Tuesday, February 16, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा पासपोर्ट संबंधी कार्यवाही के बेहतर क्रियान्वयन हेतु, किया गया सेमिनार का आयोजन


 

इन्दौर दिनांक 16 फरवरी 2021 - इन्दौर पुलिस द्वारा शहर के पुलिस थानों में पासपोर्ट संबंधी आ रही समस्याओं के निदान एवं पासपोर्ट के लंबित मामलों के निराकरण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में  आज न्यू पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

                उक्त सेमिनार में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक प्रोटोकोल/जिविशा श्री अनिल पाटीदार के द्वारा जिले के सभी थानों में पासपोर्ट का कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों से पासपोर्ट के संबंध मे आ रही समस्याओं व पासपोर्ट के लंबित मामलों  के बारे मे जानकारी प्राप्त की गई तथा  उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु समाधान बताये गये। पासपोर्ट की वेबसाईट या एप्लीकेशन मे आ रही तकनीकि समस्याओं लागिन करने, पासपोर्ट फाइल फाॅरवर्ड करने, थानें से पासपोर्ट शाखा एवं अन्य थानें मे स्थांतरित करने मे आने वाली समस्याओं के बारे जाना एवं समस्या का निदान किया गया। इसी प्रकार सभी थानों के पासपोर्ट के अधिकारियों/कर्मचारियों से पासपोर्ट के लंबित प्रकरणो की जानकारी ली एवं लंबित होने के कारणों के बारे में जाना था। तथा उन्हे उचित निर्देश देकर समस्याओं के निराकरण हेतु सुझाव दिये गये।

                उक्त सेमिनार में निरीक्षक जिविशा श्री सुनिल गुप्ता, उनि रामआसरे केसकर एवं पासपोर्ट शाखा के कर्मचारी सहित शहर के सभी थानों के पासपोर्ट अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुए।




 

 


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 209 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 16 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 16 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 209 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

 11 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


35 गिरफ्तारी एवं 108  जमानती  ,06 गैर जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 फरवरी 2021 को   35 गिरफ्तारी एवं  108 जमानती 06 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 19 आरोपी गिरफ्ता

पुलिस थाना  बेटमा द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2021 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  ग्राम माचल चैराह इन्दौर से सटृटे की गतिविधियों मे लिप्त  मिलें, ग्राम माचल निवासी धारा ंिसहं को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1250 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरणं जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2021 को मुखबिर 17.0 बजें से मिलीं सूचना के आधार पर कालेज के पास कस्तूरबा ग्राम खण्डवा से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कस्तूरबा निवासी संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 150 रुप्यें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2021 को 18.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधास्वामी सतसंग के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, खुडैल निवासी दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3850 रुपसें कीमत की 5 लीटर व एमपी 41क्यूजी4461 डीलक्स अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर ं द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2021 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  छोटी कलमेर फाटा के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  छोटी कलमेर निवासी शैलेन्द्र मोर्य कों पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1500 रुप्यें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2021 को बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मानपुर इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  शिवम राणा , सुनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से  20000 रुपयें कीमत की 7200 लीटर व एमपी 09 यू एन 3951 स्कूटी अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2021 कांें  13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रुस्तम का बगीचा के पास सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, रुस्तम का बगीचा निवासी राज पिता विनोद कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2021 कांें 22.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 4 हनुामान मंदिर के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, परदेशीपुरा निवासी रामेश्वर राउत कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से एक अवैध हथियार जप्त किया गया ।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2021 कांें 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बांठिया अस्पताल पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, ग्राम कोटला खोडी निवाी विवेक कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना खुडेैैल द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2021 कांें 13.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सनाविदया इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, सनादिया निवासी चंकी ंसेलीवाल कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध  छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2021 को 2.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यायनगर पुलिया भैरव बाबा इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें,  49 ए मां शारदा नगर निवासी रामेश्वर राउत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।