इन्दौर -दिनांक 01 अक्टूबर 2013 - आज दिनांक 01.10.2013 को इन्दौर पब्लिक स्कूल के 5 से 10 वर्ष के लगभग 300 बच्चों द्वारा नाटक के माध्यम से लगभग 500 से अधिक अभिभावकों एवं दर्शकों को यातायात नियमो एवं शिक्षा के प्रमुख मुद्दो से अवगत कराया गयाः-
- आदेशात्मक
- चेतावनी
- सूचनात्मक
2. यातायात नियम एवं महत्व
- विशेषकर हेलमेट पहनना
- सीटबेल्ट का अधिकतम उपयोग
3. यातायात जाम के कारण
- बारात निकलना ।
- शोभायात्रा गणेशजी के मुखौटे सहित
- राजनैतिक जुलूस सभा
- अतिक्रमण
4. दुर्घटना के कारण
- मोबाईल पर बात
- गलत साईड से ओव्हर टेक करना ।
- तेज गति से वाहन चलाना ।
- बच्चों सहित ओव्हर लोडिंग
- वाहन चालन पर ध्यान न देना ।
उपरोक्त सभी विषयों पर बच्चों द्वारा नाटक के माध्यम से सभी लोगो का ध्यानाकर्षण किया गया, कार्यक्रम में मुखय आतिथ्य के रूप में श्री अरविन्द तिवारी उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा बच्चों के इस प्रयास की सराहना की गई, साथ स्कूल की प्राचार्य श्रीमती स्मिता राठौर एवं मंजू नायर द्वारा बच्चों के साथ-साथ कार्यक्रम में पधारें गणमान्यजन का अभिवादन किया गया ।