इन्दौर -दिनांक 18 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 जून 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Wednesday, June 18, 2014
02 स्थायी, 01 फरारी, 48 गिरफ्तारी तथा 159 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 18 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जून 2014 को 02 स्थायी, 01 फरारी, 48 गिरफ्तारी तथा 159 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जून 2014- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 17 जून 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भंवरकुऑ थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते मिले हिम्मतनगर पालदा निवासी रूपनंद उर्फ बच्चा काला पिता शिवप्रसाद लुनिया (35) तथा भावना नगर इंदौर निवासी मनोज पिता धन्नालाल (32) कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 19750 रूपयें कीमत 57 लीटर तथा 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 17 जून 2014 को 23.00 बजे, द्वारकापुरी इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले सुनिल पिता मोहनलाल सिंधी (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत 06 बॉटल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 17 जून 2014 को 18.11 बजे, ग्राम पालिया से अवैध शराब बेचते मिली यही की रहने वाली शांती बाई पति दिनेश (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 क्वाटर देशी शराब तथा 04 बीयर जप्त की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 17 जून 2014 को 16.00 बजे, ग्राम जानापाव से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले हरीनारायण पिता घनश्याम पाटीदार (52) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 18 जून 2014- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कलदिनांक 17 जून 2014 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इमली बाजार इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, भवानी नगर इंदौर निवासी किशोर पिता अंतरसिंह राठौर (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्टा 315 बोर तथा 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)