इन्दौर- दिनांक २५ जून २०१०- पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री संजय राणा के निर्देशानुसार दिनांक २५ जून २०१० से सूदखोरो के विरूद्ध १० दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के तहत सूदखोरो से पिडित व्यक्ति अपना आवेदन पत्र निम्न प्रोफार्मा में सम्बधित नगर पुलिस अधीक्षक/अनुविभागीय अधिकारी पुलिस/ पुलिस अधीक्षक कार्यालयों में प्रस्तुत कर सकते है,आवेदन का प्रोफार्मा निम्नानुसार है-
प्रपत्र - १
सूदखोरी के विरूद्ध आवेदन
प्रति,
थाना प्रभारी,
थाना ----------
जिला ---------
१. फरियादी का नाम -----------------
२. फरियादी के पिता/पति का नाम -----------------
३. उम्र -----------------
४. जाति -----------------
५. फरियादी का पूरा पता -----------------
६. दूरभाष सम्पर्क क्र. (यदि उपलब्ध हो तो) -----------------------
७. उस व्यक्ति का नाम जिससे ऋण प्राप्त किया है ------------------
८. जहॉं से ऋण प्राप्त किया गया,
उस प्रष्ठिान का नाम एवं पता -----------------
९. ऋण में ली गई राशि रू. ---------------
१०. ऋण लेने का दिनांक -----------------
११. निर्धारित किए गए ब्याज की दर -----------------
१२. ऋण प्राप्त करने हेतु बंधक रखी गई
रकम, दस्तावेज, कोरे चेक, एटीएम कार्ड, आभूषण-------------
मुख्त्यार नामा, अन्य दस्तावेज का विवरण दस्तावेज ------------
कोरे चेक ------------
एटीएम कार्ड ----------
मुख्त्यारनामा ----------
अन्य दस्तावेज ---------
१३. आवेदक द्वारा अब तक चुकाई गई राशि रू. ---------------
१४. साहूकार द्वारा ब्याज जोड़कर चाही जा रही शेष राशि रू. -------------
१५. शिकायत / सूदखोर द्वारा की जा रही प्रताड़ना का संक्षिप्त विवरण
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
स्थान
दिनांक - आवेदक के हस्ताक्षर ------------
आवेदक का नाम, ------------
पिता/पति का नाम ------------