इन्दौर-दिनांक
01 जून 2016-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत
एबी रोड़ शापिंग कॉम्पलेक्स से मोबाईल लूटकर भागने वाले दोनों आरोपियों को पकड़ने
में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत कल दिनांक 31.5.16 की
मध्यरिात्र 00.10 बजे के लगभग, फरियादी रविकांत
पिता रमाकांत सोनी (23) निवासी 177 छोटीखजरानी
इंदौर, शापिंग काम्पलेक्स के सामने बने नेट वाईफाई का उपयोग कर रहा था,
उसी
समय पलासिया तरफ से एबी रोड पर कार सवार दो व्यक्ति आये व फरियादी से बोले के तूने
मुझपर उंगली क्यो दिखायी और इसी बात पर कार सवार आरोपियो ने फरियादी के साथ
गाली-गलौच कर, रविकांत का मोबाईल फोन छीनकर भाग गये। फरियादी
के साथी सागर मालवीय तथा शुभम राठौर ने कार का नंबर एमपी/09/सीएल-2143
देखा था। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना एमआईजी द्वारा अप. क्र. 330/16
धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारातत्काल अपराधियों की पतारसी
कर, उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
पूर्व इंदौर श्रीमती मोनिका शुक्ला व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1
श्री राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री पवन
मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी एमआईजी श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम को
अज्ञात आरोपियो की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपियो की पतारसी
हेतु घटना मे प्रयुक्त कार नंबर एमपी/09/सीएल-2143 के बारे में
जानकारी निकाली गयी, तो पता चला उक्त कार भूषण गज्जर पिता भूपेन्द्र
गज्जर निवासी के.वी. मकान नंबर 187 स्कीम नंबर 74 सीएच इंदौर पते
पर रजिस्टर्ड पायी गयी। उक्त पते पर जाकर तस्दीक करते उक्त मकान रिटायर्ड बैंक
मैनेजर श्री गुप्ता जी का होना पाया गया और उन्होने बताया कि उक्त पते पर वह 20
बर्षो से निवासरत है तथा भूषण गज्जर नाम का कोई किरायेदार या परिचित कभी उनके घर
मे नही रहा है न ही उन्होने कोई कार भूषण गज्जर नाम के किसी व्यक्ति को दिलवायी
है। उक्त कार के बारे मे डीलर 'माय कार' शोरूम भंवरकुंआ
से संपर्क करने पर उन्होने बताया कि उक्त कार भूषण गज्जर के ही नाम से
उन्होनेबेंची थी, जिसका पता मकान नंबर 135 जीएच स्कीम
नंबर 54 इंदौर का लिखा होना बताया। जिस पर उक्त पते पर तस्दीक करते पता चला
कि उक्त मकान श्री शर्मा जी का है और भूषण
गज्जर, एक बर्ष पूर्व मकान खाली करके भंवरकुंआ क्षेत्र
मे भोलाराम उस्ताद मार्ग के पास रहने कहीं चला गया है। उक्त जानकारी के आधार पर,
पुलिस
टीम को पतारसी के दौरान पता चला कि भूषण गज्जर पिता भूपेन्द्र गज्जर वर्तमान मे
बप्पी हास्टल हरगोविंद नगर भंवरकुआ मे रह रहा है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी भूषण को
पकड़ा गया, जिसने घटना के दूसरे साथी के बारे मे बताया कि कार मे मेरा साथी रिंकू
उर्फ पीयुष भी था। हम दोनो ने मिलकर उक्त मोबाईल लूटा है।
पुलिस द्वारा आरोपी भूषण गज्जर की निशादेही से कार एमपी/09/सीएल-2143
बरामद की गयी तथा फरियादी का मोबाईल सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड डू भी बरामद किया जाकर
दोनों आरोपियों भूपेन्द्र पिता भूषण गज्जर (26) निवासी बप्पी
हास्टल हरगोविंद नगर भंवरकुआं, मूल निवासी 365 जवाहर मार्ग
बदनावर जिला धार तथा रिंकू उर्फ पीयुष
पिता दिनेश पायल (22)निवासी ई 49 गुरूसंपदा
अपार्टमेंट तुलसीनगर मूल निवासी अलीराजपुर
को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी भूषण गज्जर के पास से विभिन्न पतो के
कागजात बरामद किये गये है, जिनमे से एक वोटर आईडी धरमपुरी जिला
धार, एक वोटआईडी व एक आधार कार्ड बदनावर जिला धार, एक ड्रायविंग
लायसेंस रिषीनगर उज्जैन, एक मोटर सायकल पल्सर एमपी/09/एनई-4214
का ए 17 विपिन
अपार्टमेंट एमआयजी इंदौर, तथा कार एमपी/09/सीएल-2143
के.वी. मकान नंबर 187
स्कीम नंबर 74 सीएच इंदौर पर रजिस्टर्ड पते के कागजात मिलें
है। इस प्रकार भूषण गज्जर ने विभिन्न स्थानो से इतने कागजात किस उद्देश्य से
बनवाये है, की जांच की जा रही है। दोनो आरोपी संभ्रांत
परिवार के होने के बावजूद अपने महंगे शौक व ऐशोआराम आदि के लिये ऐसी घटनायें करते
थे। पुलिस द्वारा इनसे अन्य प्रकरणों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त लूट की घटना पर्दाफाश कर, आरोपियों
को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थानाप्रभारी एमआयजी श्री तारेश
कुमार सोनी के नेतृत्व में उनि उमाशंकर त्रिपाठी, सउनि सुरेश यादव,
आर 2864
कृष्णकुमार
पटेल, आर 3824 राजकुमार द्विवेदी तथा आर 871पंकज
भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।