इन्दौर-दिनांक 08 अप्रेल 2015-अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राजेश सहाय ने बताया कि थाना हीरा नगर की टीम ने एक बड़े वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
थानाक्षेत्र में बढ़ती बाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सहाय द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा अजय जैन तथा थाना प्रभारी हीरानगर शशिकान्त चौरसिया को बाहन चोरी पर अंकुश लगाने व पतारसी हेतु निर्देशित किया गया था। इस पर थाना प्रभारी हीरा नगर द्धारा एक टीम का गठन किया गया और उन्हे थाना क्षेत्र में गतिविधियों पर नजर रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उसी तारतम्य में टीम को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति ट्रेंचिंग ग्राउण्ड के पास संदिग्ध हालात में मोटर साईकिल लेकर खडे हैं और इधर उधर टहल रहे है जो चोरी की हो सकती है। मुखबिर की सूचना के आधार पर ट्रेंचिंग ग्राउण्ड के पास देखा तो दो व्यक्ति अलग-अलग मोटर सायकल वाहन को लेकरखडे हैं। जिनसे गाडी के कागज की पूंछताछ करते संतोषजनक जबाव नहीं दिया। नाम पता पूंछने पर एक ने अपना नाम कपिल पिता नन्दकिशोर सोनी (24) निवासी-डाक बंगला एम.पी.ई.बी. के पास सुसनेर जिला आगर हाल रेखाबाई का मकान कबीटकेडी इन्दौर एवं दूसरे ने अपना नाम राहुल पिता रमेशचन्द (28) निवासी-केथुनी कोल राजस्थान हाल रेखाबाई का मकान कबीटखेडी इन्दौर का होना बताया।
संदिग्धो को थाना लाकर पूछताछ करने पर उन्होने गाडी चोरी का होना बताया। करते आरोपियों से सखती से पूछताथ पर उन्होने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराई गई 09 मोटर सायकलें चुराना बताया। उपरोक्त आरोपी शातिर वाहन चोर है, चुराए गये वाहनो को सायबर केफे से नकली रजिस्ट्रेशन बनाकर ग्राहको को विश्वास में लेकर ऊँचे दामो पर बेचते थे। रजिस्टेरशन देखकर ग्राहक इन पर विश्वास कर लेता था। ग्राहको द्धारा खरीदी गई गाडियों की जप्ती की कार्यवाही भी पुलिस द्धारा की जा रही है। आरोपीयों के पूर्व रिकार्ड निकालने पर पता चला कि आरोपीगण पूर्व में सुसनेर थाना अंतर्गत करीब 45 मोटर सायकल चोरी में बन्द हो चुके है तथा वहां से जमानत के बाद फरार होकर इन्दौर में अपना ठिकानाबनाया। आऱोपी राहुल जो की राजस्थान का रहने वाला है राजस्थान में वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुका है, उसने आरोपी कपिल के साथ मिलकर इन्दौर में वाहनचोरी करना प्रारम्भ कर दी। कपील सोनी का मित्र सुमित पिता प्रेमनारायण व्यास निवासी-गायत्री नगर उज्जैन सायबर केफे का इस्तेमाल कर फोटोग्राफी में काम आने वाले साफ्टवेयर के जरिये गाडी के फर्जी रजिस्ट्रेशन की हुबहुं कापी निकालकर ग्राहको को अपने जाल में फंसा लेता था। पीथमपुर का रहने वाला राकेश पिता बालुसिंह फर्जी रजिस्ट्रेशन की कापी व दस्तावेज लेकर ग्राहको को अपनी जाल में फसाकर ऊँचे दामों पर चोरी की गाडिया बेच देता था। आरोपियों के कब्जे से तथा ग्राहको को बेची गई कुल 10 मोटर सायकल हीरानगर पुलिस द्धारा जप्त की जाकर आरोपीयों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में अन्य प्रकरण तथा और अधिक बरामदगी की सम्भावना है॥
इस संपूर्ण कार्यवाहीं में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर शशिकान्त चौरसिया के नेतृत्व में सउनि अमरजीत सिंह राठौर, प्रआऱ. रमजान, आर. राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, आर. देवेन्द्र जादौन, आर. प्रवीण सिंह तथा आर. विनोद पटेल का महत्वपूर्ण एंव सराहनीययोगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने वाली उक्त टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।
थानाक्षेत्र में बढ़ती बाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सहाय द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा अजय जैन तथा थाना प्रभारी हीरानगर शशिकान्त चौरसिया को बाहन चोरी पर अंकुश लगाने व पतारसी हेतु निर्देशित किया गया था। इस पर थाना प्रभारी हीरा नगर द्धारा एक टीम का गठन किया गया और उन्हे थाना क्षेत्र में गतिविधियों पर नजर रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उसी तारतम्य में टीम को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति ट्रेंचिंग ग्राउण्ड के पास संदिग्ध हालात में मोटर साईकिल लेकर खडे हैं और इधर उधर टहल रहे है जो चोरी की हो सकती है। मुखबिर की सूचना के आधार पर ट्रेंचिंग ग्राउण्ड के पास देखा तो दो व्यक्ति अलग-अलग मोटर सायकल वाहन को लेकरखडे हैं। जिनसे गाडी के कागज की पूंछताछ करते संतोषजनक जबाव नहीं दिया। नाम पता पूंछने पर एक ने अपना नाम कपिल पिता नन्दकिशोर सोनी (24) निवासी-डाक बंगला एम.पी.ई.बी. के पास सुसनेर जिला आगर हाल रेखाबाई का मकान कबीटकेडी इन्दौर एवं दूसरे ने अपना नाम राहुल पिता रमेशचन्द (28) निवासी-केथुनी कोल राजस्थान हाल रेखाबाई का मकान कबीटखेडी इन्दौर का होना बताया।
संदिग्धो को थाना लाकर पूछताछ करने पर उन्होने गाडी चोरी का होना बताया। करते आरोपियों से सखती से पूछताथ पर उन्होने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराई गई 09 मोटर सायकलें चुराना बताया। उपरोक्त आरोपी शातिर वाहन चोर है, चुराए गये वाहनो को सायबर केफे से नकली रजिस्ट्रेशन बनाकर ग्राहको को विश्वास में लेकर ऊँचे दामो पर बेचते थे। रजिस्टेरशन देखकर ग्राहक इन पर विश्वास कर लेता था। ग्राहको द्धारा खरीदी गई गाडियों की जप्ती की कार्यवाही भी पुलिस द्धारा की जा रही है। आरोपीयों के पूर्व रिकार्ड निकालने पर पता चला कि आरोपीगण पूर्व में सुसनेर थाना अंतर्गत करीब 45 मोटर सायकल चोरी में बन्द हो चुके है तथा वहां से जमानत के बाद फरार होकर इन्दौर में अपना ठिकानाबनाया। आऱोपी राहुल जो की राजस्थान का रहने वाला है राजस्थान में वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुका है, उसने आरोपी कपिल के साथ मिलकर इन्दौर में वाहनचोरी करना प्रारम्भ कर दी। कपील सोनी का मित्र सुमित पिता प्रेमनारायण व्यास निवासी-गायत्री नगर उज्जैन सायबर केफे का इस्तेमाल कर फोटोग्राफी में काम आने वाले साफ्टवेयर के जरिये गाडी के फर्जी रजिस्ट्रेशन की हुबहुं कापी निकालकर ग्राहको को अपने जाल में फंसा लेता था। पीथमपुर का रहने वाला राकेश पिता बालुसिंह फर्जी रजिस्ट्रेशन की कापी व दस्तावेज लेकर ग्राहको को अपनी जाल में फसाकर ऊँचे दामों पर चोरी की गाडिया बेच देता था। आरोपियों के कब्जे से तथा ग्राहको को बेची गई कुल 10 मोटर सायकल हीरानगर पुलिस द्धारा जप्त की जाकर आरोपीयों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में अन्य प्रकरण तथा और अधिक बरामदगी की सम्भावना है॥
इस संपूर्ण कार्यवाहीं में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर शशिकान्त चौरसिया के नेतृत्व में सउनि अमरजीत सिंह राठौर, प्रआऱ. रमजान, आर. राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, आर. देवेन्द्र जादौन, आर. प्रवीण सिंह तथा आर. विनोद पटेल का महत्वपूर्ण एंव सराहनीययोगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने वाली उक्त टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।