Monday, September 7, 2015

प्राणघातक हमला कर लूट की वारदात करने वाले आरोपी चंद घण्टों में पुलिस की गिरफ्‌त में, लूटा गया मोबाईल, नगदी तथा घटना में प्रयुक्त चाकू सहित तीनों आरोपी गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 07 सितम्बर 2015-पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 6.09.15 को रत्रि में फरियादी रवि तिवारी ने रिपोर्ट की, कि विशाल और उसके साथियों सचिन व पासा ने उसे रेल्वे क्रासिंग के पास रोककर, जान से मारने की नीयत से पेट में चाकू मारकर, फरियादी से नगदी 3000 रू. व उसका मोबाईल लूट लिया तथा फरियादी को जबजस्ती मोटर सायकल पर बिठाकर घुमाते रहे, जिनके कब्जे से मै छूट कर आया हूं। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना बाणगंगा पर अप.क्रं. 961/15 धारा 394, 397, 307, 365 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
                घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिह द्वारा अपराधियों की पतारसी कर, उन्हे शीघ्र गिरफ्‌तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राजेश सहाय एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के मार्गदर्शनमें अपराधियों को पकड़ने हेतु थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
                पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि उक्तं लूट की घटना कारित करने वाले आरोपी बाणेश्वर कुंड के पीछे मैदान में खड़े है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनों आरोपियों 1. विशाल पिता अशोक पाल निवासी 40 कुम्हारखाड़ी इन्दौर, 2. पासा उर्फ प्रकाश पिता अशोक तिवारी निवासी 75 कुम्हारखाड़ी इन्दौर तथा 3. सचिन पिता संतोष महोनिया निवासी छोटा बांगड़दा इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके कब्जे से लूटा गया मोबाईल, नगदी 3000 रू. तथा घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटर सायकल बरामद की गई है।
                आरोपी विशाल पाल अपराधिक प्रवृत्ति का होकर, इसके विरूद्ध पुलिस थाना बाणगंगा के पूर्व के एक नकबजनी के प्रकरण में फरार था, जिससे नकबजनी में चोरी किया गया मोबाईल फोन भी जप्त किया गया है। आरोपियों से पूछताछ करने पर इनके द्वारा चोईथराम मण्डी तरफ भी लूट की वारदात करने के संबंध में जानकारी मिलीं है, जिसके बारे में पुलिस थाना राजेन्द्र नगर से जानकारी ली जा रही है।पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातो के संबंध में भी पूछताछ जारी हैं।
                उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित के नेतृत्व में उनि विनोद शर्मा, आर. घनश्याम, आर. नीरज तथा आर. राममिलन की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।





चैकिंग के दौरान दो वाहन चोर पुलिस थाना पलासिया की गिरफ्‌तमें, चोरी की तीन मोटर सायकल बरामद

इन्दौर-दिनांक 07 सितम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिह द्वारा अपराधों पर नियत्रंण हेतु संदिग्ध वाहनों की चैकिंग व संदिग्ध व्यक्तियो की तलाशी सघन तरीके से करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व के मार्गदर्शन मे दिनांक 06.09.15 को पुलिस थाना पलासिया क्षेत्र मे सघन चैकिंग की जा रही थी। थाना क्षेत्रान्तर्गत बारा पत्थर से बड़ी ग्वालटोली के मध्य चैकिग के दौरान पलासिया पुलिस द्वारा एक होंडा मोटर सायकल क्रं एमपी/09/एनएस/0239 पर आ रहे दो संदिग्धों को रोककर पूछताछ करने पर गाड़ी के कागजात मांगने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जब पुलिस ने जांच की तो उक्त गाड़ी चोरी की निकली। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर इन्होने अपना नाम दुर्गेश पिता श्याम बसोड़ (19) निवासी 355 बड़ी ग्वालटोली इन्दौर तथा कृष्णा उर्फ भय्‌यू पिता हरिशंकर धीमान निवासी विनोबा नगर इन्दौर बताया। आरोपियों ने पूछताछ में दो और मोटर सायकल क्रं एमपी/09/एनएन/4817 तथा एमपी/09/एनटी/9436 चोरी करना बताया। आरोपियोंने उक्त तीन मोटर सायकल में से दो गाड़ी थाना पलासिया क्षेत्र से तथा एक गाड़ी थाना संयोगितागंज क्षेत्र से चोरी की गई थी। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्‌तार इनके कब्जे से तीन मोटर सायकल बरामद की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदतो के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
        आरोपी कृष्णा उर्फ भय्‌यू अभी कुछ महीने पहले ही नकबजनी के एक प्रकरण में पुलिस थाना पलासिया द्वारा पकड़ा जा चुका है, जो जेल से छूटते ही पुनः गाड़िया चोरी करने लगा जिसे पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
       उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया श्री शिवपाल सिंह कुशवाह के नेतृत्व में सउनि तंवर, सउनि शर्मा तथा आरक्षक प्रदीप की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 176 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 07 सितम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 सितम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 102 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                               12 आदतन व 44 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 सितम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 सितम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 44 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                        13 गैर जमानती वारन्टी, 12 गिरफ्तारी तथा 49 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 सितम्बर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 सितम्बर 2015 को 13 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 49 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                                       जुऑ खेलते मिलें 11 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 सितम्बर 2015-पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 06 सितम्बर 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, विजयनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, विजय पिता हरिभाव, सतीष पिता माहेन, आजाद पिता पाण्डुरंग, अमित पिता विजय गायक कल्लू उर्फ मुकेश पिता बाबूलाल, मनोज पिता बाबूलाल नंदवाल, विवेक पिता लक्ष्मणराव रंगारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1160 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 सितम्बर 2015 को कुलकर्णी का भट्‌टा भागीरथपुरा पुल के सामने मैदान इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, सुमित पिता राजू, नन्दू पितासावरिया, गोपाल पिता कन्हैयालाल तथा संदीप पिता सोमनाथ मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                       सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीते 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 सितम्बर 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 06 सितम्बर 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, देशी कलाली के सामने कलाली मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पाये जाने पर 52 नादिया नगर निवासी गगन पिता नाथुलाल वर्मा तथा नादिया नगर निवासी संतोष पिता रामचंद्र वर्मा को पकडा गया। 
     पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 06 सितम्बर 2015 को 23.20 बजे,  कलाली के सामने मेन रोड इंदौर से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पाये जाने पर जितेन्द्र पिता भीमराव गायकवाड, ओम वर्मा पिता भवानी वर्मा तथा योगराज पिता धमेन्द्र पंवार को पकडा गया। 
     पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                 अवैधशराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 सितम्बर 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 सितम्बर 2015 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, ग्राम बारोली रोड पेट्रोल पंप के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 109 महाराणा प्रताप नगर इंदौर निवासी राज उर्फ पिन्टू पिता सुभाष राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 800 रूपये कीमत की 20 पाव अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 सितम्बर 2015 को 21.45 बजे, पटेल नगर खजराना इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिली, यही की रहने वाली सजन बाई पति नगजीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                   अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 सितम्बर 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 सितम्बर 2015 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 426 भवानी नगर निवासी जगदीश पिता भागीरथप्रजापत तथा 569 भवानी नगर इंदौर निवासी राधेश्यामि पता नागुसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छुरी जप्त की गयी। 
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 06 सितम्बर 2015 को 16.30 बजे, अर्जुन प्याऊ के सामने कलाली मोहल्ला इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 55/4 कलाली मोहल्ला इंदौर निवासी कौआ उर्फ अविनाद्गा पिता विजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 07 सितम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 सितम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 74 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                             01 आदतन व 34 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 सितम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 सितम्बर 2015 को शहर में अपराध करने कीनीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 34 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                 15 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 सितम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 सितम्बर 2015 को 15 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 77 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                               जुऑ खेलते मिलें 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 सितम्बर 2015-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 06 सितम्बर 2015 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, ग्राम दौलताबाद सेजवानी फांटा ग्राम रावद मिट्‌टी खदान बेटमा से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, दिनेश पिता धुलजी जाट, भूरू पिता छगनलाल, मानंिसह पिता सुखदेव भील तथा देवीसिंह पिता चंदाभील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 06 सितम्बर 2015 को, 20.30 बजे, ताराचंद पंवार के घर के सामने तेलीखेडा महू से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, पुरोषत्तम पिता बद्री कुमार, जातू पिता गोपाल राजपूत तथा शेखर पिता हुकुमचंद बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                  अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 सितम्बर 2015-पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 06 सितम्बर 2015 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुरूकुल स्कूल मैदान राऊ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, संजय नगर राऊ निवासी देवकरण पिता छगनलाल भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक गुप्ती जप्त की गयी। 
     पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।