इन्दौर 14 जून 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 जून 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 56 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 जून 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09 गैर जमानती वारन्टी, 22 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहरमें विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जून 2016 को 09 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ खेलते हुये मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2016- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 जून 2016 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंग्रेजी वाईन शॉप अहाते के पीछे बंगाली चौराहा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, छोटू उर्फ राजेन्द्र पिता सूरजमल भण्डारी, मंयक पिता ओमप्रकाश अग्रवाल, राजेश पिता आत्माराम चन्द्रवंशी, कालीराम पिता संत्तू कुशवाह, विकास पिता महेश गुप्ता, अंकुश पिता श्याम सोलंकी, संजय पिता ओमप्रकाश गुप्ता तथा गौरव पिता विमलकुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 हजार 900 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयीहै।
अवैध जहरीली शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 जून 2016 को 13.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना से अवैध जहरीली शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 7/14 अशरफी नगर खजराना निवासी अब्दुल जमील पिता अब्दुल हकीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध कच्ची जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2016- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 जून 2016 को 20.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बाणेश्वर कुंड दरगाह के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 479/1 भवानी नगर इंदौर निवासी विशाल उर्फ अभिषेक पिता इंदर सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर 14 जून 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौरशहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 जून 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 64 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
04 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 जून 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09 गैर जमानती वारन्टी, 32 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जून 2016 को 09 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
सार्वजनिक रूप से शराब का सेवन करवाने वाला ढाबा संचालक गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2016-पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 13 जून 2016 को 00.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल का ढाबा, रालामण्डल तिल्लोर रोड़ इंदौर से लोगों को अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पिलवाते मिलें, ग्राम मिर्जापुर इंदौर निवासी ढाबा संचालक अर्जुन पटेल पिता ताराचंद पटेल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2016-पुलिस थाना द्वारिकापुरी द्वारा कल दिनांक 13 जून 2016 को 22.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहीरखेड़ी कांकड़ सांईबाबा मंदिर के सामने से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, नाथ मोहल्ला अहीरखेड़ी निवासी चेतन नाथ पिता लालाराम नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17 हजार 500 रूपये कीमत की 7 पेटी (350 क्वाटर) अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 13 जून2016 को थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उमठ एवं ग्राम बैंका से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, ग्राम उमठ निवासी मनीष पिता कालू औसारी तथा ग्राम बैंका निवासी कमल पिता भावसिंह कनासिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से साढ़े 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2016- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 13 जून 2016 को 11.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, ग्राम नोमील चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, शिवनगर इंदौर निवासी रवि पिता मोहनसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।