Friday, February 19, 2010

किरायेदारों की सूचना नही देने पर मकान मालिकों के बिरूद्ध कार्यवाही की गई

इन्दौर-१९ फरवरी २०१०- पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत ऐसे मकान मालिको की चैंकिग की गई जिन्होने अपने यहां किरायेदार किराये से रखे हैं और जिनकी सूचना पुलिस थानो पर नही दी है ऐसे १२ मकान मालिको के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १८८ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।    पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १८ फरवरी २०१० को अपने थाना क्षैत्र मे रहने वाले किरायेदारों की चैकिंग की गई, मकान मालिक प्रमोद अग्रवाल पिता मुन्नालाल अग्रवाल निवासी ७२ गोमा की फैल इन्दौर, तथा गोकुल पिता गणेशप्रसाद वर्मा निवासी बजरंगनगर इन्दौर। पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा थाना क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक नजमुउद्धीन पिता मोहम्मद रज्जाक निवासी २२ नार्थतोडा इन्दौर। पुलिस थाना एम.जी.रोड द्वारा अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक मनोज पिता करणसिह निवासी ६७ उषाफाटक इन्दौर,तथा मोहम्मद आरिफ पिता अब्दुल आबिद निवासी जूना रिसाला इन्दौर, पुलिस पलासिया द्वारा अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक चन्द्रप्रकाश पिता शारदाप्रसाद शर्मा निवासी ५/६ सिग्नेचर होटल जी.आर.पी.क्वाटर के पास इन्दौर । पुलिस परदेशीपुरा द्वारा अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक अनिल पिता विश्वनारायण निवासी ३३/२ परदेशीपुरा इन्दौर। पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक राजेश पिता तोफन दरबानी निवासी १५७/१ बी.के.सिन्धी कालोनी इन्दौर तथा प्यारेखां पिता हाजी इस्माईल निवासी टाट्पट्टी बाखल इन्दौर। पुलिस चन्दननगर द्वारा अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक मोहम्मद साकिर पिता मोहम्मद इब्राहिम निवासी १२७ सिलावटपुरा इन्दौर, आशिक पिता रिजवान हुसैन निवासी ३/५ नूरानीनगर इन्दौर, तथा जोहर अली निवासी धरमपुरी ने मकान नंम्बर ३०९ नूरानीनगर इन्दौर, द्वारा पुलिस को सूचना नही देने पर उपरोक्त सभी मकान मालिकों के विरूद्ध धारा १८८ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। 

शादी समारोह मे अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने वाला गिरफ्तार

पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक१८ फरवरी २०१० को २३ बजे सतीश पिता ओंकारलाल केथवास (२८) निवासी रामगंज जिन्सी इन्दौर की रिपोर्ट पर सचिन पिता दत्तात्रय खेरकर (३२) निवासी ५३ अम्बिकापुरी कालोनी इन्दौर के विरूद्ध धारा ४५६ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक १८ फरवरी २०१९ के २२.३० बजे फरियादी के यहां शादी समारोह न्यू जी.डी.सी. कॉलेज परिसर मल्हारगंज इन्दौर में आरोपी सचिन ने अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर लडकियों के साथ छेडखानी कर रहा था, जिसे फरियादी द्वारा मौके पर ही पकड लिया। पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी सचिन खेरकर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर पूछताछ करते हुए विचेचना की जा रही है।

०३ आदतन अपराधी एवं १८ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ८३ गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई ८३ गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत  ०१ स्थाई ८३ गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते तीन गिरफ्तार

पुलिस खजराना द्वारा दिनांक १८ फरवरी २०१० को नाहरशाह वाली दरगाह के पास खजराना इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही रहने वाले शकील तथा रफीक को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस महू द्वारा दिनांक १८ फरवरी २०१० को माणकचन्द्र रोड महू से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही के रहने वाले अनिल पिता घनश्याम अग्रवाल (३७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार ३० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक १८ फरवरी २०१० को घन्टाधर चोैराहा के पास न्यू पलासिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही न्यू पलासिया इन्दौर निवासी पंकज पिता महेश कौशल (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। इसी प्रकार एम.जी.रोड स्थित ५६ दुकान इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए जबरन कालोनी इन्दौर निवासी शिवलाल पिता मुन्नालाल बुहारे (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

       

अवैध हथियार सहित चार बदमाश गिरफ्तार

पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक १८ फरवरी २०१० को गोमा की फेल इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले उमेश पिता विश्वनाथ (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया। पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा दिनांक १८ फरवरी २०१० को गुरूकृपा होटल के सामने सरवटे बसस्टेण्ड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले गुरूनन्दन होटल सरवटे बसस्टेण्ड के रहने वाले पुरूषोतम पिता रमेश विश्वकर्मा (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस मल्हारगंज द्वारा दिनांक १८ फरवरी २०१० को वायरलेस टी चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही अर्जुनपुरा इन्दौर निवासी नरेन्द्र पिता केवल (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस महू द्वारा दिनांक १८ फरवरी २०१० को मोदी धर्मशाला के पास महू से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही राजमोहल्ला महू के रहने वाले पवन पिता भारत वर्मा (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।