इन्दौर-दिनांक 10 अप्रेल 2015-अति. पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी ने बताया कि इन्दौर यातायात पुलिस को निरन्तर ऑटो रिक्शा चालको द्वारा रात्रि के समय मीटर से अधिक किराये लेने, बिना लाइसेन्स वाले चालकों द्वारा वाहन चलाने एवं बिना परमिट के ऑटो रिक्शा का चालन करने की शिकायत मिल रही थी। इस पर यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 9 अप्रैल 2015 को रात्रि में ऐसे वाहन चालकों पर कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत 43 ऑटो रिक्शा चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई, जिसमें 17 ऑटो रिक्शा फिटनेस एवं परमिट के अभाव में, 21 वाहन चालकों के पास लायसेंस नही थे, 21 वाहन चालकों के पास कोई भी कागजात नही थे। यातायात पुलिस इंदौर द्वारा 17 वाहनों को यातायात थाने पर जप्त किया गया है। यह कार्यवाही आगे भी समय बदल-बदल कर की जाती रहेगी।
No comments:
Post a Comment