इन्दौर -दिनांक २४ सितम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि आज दिनांक २४.०९.१० को प्रातः ०६.४५ बजे एबी रोड राऊ थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत शिवनारायण पिता छोगालाल मानकर (४५) निवासी मानकर मोहल्ला राऊ मृत अवस्था में एबी रोड हनुमान मंदिर के पास राऊ में मिला था। पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा मर्ग कायम कर लाश का पोस्टमार्डम कराया जाकर अज्ञात आरोपियो के विरूद्व धारा ३०२ भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिंह के निर्देशन में, नगर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र नगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयंत राठौर व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक बी.के.रघुवंशी, प्रआर. कुवॅरसिंह, सुरेन्द्र बहादुर तथा आर. प्रेमनारायण व महेन्द्र द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये विवेचना के दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि मृतक शिवनारायण के साथ यही एबी रोड राऊ के रहने वाले विकास पिता जगदीश तोमर (१९) तथा नरेन्द्र पिता राजाराम डिंगू (४३) के द्वारा पैसे के आपसी लेनदेन की बात को लेकर लाठी व डन्डो से मारपीट की गई थी।
पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर विकास पिता जगदीश तोमर (१९) तथा नरेन्द्र पिता राजाराम डिंगू (४३) को एबी रोड राऊ इंदौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो दोनो आरोपीयों ने पैसे के लेनदेन की बात को लेकर शिवनारायण के साथ मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।