इंदौर दिनांक 28 मार्च 2020 - वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते जो संकटपूर्ण स्थिति निर्मित हुई है उस से निबटने के लिए आईजी ने जनसामान्य से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अनुशासन और सकारात्मकता हमारा सबसे बड़ा हथियार है जिसका हमे पालन करना होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने जो प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं,उनका अक्षरश: पालन किया जाये,यह हम सबकी जिम्मेदारी है।
यह लड़ाई सिर्फ पुलिस और प्रशासन की ना होकर हम सबकी लड़ाई है इसलिए जो भी छोटी-छोटी बातें हैं जैसे भीड़ भाड़ में ना जाना,सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना, सामान खरीदते समय अपनी बारी का इंतजार करना आदि का सबको पालन करना होगा।
पुलिस और प्रशासन अपने काम में मुस्तैदी से तैनात हैं उन्हें भी अपना विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि यह हमारी "लास्ट लाइन ऑफ डिफेंस" है यदि इनको कुछ होता है तो और भी गंभीर स्थिति निर्मित हो जाएगी।
आईजी ने आगे कहा कि लोगों को जो "कर्फ्यू पास" दिए गए हैं वह उन्हें अपनी गाड़ी पर लगाएं अथवा ऐसी जगह रखें जहां से वह सहज दृश्य हो जिससे पुलिस का समय भी बचेगा और आपका भी, दुकानों से सामान लेते समय लोगों को अनुशासन दिखाना होगा वह अपनी बारी का इंतजार करें और जो सामान उन्हें खरीदना है उसकी एक लिस्ट लेकर जाएं जिससे खरीददारी में लगने वाले अनावश्यक समय को बचाया जा सके।
संकट के समय बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए दूसरों की मदद की है ऐसे लोगों की सराहना करनी चाहिए। कोरोना के खिलाफ यह लड़ाई हमारे अनुशासन की परीक्षा है जिसका परिचय देते हुए हम इस लड़ाई में विजय प्राप्त करेंगे।
वर्तमान हालातों को हम किस तरह लेते हैं यह भी बेहद महत्वपूर्ण है।आज जबकि हर जगह नकारात्मकता का माहौल बना हुआ है ऐसे में सकारात्मक रवैया इस लड़ाई में हमें मजबूती प्रदान करेगा हमें सोचना चाहिए कि आज से 10 दिन पहले जब हम अपने अपने कामों में लगे हुए थे और हमें अपने और अपने परिवार के लिए जरा भी फुर्सत नहीं थी परंतु अब जबकि हम अपने घरों में बैठे हुए हैं तो यह हमारे लिए एक अवसर है कि हम अपनी जिंदगी में झांक कर देखें और आत्ममंथन करें, अपने परिवार के साथ वक्त व्यतीत करें और एक दूसरे को जाने ।