इन्दौर-दिनांक
02 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 जनवरी 2018 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 18 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
04
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 02 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 01 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया
जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की
गई।
02
गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 40 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 02 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्रद्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 जनवरी 2018 को
02 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 40
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 जनवरी 2018-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 01
जनवरी 2018 कों 13.45 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लक्की
वांडर चिमनबाग इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलेंं, 2/2
उषागंज छावनी इन्दौर निवासी नितिन पिता अशोक वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जें से 870 रूपयें नगदी व सट्टा उपरकण बरामद
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 02 जनवरी 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01
जनवरी 2018 को 11.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
दीपमाला ढाबें के पास सांवेर रोड इन्दौर से अवैधशराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
ग्राम
रेवती इन्दौर निवासी जगदीश पिता धनसिंह मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 01
जनवरी 2018 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सुतार गली पार्किंग नगर निगम कंपाउड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
सोनू
उर्फ बिट्टू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1540 रूपयें कीमत
की 22 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 जनवरी 2018-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 01
जनवरी 2018 को 11.40 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
विनोबा नगर सरकारी स्कूल के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
46/2
विनोबा नगर सरकारी स्कुल के पास इंदौर निवासी नरेश पिता प्रेमराज कौशल को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 01 जनवरी 2018 को23.30 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर गली न 4 सांईराम की दुकान के पास शंकर कुम्हार
का बगीचा और भंडारी ब्रिज के नीचें एमआर 4 रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते
हुये मिलें, 130/4 शकंर कुम्हार का बगीचा शीलनाथ केम्प इंदौर
निवासी विक्की उर्फ गौरव पिता धन्नालाल सुर्यवंशी तथा 52/11 लालगली
परदेशीपुरा इन्दौर निवासी अपचारी बालक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक
खुरफी व एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 02 जनवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 जनवरी 2018 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
13
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 02 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 01 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमनेवाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 26 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 02 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 जनवरी 2018 को
03 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 26
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 जनवरी 2018-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 01
जनवरी 2018 कों 22.45 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
नूरानी नगर चौराहा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलेंं, ग्राम
बांक इन्दौर निवासी अकबर पिता राजु खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 400
रूपयेंनगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 14
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 02 जनवरी 2018- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल
दिनांक 01 जनवरी 2018 को 15.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग रेल्वे ब्रिज के नीचें इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, ऋषि पैलेस इन्दौर निवासी रोशन पिता गंगाराम
गवालें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की
20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चद्रवतीगंज द्वारा कल
दिनांक 01 जनवरी 2018 को 16.00 बजें, चंद्रावतीगंज
इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बुढानिया
चंद्रावती इन्दौर निवासी भैरूलाल पिता हीरालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 01 जनवरी 2018 को थाना अन्तर्गत विभिन्न स्थानों से
अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गणेश विहार कालोनी इन्दौर निवासी
संगीता बाई पति देव कुमार, 71-एल दिग्विजय मल्टी इन्दौर निवासी
आरतीपति राजु चौधरी तथा बुद्ध नगर इन्दौर निवासी कविता पति मधुकर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 01
जनवरी 2018 को 19.00 बजें, ग्राम हिंगोनिया इन्दौर से अवैध शराब
ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम हिगोंनिया गांधीनगर इन्दौर
निवासी कनीराम पिता तुलसीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2018 को 19.15
बजें, जयरामपुर कालोनी बगीचें के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते
हुये मिलें, 355 बालदा कालोनी इन्दौर निवासी चदंन पिता शकंर
गोयल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 01
जनवरी 2018 को शिव सागर ढाबे के पास नेमावर रोड असरावद बुजुर्ग और ग्राम पंचायत
के पास कम्पैल थाना खुडैल इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, असरावद
बुजुर्ग खुडैल इन्दौर निवासी मुकेश पिता रमेश लोहानी और अंग्रेजी शराब दुकान के
पास खुडैल इन्दौर निवासी प्रदीप पिता ओमप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनकेकब्जे से 47 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 01
जनवरी 2018 को मनाट होटल चौराहा चौपाटी एवं सुतारखेडी इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, अमानत पार्क कालोनी इन्दौर निवासी सतीश पिता
सीताराम वानखेडें तथा ग्राम सुतारखेडी इन्दौर निवासी निखिल पिता अजय यादव को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18400 रूपयें कीमत की 368
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 01
जनवरी 2018 को 15.00 बजें, बरलई रोड ग्राम बूढ़ी बरलई इन्दौर से
अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पीरकराडिया क्षिप्रा इन्दौर निवासी
हंसराज पिता असरूराम ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000
रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 01
जनवरी 2018 को 14.40 बजें, खान कालोनी रेल्वे पटरी के पास मंहू से
अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, खान कालोनी मंहू इन्दौर निवासी लीलाबाई
पति राधेश्याम वास्कले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इाके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 01
जनवरी 2018 को 13.30 बजें,निहालपुरमंडी से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, निहालपुरमंडी इन्दौर निवासी प्रेमा जाटव पति
जितेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 जनवरी 2018-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
01 जनवरी 2018 को 13.30 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर इमली बाजार कलाली के सामनें मेंन रोड इन्दौर से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 35 दुर्गा नगर इंदौर निवासी मुकेश पिता
उमेश राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।