Tuesday, November 24, 2009
इंदौर ट्राफिक वार्डन संगठन
महिला को मोबाइल फोन पर अश्लील मेसेज भेजकर परेशान करने वाला युवक गिरफ्तार
वी.केयर.फॉर.यू. की प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका शिन्दे को दिनांक २४ नवम्बर २००९ अन्नपूर्णा क्षैत्र की रहने वाली एक महिला ने शिकायत की कि उसके मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात युवक द्वारा अश्लील मैसेज भेजकर व अश्लील बातें कर परेशान किया जा रहा है। इस सूचना पर वी.केयर.फॉर.यू. की टीम के प्रधान आरक्षक उषा पंवार, आरक्षक माया डाबी, पुष्पलता , प्रशान्त, द्वारा कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मैसेज भेजने वाले युवक सुनील पिता मांगीलाल परदे २५, निवासी ग्राम गवालू चौरल थाना सिमरोल जिला इन्दौर, को हिरासत मे लिया है, पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि पति-पत्नी के बीच तलाक के विवाद को लेकर न्यायालय में केश चल रहा है, महिला शिक्षिका है, व महिला का ससुराल ग्राम गवालू मे है, उसी गांव का आरोपी सुनील महिला को परेशान कर रहा था। पुलिस थाना अन्नपूर्णा पर आरोपी सुनील के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।