Wednesday, February 20, 2019

शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु, एसएसपी इन्दौर द्वारा ली गयी यातायात पुलिस अधिकारियों की बैठक




इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2019- शहर में बेहतर व सुव्यवस्थित व्यवस्था हेतु, आज दिनांक 20.02.2019 को पुलिस कन्ट्रोल रूम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा इन्दौर यातायात पुलिस के अधिकारियों की बैठक ली गई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक मुखयालय, श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,यातायात श्री महेन्द्र कुमार जैन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रणजीत सिंह देवके, व समस्त उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं यातायात अधिकारीगण उपस्थित रहें। बैठक में निम्न बिन्दुओ पर दिशा निर्देश दिये गये-

·         यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के चालान बनाने में अधिकतम तकनीकी का उपयोग किया जाये।
·         रेड लाईट उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के लायसेन्स निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
·         यातायात को बेहतर करने हेतु सभी शासकीय विभागों से समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही की जावें।
·         सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान बनाये जाये।ह्ण   एक्सीडेन्टों में कमी लाने हेतु ब्लेक स्पॉट एवं अन्य दुर्घटना स्थलों की समीक्षा कर और कमी की जावें।
·         पुलिस को कर्तव्य के दौरान संवेदनशील एवं व्यवहारिक होना चाहिए।
·         जिन स्थानों/तिराहों/चौराहों पर यातायात का अत्यधिक दवाव होने की स्थिति में पूर्व के तिराहें/चौराहों से यातायात के डायवर्शन का प्लान पहले से तैयार कर डायवर्शन किया जाना चाहिए।
·         शहर के चौराहों पर पुलिस की उपस्थिति दिखना चाहियें।
·         पुलिस को हमेशा जन-सेवा की भावना के साथ लोगों के साथ व्यवहार करना चाहियें।


वारदात करने की नीयत से घुमते हुए दो बदमाश, अवैध हथियार सहित पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में। # आरोपियो के कब्जे से अवैध दो देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस के बरामद।


इंदौर - 20 फरवरी 2019- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु, अवैधानिक गतिविधियों व  अवैध हथियार रखने एवं तस्करी करने वालों पर नकेल कसने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर श्री रुचिवर्धन मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज कुमार वर्मा व  अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा अवेध हथियार देशी पिस्टल सहित दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेषनारायण तिवारी द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी एरोड्रम व उनकी टीम को निर्देशित किया गया  टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार रखने एवं तस्करी करने वालों पर सतत् निगाह रखी जाकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।  इसी दौरान मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की बिजासन टेकरी तालाब के पास मैदान में दो व्यक्ति अपने पास लोडेड हालत में पिस्टल लिये किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुवें बिजासन टेकरी तालाब के पास पहुंचकर दो पुलिस टीमें तैयार कर दबिश दी तो, मौके पर दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागे जिन्हे फोर्स द्वारा पकड़ा जाकर दोनों के कब्जे से अलग-अलग दो देशी पिस्टल मैगजीन लगी हुई मय जिंदा कारतूस सहित बरामद की। आरोपियों के नाम पता पूछते अपने नाम 1. शान उर्फ संतोष पिता सोवरन सिंह यादव उम्र 22 वर्ष निवासी हातोद चौराहा इंदौर स्थायी आजादपुर जिला ललीतपुर (उ.प्र.) एवं 2. राजेश चौरसिया पिता सेवाराम चौरसिया उम्र 30 वर्ष निवासी व्यक्टेश विहार इंदौर स्थायी ग्राम पाली जिला ललीतपुर (उ.प्र.) के होना बताये। आरोपियों के कब्जे से मिले आग्नेय शस्त्र 2 देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस सहित जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूध्द धारा 25/27  आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जाकर आरोपियो को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
          यदि आरोपियों को समय रहते पुलिस टीमों द्वारा गिरफ्तार नही किया जाता तो अवश्य ही किसी गंभीर घटना को अंजाम दे देते।  गिरफ्तारसुदा आरोपियों से जप्तसुदा देशी पिस्टल रखने एवं खरिदने के संबंध में बारिकी से पूछताछ की जा रही है।  
         उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम अशोक कुमार पाटीदार, उनि. अर्पित पाराशर, सउनि. के के मिश्रा, आर. विशाल, आर. सुनिल पवांर, आर. दीनदयाल शर्मा, आर. पवन पाण्डेय,आर. अरविन्द सिंह  की सराहनीय भूमिका रही ।


“Black Ribbon Initiative” ''संकल्प'' अभियान के तहत 308वीं कार्यशाला संपन्न



इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2019- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इंदौर झोन, इंदौर श्री वरूण कपूर द्वारा “Black Ribbon Initiative” के तहत सायबर जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस लोकप्रिय अभियान की 308 वीं कार्यशाला का आयोजन सेज यूनिवर्सिटी,इंदौर के सभागृह में किया गया जिसमें 378 छात्र-छात्राओं व फेकल्टीज ने भाग लिया व सायबर सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री वरूण कपूर, अमनि द्वारा सायबर अपराध बढ़ने के कारणों को विस्तृत रूप से समझाया गया। सायबर अपराध बढ़ने का कारण सुरक्षा के मापदंड नहीं अपनाना, नियमों की जानकारी न होना एवं असली दुनिया के मापदंड वर्चुअल वर्ल्ड में अपनाना ही सायबर अपराध बढ़ने का मुखय कारण है। यह युग इंफर्मेशन का युग है, जिसके पास जितनी ज्यादा इंफर्मेशन होगी वह उतना ही सशक्त होगा। आजकल अपराधी भी हमारी सोशल मीडिया पर शेयर की गई जानकारी का उपयोग कर सायबर अपराध को अंजाम दे रहे है । इसलिये अपनी सारी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर न करें। जब आप किसी एप को डाउनलोड करते हैं तो टर्म्स एंड कंडीशंसपर आई एग्री क्लिक करने के बाद ही वह डाउनलोड होता है। वैसे सभी कंपनिया सिक्युरिटी का ध्यान रखती है, परंतु किसी गलत हाथ में आपका डाटा पहुंच गया तो उसका उपयोग कर किसी भी प्रकार के अपराध को अंजाम दिया जा सकता है । केंब्रिज एनालिटिका का उदाहरण देते हुए यह बताया कि उन्होंने फेसबुक से डाटा प्राप्त कर इस प्रकार से उसका अमेरिका के चुनाव के दौरान उपयोग किया व अमेरिका के चुनाव को प्रभावित किया। इसलिये आपका डाटा ही आपकी शक्ति है इसे संभाल कर रखें और गलत हाथों में जाने से बचाये ।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री वरूण कपूर ने विशेष तौर पर छात्र-छात्राओं को जियो टेंिगंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आप जब मोबाईल डिवाईस खरीदते हैं तो उसमें जियो टेगिंग ऑन रहता है । आप उससे सेल्फी या फोटो खिंचते है और सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो ऑन लाईन शिकारी उस फोटो के द्वारा लांगिट्‌यूड-लेटिट्‌यूड ज्ञात कर उसे गूगलमेप में पोस्ट कर आपकी वास्तविक लोकेशन ज्ञात कर लेते हैं एवं आपके विरूद्ध अपराध को अंजाम दिया जा सकता है। इससे बचने के बारे में बताते हुए श्री वरूण कपूर ने बताया कि आईफोनउपयोग कर रहे हैं तो उसमें सेटिंग में जाए उसके बाद प्रायवेसी सेटिंग को क्लिक करें फिर लोकेशन सर्विसेस में जाए उसमें केमरा लोकेशन में लोकेशंस सर्विस को बंद करें और जो व्यक्ति एंड्राईड फोन उपयोग कर रहे हैं वह जियो टेगिंग का आप्शन बंद करें और अपने को सुरक्षित रखें। इसके अतिरिक्त सायबर के विभिन्न अपराधों की जानकारी देते हुए श्री कपूर ने आगे बताया कि :-
·         सायबर बुलिंग, सायबर स्टॉकिंग, फेसबुक स्टॉकिंग, मार्फिंग, फेक प्रोफाईल सायबर से जुड़े वे अपराध है जिनके बारे में जानकारी होना आवश्यक है।
·         आधुनिक टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल सुरक्षित ढंग से करते हुए उसका इस्तेमाल अपने लाभ के लिये करें न कि दूसरों को नुक्सान पहुंचाने में।
·         युवा सोच समझकर ही फेसबुक पर दोस्त बनाये। इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाईस का उपयोग करते समय हमेशा अपने मस्तिष्क में सुरक्षा की बातों को बनाये रखें।
·         वर्तमान्‌ में नागरिकों को नित नये-नये सायबर अपराधों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी जानकारी हमें समाचार-पत्रों/न्यूज चैनलों से प्रतिदिन प्राप्त हो रही है।
·         सायबर अपराधों को नियंत्रित करने व इसके दुष्प्रभावो से बचने का सबसे सशक्त माध्यम है युवाओं, छात्रों व आम नागरिकों की-जागरूकता ।

     इस अवसर पर इस कार्यशाला में द्राामिल छात्र-छात्राओं ने अपनी बातें प्रश्नों के माध्यम से रखी, जिनका समाधान श्री कपूर ने सहजता से किया। कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो सक्रिय छात्र-छात्राओं क्रमशः ब्रजपाल पंवार एवं कु. सोनाली केदार को श्री कपूर ने प्रमाण-पत्र व गोल्डन बैज प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं अन्य स्टॉफ के साथ उपुअ सुभाष सिंह, सीएसपी आजाद नगर सुरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्थान की ओर से विभागाध्यक्ष मेकेनिकल विभाग सुश्री सुमन द्रार्मा द्वारा श्री कपूर को मोमेंटों व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का समन्वय डीन श्री अभय कार्किडे द्वारा किया गया ।





करोडों की कीमत का रेड सेंड बोआ नाम का दोमुंहा सांप के साथ वन्य जीव तस्कर, क्राईम ब्रांच, इन्दौर की गिरफ्त में ।


·        
  •          रेड सेंड बोआ दुर्लभ प्रजाति के सांप की अन्तराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी करता था आरोपी ।
  •          रेड सेंड बोआ सांप की तस्करी भारत से नेपाल, इंडोनेशिया, ताईवान, मलेशिया, चीन, अरब वअन्य देशों में भी की जाती है ।
  •         इंदौर के अलावा अन्य जिलो से भी जुडे है तस्कर के तार, पूछताछ में बडे गिरोह का खुलासा होने की संभावना।


इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2019- शहर में वन्य जीवों एवं प्राणियों की तस्करी को रोकने तथा इनमें लिप्त आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर (शहर) श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे ।
                क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से वन्य जीव प्राणी की तस्करी के संबंध में सूचना मिली थी कि सुखलिया क्षेत्र में एक व्यक्ति जो कि गुलाबी रंग की टी-शर्ट पहना हुआहै जिसका नाम गौरव है, जो कि कपडे के थैले में सांप लेकर बेचने वाला है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर उसे घेराबंदी कर पकड गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करनें पर नाम गौरव पिता वेदप्रकाश श्रीवास्तव निवासी-सुन्दर नगर सुखलिया, इन्दौर स्थाई निवास- 60 लालपुरा, शाजापुर का होना बताया। आरोपी के पास जो कपडे का थैला था, उसका निरीक्षण करने पर थैले के अन्दर एक दोमुंहा सांप मिला जिसका वैज्ञानिक नाम रेड सेंड बोआ है।
                आरोपी गौरव श्रीवास्तव ने पूछताछ पर बताया कि इस सांप की तस्करी भारत से नेपाल, इंडोनेशिया, ताईवान, मलेशिया, चीन और अरब देशों में की जाती है। आरोपी ने यह भी बताया कि इस प्रजाति के सांप से शारीरिक नशा, ताकत, मिर्गी, कैंसर, यौन शक्ति व एड्‌स जैसी खतरनाक बीमारी की दवाईयां बनती है। अरब देशों में रेड सेंड बोआ प्रजाति के सांप से बने व्यंजनों की कीमत करोडों में होती है। इसके अलावा कुछ लोग इसे तंत्र/मंत्र से जोडकर देखते है ।
                रेड सेंड बोआ प्रजाति के दुर्लभ दोमुंहा सांप के 2.5 किलो से अधिक वजन होने पर उसकी किमत काफी बढजाती है पकडे गये रेड सेंड बोआ सांप का वनज लगभग 3 किलो 500 ग्राम व लम्बाई 56 इंज व गोलाई 06 इंच है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करोडों रूपयों में है। उक्त आरोपी को पकड कर वन विभाग की टीम के सुपुर्द किया गया, जिस पर वन विभाग ने वन्य जिव संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत धारा-3, 9, 39, 41, 50, 51, 52 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम में कार्यवाही कर आरोपी गौरव पिता वेदप्रकाश श्रीवास्तव निवासी-सुन्दर नगर सुखलिया, इन्दौर को गिरफ्तार किया गया । गौरव के द्वारा पूछतांछ के दौरान इस तस्करी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिसमें और लोगों के नाम भी सामने आये है, तथा मालवा के अन्य जिलों में भी वन्य जीव तस्कर सक्रिय हैं।
                आरोपी गौरव किन लोगों से वन्य प्राणी खरीद कर लाता है तथा किन-किन जगहों पर आरोपी ने पूर्व में वन्य प्राणी की तस्करी की है । इस संबंध में वन विभाग द्वारा रिमांड लेकर पूछताछ की जायेगी जिसमें और लोगों की गिरफ्तारी संभव है ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 126 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 126 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

20 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 49 गिरफ्तारी एवं 131 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 20 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को 01 गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी एवं 131 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2019-पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मराठी मोहल्ला इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, मराठी मोहल्ला इंदौर निवासी विनोद पिता कन्हैय्यालाल खरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 5700 रू. की राशि, दो मोबाइल व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम खजराया माताजी के मंदिर के पास से ताश पत्तों के द्वारा हारजीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सजंय पिता हीरालाल पांडे, कमल पिता जगदीश परमार, पवन पिता मोहनलाल परमार, राहूल पिता रामसिंह चौधरी, हंसराज पिता हेमसिंह, धर्मेद्र पिता बाबूलाल चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2019- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 कों 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वें क्रासिंग के पास सिंगापुर टाउनशिप इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राहुल पिता मोहन वर्मा, अखलेश पिता राकेश खांडेकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4500 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 कों 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली ब्रीज के नीचें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, फिरदोस नगर नई पुलिया के सामनें इन्दौर निवासी इमरान पिता इसाक खान को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 कों 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी प्रतिमा के सामनें इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 333 सावरिया नगर निवासी शुभम पिता सोहन कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2700 रू. कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 कों 17.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा बजरंगपुरा चौराहा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नयापुरा बजरंगपुरा चौराहा बेटमा निवासी बालकदास पिता भालूप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिले, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2019- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 कों 20.30 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर गोदा भैरव बाबा मंदिर के पास से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवनकरते हुए मिलें, 29 ए जनता क्वाटर में रहने वाले किशोर पिता बाबूलाल जेठवा को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को 23.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुदंर मटन वालें के सामनें गोमा की फेल इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मालवामिल गोमा की फेल इन्दौर निवासी सन्नी पिता मोहनलाल सुनेले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को 13.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस डिपो के सामनें सडक पर कृष्णबाग मालविय नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, कृष्णबाग कालोनी इंदौर निवासी राजेश पिता रमेश अहीरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेट्रो के सामनें देवास नाका चौराहाऔर रेल्वे क्रासिंग के पास सिंगापुर टाउनशिन से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 304 छोटी खजरानी इंदौर निवासी आदिल पिता सलिम अली और 53 छोटी खजरानी मस्जिद के पीछे थाना एमआईजी निवासी अरूण पिता मनीष मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू और छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, तंजीम नगर इंदौर निवासी जावेद पिता हनीफ खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अभिनंदन नगर भाऊ की चाय होटल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 144/2 हीरानगर   सुखलिया इंदौर निवासी जावेद पिता हनीफ खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सावरियाधाम मंदिर के पास मुसाखेडी और मुसाखेडीकलाली के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, पवनपुरी कालोनी पालदा इंदौर निवासी राजू पिता गणेश और 166 भील कालोनी मुसाखेडी निवासी आकाश पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पास बस स्टेंड और हाट मैदान चौराहा मंहू से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सारवान मोहल्ल मंहू इंदौर निवासी धर्मेद्र पिता मदनलाल चौहान और लालजी की बस्ती मंहू निवासी रवि उर्फ भैय्या पिता ओमप्रकाश अतंर्वेदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को 15.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पार्श्वनाथ सिटी का गेट एबी रोड सेटंर पांईट मांगलिया इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, लवकुश कालोनी मांगलिया निवासी राजेश पिता भीमसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।