इन्दौर - दिनांक ०४ अप्रेल २०११- पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि कल दिनांक ०३ अप्रेल २०११ को पलासिया थाना क्षेत्रांतर्गत फरियादीया नीलम पति विवेक फडके (२४) निवासी १४१ सी तिलक नगर एक्सटेंषन इंदौर ने रिपोर्ट किया कि कल वह शाम करीब २१.०० बजे जब संविद नगर सब्जी मंडी गली से जा रही थी तो अज्ञात तीन लडके मोटरसायकल पर सवार होकर आये तथा उसके गले से सोने की चैन खिचने का प्रयास किया । फरियादी द्वारा शोर मचाने पर तीनो लडके अपनी हिरोहोन्डा पेषन प्लस मोटरसायकल नं. एमपी-०९/एनबी/६७२५ पर भाग गये। फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना पलासिया पर अपराध धारा ३९३ भादवि के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ के मार्गदर्षन में, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पांडे के निर्देषन में थाना प्रभारी पलासिया जे.जी.चौकसे तथा उनकी टीम के आरक्षक पृथ्वी तथा उमाषंकर द्वारा फरियादीया के बताये हुलिया तथा मोटरसायकल के आधार पर कृष्णबाग कॉलोनी इंदौर से रवि पिता किषोर वर्मा (२४) को पकडा व पूछताछ की तो उसने अपने अन्य दो साथी राहुल तथा नितीन के साथ उक्त लूट के प्रयास की घटना कारित करना स्वीकार किया। रवि पिता किषोर वर्मा (२४) निवासी कृष्णबाग कॉलोनी इंदौर की निषादेही पर उसके अन्य साथी राहुल पिता भगवान सिंह गेहलोत (२०) निवासी २६७ कुलकर्णी का भट्टा इंदौर तथा नितीन पिता विपुल जैन (२१) निवासी संविद नगर इंदौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लूट के प्रयास में उपयोग की गई उक्त मोटरसायकल हिरोहोन्डा पेषन प्लस नं. एमपी-०९/एनबी/६७२५ जप्त की गई। आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इनसे और भी लूट की घटनाओ का पता चलने की प्रबल संभावना है।