इन्दौर-दिनांक 10 अप्रेल 2015-अति. पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी ने बताया कि इन्दौर यातायात पुलिस को निरन्तर ऑटो रिक्शा चालको द्वारा रात्रि के समय मीटर से अधिक किराये लेने, बिना लाइसेन्स वाले चालकों द्वारा वाहन चलाने एवं बिना परमिट के ऑटो रिक्शा का चालन करने की शिकायत मिल रही थी। इस पर यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 9 अप्रैल 2015 को रात्रि में ऐसे वाहन चालकों पर कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत 43 ऑटो रिक्शा चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई, जिसमें 17 ऑटो रिक्शा फिटनेस एवं परमिट के अभाव में, 21 वाहन चालकों के पास लायसेंस नही थे, 21 वाहन चालकों के पास कोई भी कागजात नही थे। यातायात पुलिस इंदौर द्वारा 17 वाहनों को यातायात थाने पर जप्त किया गया है। यह कार्यवाही आगे भी समय बदल-बदल कर की जाती रहेगी।
Friday, April 10, 2015
01 आदतन, 09 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 अप्रेल 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशोंतथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन, 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
24 स्थायी, 62 गिरफ्तारी तथा 230 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अप्रेल 2015 को 24 स्थायी, 62 गिरफ्तारी तथा 230 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अप्रेल 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 अप्रेल 2015 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, छोटी कुम्हारखाड़ी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यहीं रहने वाले अक्षय उर्फ सन्नी पिता रामअवतार वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 13 हजार 500 रूपयें कीमत की 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अप्रेल 2015-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 09 अप्रेल 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पाटनीपुरा माता मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले नया बसेरा इंदौर निवासी पंकज पिता भागीरथ अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्टा 315 बोर का जप्त किया गया।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 09 अप्रेल 2015 को 22.15 बजे, राजीव गांधी चौराहा शिव मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यहीं रहने वाले सुनिल उर्फ आजाद उर्फ मनोज पिता नानूराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 09 अप्रेल 2015 को 22.15 बजे, राजीव गांधी चौराहा शिव मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यहीं रहने वाले सुनिल उर्फ आजाद उर्फ मनोज पिता नानूराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)