इन्दौर-दिनांक
16 जनवरी 2018- पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत
दिनांक 09.01.18 की रात्रि मे देशी कलाली के पास भवानी नगर मे
अज्ञात आरोपियो व्दारा फरियादी नन्दकिशोर पिता फुड़ीलाल 40 साल निवासी
प्रिंस नगर इन्दौर से जेब मे रखे 10000 रुपये व एक सैमसंग कंपनी का मोबाईल
फोन लूट लिया था, जिसपर से थाना बाणगंगा पर अपराध क्र. 49/2018
धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त घटना तथा शहर में
इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने व आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश
पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा दिये गये। उक्त
निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व
झोन-3 डाँ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा
श्री हरीश मोटवानी द्वारा उक्त घटना के अज्ञात आरोपियो की शीघ्र पतारसी व
गिरफ्तारी हेतु थाना बाणगंगा के उनि विनोद शर्मा के नेतृत्वमे एक टीम गठित कर,
आवश्यक
दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश शुरु की गई,
क्षेत्र
के संदिग्ध आरोपियों व फरियादी के बताये
हुलिये के आधार पर संदिग्धो से पूछताछ की गयी तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया
गया। इस दौरान दिनांक 14.01.18 को पुलिस टीम को उक्त लूट करने वाले
आरोपियों के इण्डस्ट्रीयल एरिया सेक्टर ई स्थित पानी की टंकी के नीचे बैठै है,
ऐसा
पता चला। उक्त सूचना पर टीम व्दारा इण्डस्ट्रीयल एरिया सेक्टर ई स्थित पानी की
टंकी पर दबिश देकर आरोपी 1- मोहन पिता सुमेर दांगी 19
साल निवासी शिवकण्ड नगर, 2- दिलीप पिता मदनलाल 40
साल निवासी भवानी नगर, 3-विशाल पिता राजेश चौहान 19
साल निवासी भवानी नगर, 4- नितिन पिता लालचन्द सोलंकी उम्र 25
साल निवासी 92/3 रुस्तम का बगीचा इन्दौर हाल मुकाम न्यू गौरी
नगर इन्दौर व विधि का उल्घन करने वाला अपचारी बालक को पकड़ा गया। जिनसे सखती से
पूछताछ करते फरियादी नन्दकिशोर से लूट करना स्वीकार किया तथा फरियादी से छीने गये
रुपये, मोबाईल व पर्स के संबध मे पूछने पर, रुपये बाँटना व
लूट के 2000 रुपये महेश उर्फ लगड़े के पास रखना बताया।
आऱोपियो के पास सेलूट के मिले 8000 रुपये व एक सेमसंग मोबाईल फोन जप्त
किया गया व एक मोटर सायकिल बजाज पल्सर नीले रंग की एमपी-09/वीए-0791
कीमती लगभग 70000 रू. की जप्त कर, आरोपियों को
थाने लाये। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर उन्होने, अपने एक अन्य
साथी महेश उर्फ लगड़ा पिता रमेश प्रजापत निवासी भवानी नगर के साथ 06
मोटर सायकिल अलग अलग थाना क्षेत्रों से चुराना बताया। पुलिस द्वारा आरोपियों की
निशानदेही पर चुरायी गयी मोटर सायकिले जप्त की गयी है, जो निम्नानुसार
है-
1- पुलिस
थाना बाणगंगा के अपराध क्र. 51/18 धारा 379 भा.द.वि. के
प्रकरण की एक एक्टिवा फोर जी नई सिल्वर कलर की बिना नम्बर की।
अपराध
क्र. 1114/17 धारा 379 भा.द.वि. के
प्रकरण की एक मोटर सायकल हीरो होंडा स्पलेंडर काले रंग की एमपी-09/एमवाय-8225 ।
2- पुलिस
थाना विजय नगर पर पंजीबद्ध अपराध की मोटर सायकल एच.एफ.डीलक्स काले रंग की जिसका
रजिस्ट्रेशन नं. एमपी-09/क्यूए-2295।
3- पुलिस
थाना मल्हारगंज के पंजीबद्ध अपराध की मोटर सायकल सी.डी. डिलक्स काले रंग की एमपी-09/एमएल-3042 ।
4- पुलिस
थाना ऐरोड्रम में पंजीबद्ध अपराध की मोटर सायकल प्लेटिना काले रंग की एमपी-09/एमएल-8917 ।5-
पुलिस
थाना छत्रीपुरा के अपराध की एक चैरी कलर की मोटर सायकिल होन्डा शाईन।
आरोपी का आपराधिक रिकार्ड का पता करते, गिरफ्तारशुदा
आरोपियो मे से आरोपी नितिन पिता लालचन्द्र थाना एमआईजी का निगरानी शुदा बदमाश है
जिस पर वाहन चोरी सहित कुल 14 अपराध पंजीबद्ध है। प्रकरण में फरार
आरोपी महेश उर्फ लगड़ा भी थाना बाणगंगा का निगरानीशुदा बदमाश है, जिसकी
तलाश की जा रही है। सभी आरोपियो का पीआर. लेकर अन्य संपत्ति संबधी अपराधो के संबध
मे पूछताछ की जा रही है।
इस सराहनीय कार्य मे वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में पुलिस थाना बाणगंगा के उनि विनोद शर्मा, सउनि दिनेश
त्रिपाठी, प्रआऱ. चन्द्रशेखर, आऱ. सौरभ, आर. राहुल,
आर.
भूपेन्द्र तथा आर. राजकुमार की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।