Saturday, November 19, 2016

गुंडे द्वारा धोखाधड़ी कर प्लाट पर अवैध कब्जा करने पर, महिला ने डीआईजी इंदौर को ट्‌वीट कर मांगी सहायता, इन्दौर पुलिस की कार्यवाही से गुंडे ने अवैध कब्जा छोड़ मांगी महिला से माफी


इन्दौर 19 नवम्बर 2016-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के टि्‌वटर एकाउंट पर दिनांक 11.11.2016 को राधा ताम्बारे पिता भगवान ताम्बारे ने अपनी पीड़ा बयान की थी कि, वह सामान्य परिवार से है एवं पिता विकलांग है। उसके परिवार ने अपनी मेहनत की कमाई से न्यू गौरीनगर इंदौर में एक प्लाट 2007 में खरीदा था, जिस पर उनका चौकीदार मोहन जायसवाल निवासी बडवाह रहता था। इस प्लाट पर मोहन जायसवाल की मदद से किसी राजा ठाकुर नाम के गुंडे ने अवैध कब्जा कर लिया है तथा बार बार हमको धमकाता रहता है। आवेदिका ने बताया कि वह तीन बहने है और उन्हे राजा ठाकुर नाम के गुंडे से डर लग रहा है। उक्त शिकायत पर उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा प्रकरण में शीघ्र जांच कर उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश, क्राइम ब्रांच इंदौर को दिये गये।
उक्त निर्देश के तारतम्य में क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच में पाया कि आवेदिका के  प्लाट पर आवेदिका के परिवारद्वारा रखे गये चौकीदार मोहन जायसवाल ने राजा ठाकुर से पैसे लेकर इस प्लाट की नोटरी राजेन्द्र उर्फ राजा ठाकुर पिता जोगेन्द्र सिंह निवासी 357 पाटनीपुरा इंदौर के कहने पर राजा के कजिन रविन्द्र कुशवाह पिता कैलाश निवासी पाटनीपुरा इंदौर के नाम पर कर दी थी तथा वर्तमान में गुंडा राजाठाकुर इस प्लाट पर अवैध कब्जा किये हुए है। अपना वैध कब्जा बनाये रखने के लिए इन दोनो भाईयो ने इस प्लाट की नोटरी करवाकर, वहा अपने किरायेदार संजय गायकवाड़ पिता शंकरलाल को रख रखा है। पुलिस द्वारा जांच में पाया कि राजा उर्फ राजेन्द्र ठाकुर एक शातिर अपराधी होकर, इसके विरूद्ध  थाना एमआईजी में धारा 307 भादवि के तीन अपराध पंजीबद्ध है। उप पुलिस महनिरीक्षक के निर्देश पर इन्दौर पुलिस की कार्यवाही से गुंडे राजा ठाकुर द्वारा आवेदिका राधा को अवैध कब्जा की गई सम्पित्त लौटा दी जाकर माफी मांगी गयी है। जिससे आवेदिका एवं उसके परिवार जनो द्वारा उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर से भेंट कर, उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

आवेदिका की शिकायत पर मोहन जायसवाल नि. बड़वाह, गुंडे राजा उर्फ राजेन्द्र ठाकुर एवं उसके कजिन रविन्द्र कुशवाहा द्वारा प्लाट के कूटरचित दस्तावेज तैयार करआवेदिका के परिवार के साथ धोखाधड़ी करने की नीयत से उक्त प्लाट पर अवैध कब्जा करने पर धारा 420,447,467, 468,120 बी भादवि का अपराध पाया जाने पर, क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना हीरानगर को अपराध पंजीबद्ध कर, अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया है।

अनावश्यक कॉल कर जान से मारने की धमकी देने वाला सहपाठी, वी केयर फोर यू की द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 19 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती व उसके दोस्त को अनावश्यक कॉल कर जान से मारने की धमकी देने वाले सहपाठी युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने क्राईम वॉच पर शिकायत दर्ज कराई कि अजय वर्मा जो मेरा क्लासमेट है, वह बार-बार कॉल कर मेरे मोबाईल नम्बर पर मुझे और मेरे दोस्त को जान से मारने की धमकी दे रहा है, जिसके कारण मेरा घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है और ये आये दिन मुझे कॉल कर परेशान कर रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर, वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, अनावेदक अजय वर्मा पिता रामगोपाल वर्मा (20) निवासी म.नं. 93-106 बादल का भट्‌टा बाणगंगा इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर, पुलिस थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया है, जिस पर आरोपी अजय के विरूद्ध अप. कं. 888/16 धारा 507,509 भादवि का पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जायेगा।

उक्त आरोपीको पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 77 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 19 नवम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 39 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 19  नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 जमानती वारन्टी, 22 गिरफ्तारी तथा 86 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 19 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 नवम्बर 2016 को 07 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 86 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 नवम्बर 2016- पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 18 नवम्बर 2016 को 22.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लिम्बोदी चौराहा, इंदौर से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलने पर 71 दिलीप प्रजापति का मकान लिम्बोदी इंदौर निवासी लखन पिता कडवा प्रजापति को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 19 नवम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्धकार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 19  नवम्बर 2016- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 73 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 19  नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 नवम्बर 2016 को 05 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 73 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 नवम्बर 2016- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 18 नवम्बर 2016 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर मध्य भारत अस्पताल रोड बडी हाउस के पास महू से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, ग्राम आनंद बेडी जिला खरगोन निवासी कन्हैया पिता धन्नालाल जायसवाल तथा ग्राम ठीकरी यादव मोहल्ला जिला बडवानी निवासी भूपेन्द्र पिता भारत यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2240 रूपये कीमत की 56 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।