Tuesday, June 14, 2016

फटाखा विस्फोट प्रकरण का फरार आरोपी गिरफ्तार


इंदौर दिनांक 14 जून 2016 :- पुलिस थाना राऊ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 08/04/2016 को खेडापति हनुमान मंदिर के पास, बायपास रोड पर स्थित पाटीदार फायर निर्माण फेक्ट्री में बारुद में विस्फोट होने से मौके पर ही एक व्यक्ति दयाराम की, काम करने के दौरान जलने से मृत्यु हो गई थी तथा विस्फोट में घायल व्यक्तियों में से एक व्यक्ति दारासिंग की मृत्यु हो गई थी| जिससे पुलिस थाना राऊ में अपराध क्रमांक 143/16 धारा 304,308,201,34 भादवि एवं 3(2)5 अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एवं 9(1)बी विस्फोटक अधिनियम का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया था | विवेचना के दौरान दो आरोपी कमल डिंगु व रुपसिंग को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था परन्तु घटना दिनांक से आरोपी रामकिशन डिंगु व जितेन्द्र डिंगु फरार हो गए थे । 
 पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना राऊ की टीम द्वारा फरार आरोपी जितेन्द्र पिता केशवलाल डिंगु (33) निवासी बडा बाजार गुजरात सेरी राऊ को गिरफ्तार किया गया | आरोपी रामकिशन डिंगु की तलाश की जा रही है|

 आरोपी जितेन्द्र पिता केशवलाल डिंगु को पूर्व में भी पुलिस थाना राऊ के अप. क्र. 95/2015 में 9(1)बी विस्फोटक अधि. के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है  जिसमे माननीय न्यायलय द्वारा आरोपी को सजा दी गई थी |

चेन स्नेचर पुलिस थाना एरोड्रम एवं क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा गिरफ्तार


इंदौर दिनांक 14 जून 2016 :- क्राईम ब्रांच इन्दौर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कालानी नगर सब्जी मंडी में एक व्यक्ति परख ज्वेलर्स के सामने एक सोने की चैन लेकर बेचने हेतु खड़ा है | उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत  कराया गया |

    पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना एरोड्रम की टीम एवं व क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर पहुचे तो वहां एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया | नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम राजेश उर्फ गोलू पिता मांगीलाल सिसोदिया (25) निवासी 580, अशोकनगर बताया आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी ने पिछले चार माह में इंदौर शहर के अलग-अलग स्थानो में चैन स्नेचिग की घटनाये की है| जिसमे चार माह पूर्व वैशालीनगर में पैदल जा रही एक महिला के गले से एक सोने का मंगलसूत्र, तीन माह पूर्व सुखदेवनगर से एक महिला के गले से सोने की चैन, एक माह पूर्व 7 मई को रात्रि करीब 9.30 बजे रीजनल पार्क रोड पर मेले के सामने कुल्फी खा रही एक महिला के गले से सोने की चैन तथा साढ़े तीन माह पूर्व फरवरी माह में द्वारिकाधीश कालोनी इंदौर के गार्डन के पास घूम रही एक महिला के गले से सोने की चैन की लूट की घटना कारित की है द्वारिकाधीश कालोनी में महिला से लूटी हुई चैन आरोपी ने अपने दोस्त पारस नामदेव को आठ हजार रुपये में  बैच दी थी | जिससे आरोपी राजेश उर्फ गोलू को एवं उसके साथी पारस नामदेव जिसको चैन बेची गई थी, गिरफ्तार किया गया । इन सभी वारदातो को अन्जाम देते समय आरोपी द्वारा चुराई हुई अलग-अलग मोटर साईकिलो का इस्तमाल किया गया और पेट्रोल खत्म हो जाने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल को वहीं छोड देता था ।

लूट के प्रकरण का फरार आरोपी पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा गिरफ्तार


इंदौर दिनांक 14 जून 2016 :- दिनांक 05.05.16 को फरियादी नितिन पिता कमलचंद बोथरा उम्र 47 साल नि. 59 व्यंकटेश नगर इंदौर ने पुलिस थाना एरोड्रम पर  रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 05.05.16 को दिन मे करीब 12/50 बजे फरयादी की अनुपस्थिति में उनके घर में चार व्यक्ति जबरन घुस आये थे और उनकी माताजी के साथ मारपीट कर सोने की चूडिया व कान के टाप्स जबरन छीनकर एवं घर में नीचे और ऊपर वाले रूम से जेवरात, नगदी लूट ले गए थे | 
   पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना एरोड्रम की टीम द्वारा विवेचना के दौरान नौकरानी जो अपनी मॉ की जगह काम कर रही थी, से पूछताछ की गई तो उसने अपने परिचित अन्य 08 लोगों के साथ मिलकर उक्त घटना कारित करना कबूल किया था जिस पर से उक्त नौकरानी एवं 07 आरोपियों को तो पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था परन्तु एक आरोपी फरार हो गया था | 
      पुलिस थाना एरोड्रम की टीम द्वारा आज दिनांक 14.06.16 को मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी गोलू उर्फ विक्रम उर्फ अर्जुन उर्फ तांत्रिक ओझा पिता गोपाल उर्फ पप्पू ओझा निवासी आराधना नगर शिव मन्दिर के पीछे थाना एरोड्रम को गिरफ्तार कर लूट किये गए जेवरात एवं 01 लाख रूपये नगदी बरामद किये गए है|

जमीन के फर्जी बटवारे के प्रकरण में सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार गिरफ्‌तार

इन्दौर 14 जून 2016- पुलिस थाना बेटमा पर ग्राम धुरेरी क्षेत्रान्तर्गत 15 करोड कीमती पैतृक जमीन का बटवांरा फर्जी तरीके से कर दिया गया था, जिस पर फरियादी अभय जैन की रिपोर्ट पर पुलिस थाना बेटमा पर अप. क्र. 155/15 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। विवेचना के दौरान आरोपी रविन्द्र जैन, वीरेन्द्र जैन, हल्का पटवारी नागेन्द्र सहित कुल 11 आरोपीगणों को गिरफ्‌तार किया गया था जो वर्तमान में जेल में निरूद्ध है। 
उक्त जमीन का बटवारा वर्ष 2011 में नायब तहसीलदार चांद मोहम्मद द्वारा किया गया था। इस बटवारें के समय शांतीलाल बाफना उपस्थित नही थे  शांतीलाल बाफना उस समय अस्पताल में भर्ती थे उनके द्वारा बटवारें के समय किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर नही किये गये थे परन्तु नायब तहसीलदार चांद मोहम्मद के समक्ष किसी अन्य व्यक्ति द्वारा शांतीलाल बाफना के फर्जी हस्ताक्षर किये गये। विवेचना के दौरान हस्ताक्षर जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर उक्त हस्ताक्षर, शांतीलाल बाफना के होना नही पाये गये। जिससे सेवानिवृत्त आरोपी नायब तहसीलदारचॉद मोहम्मद को पुलिस थाना बेटमा की टीम द्वारा उनके निवास स्थान ग्रीन पार्क कॉलोनी चंदननगर इंदौर से गिरफ्‌तार किया गया।

हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु ईनाम की उद्‌घोषणा



इन्दौर 14 जून 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी के अप. कं 201/16 धारा 307, 195ए, 120बी भादवि के प्रकरण के फरार आरोपी मनोज पिता जगदीश चौहान निवासी न्यू कमलनगर राऊ, इंदौर की गिरफ्तारी हेतु, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर, द्वारा पांच हजार रूपये के ईनाम की उद्‌घोषणा की गई है। 

    पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 08.06.16 को आरोपी मनोज पिता जगदीश चौहान निवासी न्यू कमलनगर राऊ, इंदौर, वारदात करने के पश्चात फरार हो गया था। पुलिस द्वारा आरोपी की पतारसी व गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास के उपरांत भी अभी तक आरोपी को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है। 
अतः प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस अधीक्षक  इन्दौर (पश्चिम ) द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 05 हजार रूपयें का ईनाम घोषित किया गया है। जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधीकारी/कर्मचारी उक्त आरोपी की गिरफ्तारी करेगा या गिरफ्तारी की सूचना देगा, जिससे आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके, उसे 5,000/- के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचनाकर्ता यदि चाहेगा तो उसका नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 120 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 14 जून 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 56 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 जून 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती वारन्टी, 22 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहरमें विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जून 2016 को 09 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिलें, 09 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2016- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 जून 2016 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंग्रेजी वाईन शॉप अहाते के पीछे बंगाली चौराहा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, छोटू उर्फ राजेन्द्र पिता सूरजमल भण्डारी, मंयक पिता ओमप्रकाश अग्रवाल, राजेश पिता आत्माराम चन्द्रवंशी, कालीराम पिता संत्तू कुशवाह, विकास पिता महेश गुप्ता, अंकुश पिता श्याम सोलंकी, संजय पिता ओमप्रकाश गुप्ता तथा गौरव पिता विमलकुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 हजार 900 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयीहै।


अवैध जहरीली शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 जून 2016 को  13.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना से अवैध जहरीली शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 7/14 अशरफी नगर खजराना निवासी अब्दुल जमील पिता अब्दुल हकीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध कच्ची जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है। 

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2016- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 जून 2016 को 20.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बाणेश्वर कुंड दरगाह के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 479/1 भवानी नगर इंदौर निवासी विशाल उर्फ अभिषेक पिता इंदर सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 14 जून 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौरशहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 64 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 जून  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती वारन्टी, 32 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जून 2016 को 09 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सार्वजनिक रूप से शराब का सेवन करवाने वाला ढाबा संचालक गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2016-पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 13 जून 2016 को  00.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल का ढाबा, रालामण्डल तिल्लोर रोड़ इंदौर से लोगों को अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पिलवाते मिलें, ग्राम मिर्जापुर इंदौर निवासी ढाबा संचालक अर्जुन पटेल पिता ताराचंद पटेल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2016-पुलिस थाना द्वारिकापुरी द्वारा कल दिनांक 13 जून 2016 को  22.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहीरखेड़ी कांकड़ सांईबाबा मंदिर के सामने से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, नाथ मोहल्ला अहीरखेड़ी निवासी चेतन नाथ पिता लालाराम नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17 हजार 500 रूपये कीमत की 7 पेटी (350 क्वाटर) अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 13 जून2016 को थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उमठ एवं ग्राम बैंका से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, ग्राम उमठ निवासी मनीष पिता कालू औसारी तथा ग्राम बैंका निवासी कमल पिता भावसिंह कनासिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से साढ़े 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है। 

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2016- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 13 जून 2016 को 11.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, ग्राम नोमील चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, शिवनगर इंदौर निवासी रवि पिता मोहनसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।