरीश पिता आबिद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक पिस्टल जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 14 दिसम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 35 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 दिसम्बर 2016 को 07 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।