इन्दौर-दिनांक
08 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 52 आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
07 आदतन व 18
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2017 को शहर
में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को
गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
03 गैर जमानती,
18 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 08जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जुलाई 2017 को 03 गैर जमानती, 18
गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऑ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 जुलाई 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2017 को 13.00 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर शंकर हनुमान मंदिर कुम्हारखेडी इन्दौर से सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 129 कुम्हारखेडी इन्दौर निवासी गोविंद
बौरासी पिता नेपाल बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4200 रूपये,
07
सट्टा पर्ची व सट्टा उपकरण बरामद किये
गये।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई
2017 को 01.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रृद्धा
टेन्ट हाउस के पास भमोरी इन्दौर से जुऐ की गतिविधियों में लिप्त मिलें, आशीष
पिता महोनलाल जैन, कमल पिता भागीरथ चौधरी,मनीष पिता
मदनलाल कनारिया, राजकुमार पिता भमसिंह टेटवाल, कमल
पिता बुरखीलाल चौधरी तथा सुनील पिता ताराचंद चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 12355 रूपये, 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 जुलाई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2017 को 13.00 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मगरखेडा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
मगरखेड़ा
काकड़ इन्दौर निवासी भवानी पिता धन्नुलाल केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 3000 रूपये कीमत की 60 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2017
को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदनी चौक
रंगवासा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 54 चादंनी चौक
रंगवासा इन्दौर निवासी मुकेश पिता भेरूलाल पंचरंगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 07
जुलाई2017 को 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
कम्युनिटी हाल वाय एन रोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 54
गणनायक नगर इन्दौर निवासी पुनम पिता अजय कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 18275 रूपये कीमत की 325 देशी मदिरा अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियोंको गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 08 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी
मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल
के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 76 आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
22 आदतन व 19
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 08 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2017
को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी
जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध
विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 19
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के
तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06 गैर जमानती,
23 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 08 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थानाक्षेत्रान्तर्गत
में कल दिनांक 07 जुलाई 2017 का 06 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी व
94 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,
न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 जुलाई 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2017 को 16.30 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बाबुमुराई कालोनी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में
लिप्त मिलें, 7/110 गली नं 7 बाबु मुराई कालोनी इन्दौर
निवासी निर्मल पिता ओमप्रकाश चंदेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 760
रूपये नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 जुलाई 2017- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2017 को 15.00 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर छोटा बांगडदा गाफव के पास मेन रोड़ बसस्टेंड़ इन्दौर से
अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 25 रूकमणी नगर इन्दौर निवासी करण उर्फ
बडे पिता कन्हैयालाल भाट एवं सपना पति करण भाटे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 2800 रूपये कीमत की 35.35 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई
2017 को 21.40 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मांगल्या टोल नाके के पास आम रोड
से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम हरसोला थाना किशनगंज हाल मुकाम
मॉ कालका ढाबा मांगल्या थाना क्षिप्रा इन्दौर निवासी सत्यनारायण पिता राधाकिशन
सोनगरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 07
जुलाई 2017 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
बक्क्षी बाग चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 38
बक्क्षी बाग दरगाह के पास इन्दौर निवासी गोपी पिता किशन गौड़ को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 जुलाई 2017- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2017 को 00.30 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर जीरा फेक्ट्री के सामनें झोपड पट्टी स्कींम नम्बर 71
इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, जीरा फेक्ट्री
इन्दौर निवासी सत्या उर्फ सतीश पिता दीनु वसुनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से एक तलवार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।