इन्दौर-दिनांक
12 फरवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सुरज वर्मा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 फरवरी 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 82 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
04
आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 12 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11
फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04
आदतन व 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी एवं 112
जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 12 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 फरवरी 2019 को 03
गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी एवं 112 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 फरवरी 2019-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11
फरवरी 2019 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
अनुपम स्कूल के पास शांति नगर एवं माता
मंदिर के पास भवानी नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,
रंजीत
पिता लखन सिंह राजपूत, केशव पिता प्रकाश सिंह राजपूत, संदीप
पिता रघुराम सिंह राजपूत, संतोष पिता बृजलाल रायकवार, देवन्द्र
पिता सत्तूलाल प्रजापति, बुन्देल पिता प्रभुलाल अहिरवार,
महेन्द्र
पिता सुमेर सिंह रठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 8000
रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्प्रकरण पंजीबद्ध कर
कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 फरवरी 2019- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 11
फरवरी 2019 कों 15.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ब्रिज के पास बिचौली मर्दाना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम
बाउल्या, हाट पिपल्या जिला देवास हाल भेरूनाथ ढाबा बढ़िया कीमा रोड़ इंदौर
निवासी पंकज पिता बद्रीलाल जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260
रू. कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11
फरवरी 2019 कों 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल
नगर कर्बला के पास खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 248
कृष्णबाग कालोनी विजय नगर इंदौर निवासी समद पिता मोहम्मद शरीफ को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल
दिनांक 11 फरवरी 2019 कों 22.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर गुलजार कालोनी पार्क के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, 38/1 उदापुरा थाना पंढरीनाथ इंदौर निवासी जाहिद
पिता मो. यासीन कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 फरवरी 2019-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11
फरवरी 2019 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
राजीव नगर बड़ला माता मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
162
जल्ला कालोनी खजराना इंदौर निवासी तालिब उर्फ तालिया पिता अलाउद्दीन को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11
फरवरी 2019 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी
कलाली के सामने कुम्हारखाड़ी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 489
गोविंद कालोनी इंदौर निवासी संजू पिता सत्यनारायण वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2019 को 08.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजी चौक पालदा से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, नईबस्ती पालदा इंदौर निवासी बंटी उर्फ
दुर्गाप्रसाद पिता सुरेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध
चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।