Tuesday, September 19, 2017

शादी का दबाव बनाने हेतु परेशान करने वाला एमआर तथा युवती को अश्लील कॉल कर परेशान करने वाला मनचला पड़ौसी, व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में

               
इन्दौर-दिनांक 19 सितम्बर 2017- इन्दौर शहर में महिलाओं को परेशान करने संबंधी शिकायतों व प्रकरणों पर त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दियें गये।
पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने एक शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया कि, मैं चंदन नगर में रहती हूं और प्राईवेट कंपनी में जॉब करती हूं, जहां पर मेरी मुलकात कंपनी में काम करने वाले आसिफ कुरैशी से हुई थी। तब हमारी नार्मल बातचीत होती थी कंपनी ट्रेनिंग के दौरान हम लोग साथ में थे तब की मेरी फोटो आसिफ के पास है जिसें लेकर आसिफ आये दिन मुझें कॉल कर परेशान कर रहा है और मुझ पर शादी का दबाव बना रहा है। मेरे द्वारा शादी सें इंकार किया गया जिस पर आसिफ मेरी फोटो कों वायरल करने की धमकी दे रहा है और मेरे परिवार में सभी को भेजने का बोल रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए अनावेदक आसिफ कुरैशी पिता अमीन कुरैशी उम्र 26 साल निवासी मकान नंबर 59 श्रीनगर काकंड इन्दौर को घेराबंदी कर 56 दुकान इंदौर सें पकडा गयाजिसें अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना चंदन नगर के सुपूर्द किया गया है। अनावेदक ने पूछताछ मे बताया कि आवेदिका से पिछलें वर्ष 2016 में कंपनी ट्रेनिंग के दौरान हमारी मुलाकात हुई थी तब ही सें आवेदिका का नंबर मेरे पास था, मैं ग्राम कमलापुर देवास तहसील बागली जिला देवास का रहने वाला हूं और वर्ष 2009 सें इंदौर में रह कर एक कंपनी में एमआर के पद पर कार्य कर रहा हूं। मेरा परिवार में दो छोटे भाई और माता पिता है जो देवास रह कर खेतीबाडी करते है। आरोपी आसिफ आवेदिका से उक्त जान पहचान के आधार पर बात कर रहा था, जिसे टीम द्वारा पकड़ा गया।

इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में पुलिस थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली आवेदिका ने एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि, मेरा पूर्व परिचित संदीप डहाके जो कि मेरे घर के पास में ही रहता है, उससे मेरी नार्मल दोस्ती थी। संदीप द्वारा कहीं से मेरा मोबाईल नंबर पता करके, अपने मोबाईल से मेरे नम्बर पर बहुत ही अश्लील बाते करने लगा और गाली गलौच करने लगा साथ ही मेरे मोबाईल नम्बर पर बार-बार अश्लील मैसेज भेज कर परेशान कर रहा है।

उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए अनावेदक संदीप पिता रविचंद्र डहाके (26) निवासी 16/01 सदर बाजार इन्दौर को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना सदर बाजार के सुपुर्द किया गया है। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ पर आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि मेरे पिता प्रायवेट जॉब करते है और मैं बीकॉम तक पढ़ा हूं वर्तमान में जनलक्ष्मी माइक्रो फायनेंस कंपनी इंदौर में एक साल से सेल्समेन के पद पर कार्यरत हूं।

 

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 106 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर- दिनांक 19 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
02 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 191 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 19सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 सितंबर 2017 को 03 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टें/जुए की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 19 सितंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2017 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम अलवासा अशोक के मकान के बाहर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, हुसैन पिता हबीब खॉं, जीतेंद्र पिता रामलाल, अब्दुल फतीन पिता अब्दुल हकीम, सतीश पिता बाबुलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6800 रू. नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा मेन रोड और राखोडीवाला धर्मशाला के पीछे परदेशीपुरा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्तमिलें, 52/5 परदेशीपुरा इन्दौर निवासी गेंदालाल पिता छोटेलाल कुशवाह और 7/7 परदेशीपुरा इन्दौर निवासी रवि उर्फ अंकित पिता मथुराप्रसाद चौकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1190 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 सितंबर 2017-पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2017 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौधरी का ढाबा राऊ इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, रंगवासा राऊ इंदौर निवासी महेश पिता सालकीराम चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 19 सितंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 सितंबर 2017 को फरार एवंस्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 72 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

08 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 19 सितंबर  2017 -इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर  2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी तथा 106 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 19 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 सितंबर 2017 का 05 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी तथा 106 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 सितंबर 2017-पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला कोदरिया और मंहु मंडलेश्वर मार्ग इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गवली पलासिया इन्दौर निवासी ओमप्रकाश पिता तेजराम और जामली इन्दौर निवासी सत्यनारायण पिता बुद्दाजी निनामा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 सितंबर 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2017 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर विदुर नगर चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, आई दिग्विजय मल्टी इन्दौर निवासी राजेश पिता गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।