Friday, September 23, 2016

सजगता एवं सतर्कता से अपना कार्य संपादित करने वाले दो पुलिस कर्मी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर जोन इंदौर द्वारा नगद ईनाम से पुरूस्कृत


इन्दौर 23 सितम्बर 2016- दिनांक 13.08.16 की रात्रि में पुलिस थाना राऊ के प्रआर 3003 एवं आर. 3277 बाबूसिंह द्वारा आई.आई.एम. टोलटेक्स बैरियर पर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। रात्रि करीब 02.30 बजे चैकिंग के दौरान उक्त दोनो पुलिस कर्मचारियों द्वारा राऊ से आने वाले एक ट्रक को रोका गया। ट्रक चालक से आवश्यक दस्तावेज के बारे में पूछताछ हेतु ट्रक से नीचे उतरने हेतु कहा गया परन्तु चालक द्वारा ट्रक से नही उतरने का कहा गया एवं पुलिस कर्मचारियों को ट्रक पर चढता देख, चालक दूसरी तरफ से भाग गया। ट्रक में राहुल नाम का एक व्यक्ति छिपा था राहुल से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि राहुल एवं सुनील द्वारा सडक किनारे खडे ट्रक जिसमें लोहे के सरिए भरे थे, के चालक एवं क्लीनर को सोता देख उक्त दोनों व्यक्तियों की चाकू से हत्या कर, दोनो शव ट्रक में ही रखकर लोहे के सरिए से भरा ट्रक लूटकर ले जा रहे थे।
                उपरोक्त घटना से मौके पर उपस्थित प्रआर 3003 रोशन भूरिया एवं आर. 3277 बाबू सिंहद्वारा सजगता एवं सतर्कता से अपना कार्य संपादित किया गया, जिससे ऐसे प्रकरण का खुलासा हो सका, जो अनसुलझा सनसनीखेज प्रकरण बन सकता था।

                उक्त उत्कृष्ट कार्य के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर जोन इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा पुलिस थाना राऊ के प्रआर 3003 रोशन भूरिया एवं आर. 3277 बाबू सिंह को उत्साहवर्धन हेतु राशि रूपये 10,000-10,000 के नगद ईनाम से पुरूस्कृत किया है।

अश्लील मैसेज कर, दूध वाला कर रहा था परेशान आरोपी व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में



इन्दौर 23 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक महिला को अश्लील मैसेज कर परेशान करने वाले, आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। 
पुलिस थाना तेजाजी नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई थी, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे मोबाइल फोन में वाट्‌सएप पर  अश्लील मैसेज कर परेशान कर रहा है जिससे आवेदिका व उसके पति में बीच झगडा हो रहा है। 
     उक्त शिकायत प्राप्त होने पर, वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, अनावेदक ओमपंकज पिता भगवती लालजी (25) निवासी मकान नंबर 17/2 मोती तबेला कलेक्टर ऑफिस इंदौर को पकड़ा गया। अनावेदक ओमपंकत दूध बेचने का कार्य करता है। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी ओमपंकज को पकड़कर, पुलिस थाना तेजाजी नगर इंदौर के सुपुर्द किया गया है, जिस पर उसके विरूद्ध अप. क्रं. 381/16 धारा 507, 509 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है। जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा। 
    उक्त आरोपी को पकड़नेमें वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

शादी के लिये दबाव बनाने हेतु, युवती के चरित्र के सम्बन्ध अनावश्यक बातें कर उसे व उसके परिवार को परेशान करने वाला, आरोपी वी केयर फोर यू द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 23 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती पर शादी के लिये दबाव बनाने हेतु, युवती के चरित्र के संबंध में उसके परिवार वालों से व रिस्तेदारों से से अनर्गल बातें कर परेशान करने वाले, परिचित आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। 
पुलिस थाना हीरानगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई थी, मेरा पूर्व परिचित राजेश भंडारी मुझ पर शादी करने का दबाव बनाकर मानसिक रूप से प्रताडित कर रहा है जिससे आवेदिका ने राजेश की दुकान पर काम करना भी छोड दिया। दुकान पर काम छोड देने के कारण राजेश आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है जिससे मैं बहुम डर गयी हॅू, राजेश के दो बच्चे हैं राजेश मेरे परिवार व रिस्तेदारों को फोन कर मेरे चरित्र को लेकर अश्लील बातें कर रहा हैं और शादी करने के लिये दबाव बना कर, परेशान कर रहा हैं।  
    उक्त शिकायत प्राप्त होने पर, वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, उक्तअनावेदक राजेश पिता राकेश भण्डारी (37) निवासी 68/1 नंदानगर मेन रोड, इंदौर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी राजेश को पकड़कर, पुलिस थाना हीरानगर के सुपुर्द किया गया है, जिस पर उसके विरूद्ध अप. क्रं. 416/16 धारा 506, 509 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है। जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा। 
उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

नाबालिक वाहन चोर पुलिस थाना संयोगितागंज की हिरासत में आठ एक्टिवा स्कूटर जप्त



इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर 2016- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार ंिसह द्वारा शहर में बढती वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर वाहन चोरो को पकडने हेतु विशेष निर्देश दिये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में इंचार्ज थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री औंकार सिंह भदौरिया के नेतृत्व में उनकी टीम को वाहन चोरी करने वाले अपचारी बालक एवं उक्त चोरी के वाहनों को खरीदने वाले आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त हुई है। 
  कल दिनांक 22.09.2016 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कलाली मोहल्ला में देशी कलाली के सामने तीन लडके बंटी, कृष्णा जिज्ञासी एवं राजू उर्फ अंकित एक एक्टिवा लेकर आये हैं व बेचने-खरीदने की बात कर रहे हैं। उक्त सूचना पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मय वाहन एक्टिवा स्कूटर के तीनों को पकडा गया। पहले इनके द्वारा कागज मंगवा देना बताया, लेकिन जब काफी देर तक कागज नहीं आये, तब सखती से पूछताछ करने पर अपचारी बालक कृष्णा ने एक्टिवा स्कूटर को सपना संगीता के पीछे विद्या नगर से चुराना बताया। जिससे एक्टिवा स्कूटर बिना नंबरकी सफेद रंग की कृष्णा से जप्त की गयी तथा इसके द्वारा अन्य सात एक्टिवा स्कूटर चुराना बताया। जिसमें से दो एक्टिवा चुराकर बेचने हेतु एम व्हाय एच पार्किंग में रखना, एक वाहन एक्टिवा दवाबाजार पार्किंग में बेचने हेतु रखना बताया एवं तीन एक्टिवा स्कूटर बंटी भाटिया पिता मांगीलाल भाटिया उम्र 19 साल निवासी 112 संजय गांधी नगर पाल्दा इंदौर को बेचना बताया तथा एक एक्टिवा स्कूटर राजू उर्फ अंकित नरवले पिता राकेश नरवले उम्र 22 साल निवासी 28 जोशी कालोनी लोहा मंडी मेन रोड, इंदौर को बेचना बताया। राजू उर्फ अंकित से एक एक्टिवा एवं आरोपी बंटी भाटिया से 2 एक्टिवा उनके घरों से जप्त की गयी एवं एक एक्टिवा को आरोपी बंटी भाटिया द्वारा अपने पहचान वाले हुकुम पिता कमल प्रजापत उम्र 22 साल निवासी विकास नगर देवास को 18000/- रुपये में बेचना बताया। जिससे आरोपी हुकुम से भी एक एक्टिवा जप्त की गयी। पूछताछ करने पर अपचारी बालक कृष्णा द्वारा बताया गया कि वह पहले गाडी में लगी चाबी चुराता था व गाडी का नंबर नोट कर लेता था बाद में एम पी ट्रांसपोर्ट से आनलाईन के जरिये ऑनर का पता लगाकर मौका पाकर उनके घरो से गाडीयां चुरा लेता था। 
       उपरोक्त घटना का पर्दाफाश करने में इंचार्ज  थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री औंकार सिंह भदौरिया के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक महेश चौहान व आरक्षक किशोर सोनगरा का सराहनीय योगदान रहा है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 121 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 23 सितम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 53 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती वारन्टी, 22 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 सितम्बर 2016 को 08 गैर जमानती वारन्टी, 22 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुये मिले 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर 2016-पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 22 सितम्बर 2016 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टेट बैंक के पीछे महारानी रोड़ इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, विशाल पिता मुन्नालाल सोनकर, शेख सरफराज पिता हुसैन अली, रईस पिता रसीद खान, ऋषि पिता विजय जैन तथा इरफान पिता इकबाल हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5645 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर 2016-पुलिस थाना लसूड़ियाद्वारा कल दिनांक 22 सितम्बर 2016 को 22.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिक्का स्कूल के सामने स्कीम नं. 78 मेन रोड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले कबीटखेड़ी लाहिया कालोनी निवासी गणेश पिता रामदास शिन्दे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 सितम्बर 2016 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीवन की फेल आम रोड़ इंदौर से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें यहीं के रहने वाले आर्यन पिता महेश पंवार तथा राजेश पिता अर्जुन सबलानिया को पकडा गया। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 23 सितम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 22 सितम्बर 2016को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 68 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती वारन्टी, 44 गिरफ्तारी तथा 133 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 सितम्बर 2016 को 08 गैर जमानती, 44 गिरफ्तारी तथा 133 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर2016-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 22 सितम्बर 2016 को 22.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के मकान के सामने ग्राम दतौंदा से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, गढ़ी मोहल्ला ग्राम दतौंदा निवासी अनिल उर्फ भूरेलाल पिता भंवरसिंह डाबी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4900 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 22 सितम्बर 2016 को 19.30 बजे, ग्राम गुरान  से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं के रहने वाले छगनलाल पिता रामलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।