Tuesday, January 24, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 171 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


               
इन्दौर 24 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 97 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

28 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 28 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
               
07 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 जनवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जनवरी 2017 को 07 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जनवरी 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब बेचत/ले जाते हुये मिले चमार मोहल्ला निवासी रेशम पिता सुखराम  तथा चमार मोहल्ला खजराना निवासी अमरावती पति सीताराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जनवरी 2017- पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2017 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम रोड म.न. 176 एफबीके पास स्कीम नंबर 94, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 120 वृंदावन गार्डन पिपल्याहाना तालाब के पास निवासी राजेश भील पिता आरत भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2017 को 19.10 बजे, न्यू लोहा मण्डी रोड, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 234 रूस्तम का बगीचा, इंदौर निवासी शिवा अहिरवार पिता महेश अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक गुप्ती जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2017 को खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 70/1 वक्रतुण्ड नगर खजराना निवासी गोलू उर्फ अरूण पिता विनोद जायसवाल तथा 162 जल्ला कॉलोनी निवासी तालिब उर्फ तालिया पिता अलाउद्‌दीन चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक तलवार जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 24 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिसअधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 74 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जनवरी 2017 को 12 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवंअसमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्‌टा की गतिविधियों में लिप्त मिले 15 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 24 जनवरी 2017-पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2017 को 11.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर केट रोड पूनम कैथवास की मल्टी, राऊ, इंदौर, से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले ब्रजेश पिता हरीशंकर जोशी, दीपक पिता जगत नारायण, गेंदालाल पिता लक्ष्मीनारायण, अरविन्द पिता कलमसिंह, राहुल पिता संमसिंह, महेश पिता कमल सिंह, विष्णु पिता माधवलाल तथा अभिषेक पिता मेहबूब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4400 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2017 को 12.50 बजे, भीम नगर बी ब्लाक अजय के मकान के सामने, इंदौर, से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले संतोष पिता बाबूराव, अजय पिता अशोक तायडे, संजय पिता गोविन्द वाघ तथा गौतम पिता अशोक तायडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 710 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी2017 को 19.30 बजे, बोरिया मार्ग पोलट्री फोर्म के पास ग्राम राजपुरा, इंदौर, से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले सुरेन्द्र पिता जगन सिंह तथा करामत पिता फकीर मेहमूद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1000 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2017 को 17.30 बजे, पुराने बायपास पर मयूर ढाबे के सामने, इंदौर, से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले ग्राम गवला सांवेर निवासी सईद पिता इदरीश शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जनवरी 2017- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राऊ थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, संजय नगर निवासी महेश पिता राजराम बागरी, नेहरू नगर झोपडी, शादिक पिता जब्बार पठान तथा बाडी मोहल्ला निवासी काशीराम पिता बापू जाटव को पकडा गया।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक कुल 03 छुरे जप्त किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।



एक करोड आठ लाख रूपये की धोखाधडी के मामले में दो नाईजीरियन महिलाएं, क्राईम ब्रांच की गिरफत में


इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा एक करोड आठ लाख रूपये की धोखाधडी के मामले में दो नाईजीरियन महिलाओं को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
ज्ञातव्य है कि विगत माह में अज्ञात आरोपियों द्वारा फर्जी ईमेल आईडी बनाकर सनाहे कंपनी के टे्रवल्स एजेंट जोस ट्रेवल्स एमजी रोड इन्दौर को सनाहे यूके कंपनी के अधिकारी कैनेथ स्टोन के नाम से फर्जी जानकारियां देकर तथा जोस टे्रवल्स का विश्वास प्राप्त कर उनसे विभिन्न देशों में यात्राओं के लिए अलग-अलग नाम से कुल एक करोड आठ लाख रूपये कीमत के 82 एयर टिकट बुक कराये थे तथा टिकटों की राशि के भुगतान की मांग जोस टे्रवल्स द्वारा किये जाने पर आरोपियों द्वारा जोस टे्रवल्स को फर्जी बेंक रेमिटेन्स किया गया था। क्राईम ब्रांच इन्दौर को मामले की विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपियों द्वारा जिन 82 यात्रियों के टिकट बुक कराये थे उन 82 यात्रियों के टिकट में से 55 टिकिट नाईजीरियन नागरिको के थे एवं उनमें से 2 टिकट पर नाईजीरियन नागरिकों का दिल्ली आना पाया गया था। नई दिल्ली से उनके वापस विदेश नाईजीरिया जाने से रोकने लिए क्राईम ब्रांच द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए प्रकरण पंजीबद्व होने के मात्र एक दिन में ही उनका लुक आउट सर्कुलर, उप निदेशक ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन नई दिल्ली से पत्राचार कर जारी कराया गया था।  इस प्रकरण का मुखय सूत्रधार कोई नाईजीरियन नागरिक होने की संभावना के चलते क्राईम ब्रांच की एक टीम को नई दिल्ली भेजा गया था। क्राईम ब्रांच की टीम ने दिल्ली में पडताल कर नाईजीरियन नागरिकों पर तकनीकी अनुंसंधान करने पर पाया गया कि फर्जी तरीके से बुक कराई गई टिकट पर भारत आई नाईजीरियन महिला मुईनात एडनिक बालोगन का एम्स में आर्थोपेडिक विभाग में ईलाज चल रहा है।
                क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा एम्स के आर्थोपेडिक विभाग पर लगातार नजर रखी गई तथा उक्त नाईजीरियन महिला के आते ही पुलिस टीम द्वारा मोईनात एडनिक बालोगन तथा दूसरी नाईजीरियन महिला सांईदस फोलाके बालोगन को हिरासत में लेकर पूछताछ हेतु इन्दौर लाया गया। पूछताछ में नाईजीरियन महिलाओं ने बताया कि टर्किश एयर लाईन्स के दो टिकट लागोस से इस्तांबुल तथा इस्तांबुल से दिल्ली तथा इसी प्रकार वापसी के टिकट, सामान्य टिकट की कीमत से आधे से भी कम कीमत में उन्हे लागोस में सिखेरू बालोगन जो उनका पति एवं पिता है के द्वारा उपलब्ध कराये थे। उनके द्वारा भारत में इमिग्रेशन अधिकारियों को गलत जानकारी देकर दिल्ली के बीएलके अस्पताल में जाना बताया था। इस संबंध में भी उनके द्वारा गोलमोल जानकारी दी गई।
                उक्त नाईजीरियन महिलाओं की अपराध में संलिप्ता पाये जाने पर उन्हे गिरफ्‌तार किया गया है। दोनों आरोपियाओं की गिरफ्‌तारी से इंटरपोल, नाईजीरियन हाई कमीशन एवं नोडल अधिकारी इन्टरपोल म.प्र. को अवगत कराया गया है। प्रकरण के अनुसंधान में धोखाधडी के मामले में संलिप्त अन्य नाईजीरियन संपर्को का पता लगाया जा रहा है।

                उक्त आरोपियाओं को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा की गयी महत्वपूर्ण स्थानों की चैंकिग


इन्दौर-दिनांक 24 जनवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिानारायणा चारी मिश्र के निर्देशन में, इन्दौर पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने एवं शहर को सुरक्षित रखने के उद्‌देश्य से तथा गणतंत्र दिवस पर इन्दौर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मद्‌देनजर रखते हुए, शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैंकिग की जा रही है।

            इस कड़ी में आज दिनांक 24.01.17 को इन्दौर पुलिस की बी.डी.डी.एस टीम द्वारा शहर के सरवटे व गंगवाल बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, राजवाड़ा, दशहरा मैदान, रणजीत हनुमान मंदिर, सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर, नेहरू स्टेडियम, राधास्वामी सत्संग स्थल आदि विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं की चैंकिग हेतु, टीम द्वारा पुलिस डॉग की सहायता एवं एचएचएमडी आदि उपकरणों की सहायता से विशेष चैंकिग की गयी।






Police Officers of the Week 24-01-17


पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा शातिर बदमाश जुबेर, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार, सात अन्य बदमाशों के जिलाबदर प्रकरण के प्रस्ताव भी पेश किये गये


इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्रिवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनिल कुमार पाटीदार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कुखयात बदमाश जुबेर पिता मुखितयार उर्फ युसूफ निवासी एन सेक्टर नंदन नगर इंदौर की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दण्डाधिकारी इन्दौर के आदेश के परिपालन में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया साथ ही चंदन नगर क्षेत्र के निम्न सात बदमाशों के जिलाबदर प्रकरण के प्रस्ताव जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को पेश किये गये है-
1. कल्लू उर्फअजवार पिता अ.सत्तार निवासी चंदन नगर इंदौर
2. फारूख उर्फ फारूख मंसुरी पिता अजीज उर्फ मुनव्वर खां निवासी गडरिया मोहल्ला इंदौर
3.अरशद कुरैशी उर्फ मास्टर पिता कासम कुरैशी निवासी चंदन नगर इंदौर
4. अतुल पिता किशोरीलाल सालवी निवासी पंचमुर्ती नगर इंदौर
5. इरफान उर्फ सोनू उर्फ बिजुरवा पिता अमानत निवासी गीता नगर इंदौर
6. जब्बार पिता अब्दुल सत्तार निवासी ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर
7. राहुल उर्फ नितेश उर्फ झटका पिता काशीराम उर्फ कालूराम निवासी लोकनायक नगर इंदौर 
                       
ये सभी आरोपी क्षेत्र के शातिर बदमाश होकर क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। इन आरोपियों के विरूद्ध थाना चंदन नगर में विभिन्न प्रकार के प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इनकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आया है। जिस पर आरोपी जुबेर के विरूद्ध रासुका के अन्तर्गत प्रकरण भेजने पर, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखनेका आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी जुबेर को पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा आज दिनांक 24.01.17 को गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है। साथ ही उपरोक्त अन्य सात बदमाशों को जिलाबदर करने हेतु प्रकरण के प्रस्ताव जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को पेश किये गये है।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री  योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम के उनि. अशरफ अली अंसारी, सउनि. राजेश कुमार त्रिपाठी, आर. संजीव शर्मा तथा आर. पंकज की सराहनीय भूमिका रही।