Tuesday, January 16, 2018

राहगीर से पर्स व मोबाइल की लूट करने वाले आरोपी, मय मश्रुका के, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में, पूछताछ में आरोपी निकले शातिर वाहन चोर, जिनसे चोरी की 07 मोटर सायकिले भी बरामद


इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2018- पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 09.01.18 की रात्रि मे देशी कलाली के पास भवानी नगर मे अज्ञात आरोपियो व्दारा फरियादी नन्दकिशोर पिता फुड़ीलाल 40 साल निवासी प्रिंस नगर इन्दौर से जेब मे रखे 10000 रुपये व एक सैमसंग कंपनी का मोबाईल फोन लूट लिया था, जिसपर से थाना बाणगंगा पर अपराध क्र. 49/2018 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त घटना तथा शहर में इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने व आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-3 डाँ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी द्वारा उक्त घटना के अज्ञात आरोपियो की शीघ्र पतारसी व गिरफ्तारी हेतु थाना बाणगंगा के उनि विनोद शर्मा के नेतृत्वमे एक टीम गठित कर, आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश शुरु की गई, क्षेत्र के संदिग्ध आरोपियों व  फरियादी के बताये हुलिये के आधार पर संदिग्धो से पूछताछ की गयी तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इस दौरान दिनांक 14.01.18 को पुलिस टीम को उक्त लूट करने वाले आरोपियों के इण्डस्ट्रीयल एरिया सेक्टर ई स्थित पानी की टंकी के नीचे बैठै है, ऐसा पता चला। उक्त सूचना पर टीम व्दारा इण्डस्ट्रीयल एरिया सेक्टर ई स्थित पानी की टंकी पर दबिश देकर आरोपी 1- मोहन पिता सुमेर दांगी 19 साल निवासी शिवकण्ड नगर, 2- दिलीप पिता मदनलाल 40 साल निवासी भवानी नगर, 3-विशाल पिता राजेश चौहान 19 साल निवासी भवानी नगर, 4- नितिन पिता लालचन्द सोलंकी उम्र 25 साल निवासी 92/3 रुस्तम का बगीचा इन्दौर हाल मुकाम न्यू गौरी नगर इन्दौर व विधि का उल्घन करने वाला अपचारी बालक को पकड़ा गया। जिनसे सखती से पूछताछ करते फरियादी नन्दकिशोर से लूट करना स्वीकार किया तथा फरियादी से छीने गये रुपये, मोबाईल व पर्स के संबध मे पूछने पर, रुपये बाँटना व लूट के 2000 रुपये महेश उर्फ लगड़े के पास रखना बताया। आऱोपियो के पास सेलूट के मिले 8000 रुपये व एक सेमसंग मोबाईल फोन जप्त किया गया व एक मोटर सायकिल बजाज पल्सर नीले रंग की एमपी-09/वीए-0791 कीमती लगभग 70000 रू. की जप्त कर, आरोपियों को थाने लाये। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर उन्होने, अपने एक अन्य साथी महेश उर्फ लगड़ा पिता रमेश प्रजापत निवासी भवानी नगर के साथ 06 मोटर सायकिल अलग अलग थाना क्षेत्रों से चुराना बताया। पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर चुरायी गयी मोटर सायकिले जप्त की गयी है, जो निम्नानुसार है-
1- पुलिस थाना बाणगंगा के अपराध क्र. 51/18 धारा 379 भा.द.वि. के प्रकरण की एक एक्टिवा फोर जी नई सिल्वर कलर की बिना नम्बर की।
अपराध क्र. 1114/17 धारा 379 भा.द.वि. के प्रकरण की एक मोटर सायकल हीरो होंडा स्पलेंडर काले रंग की एमपी-09/एमवाय-8225
2- पुलिस थाना विजय नगर पर पंजीबद्ध अपराध की मोटर सायकल एच.एफ.डीलक्स काले रंग की जिसका रजिस्ट्रेशन नं. एमपी-09/क्यूए-2295
3- पुलिस थाना मल्हारगंज के पंजीबद्ध अपराध की मोटर सायकल सी.डी. डिलक्स काले रंग की एमपी-09/एमएल-3042
4- पुलिस थाना ऐरोड्रम में पंजीबद्ध अपराध की मोटर सायकल प्लेटिना काले रंग की एमपी-09/एमएल-89175- पुलिस थाना छत्रीपुरा के अपराध की एक चैरी कलर की मोटर सायकिल होन्डा शाईन।
आरोपी का आपराधिक रिकार्ड का पता करते, गिरफ्तारशुदा आरोपियो मे से आरोपी नितिन पिता लालचन्द्र थाना एमआईजी का निगरानी शुदा बदमाश है जिस पर वाहन चोरी सहित कुल 14 अपराध पंजीबद्ध है। प्रकरण में फरार आरोपी महेश उर्फ लगड़ा भी थाना बाणगंगा का निगरानीशुदा बदमाश है, जिसकी तलाश की जा रही है। सभी आरोपियो का पीआर. लेकर अन्य संपत्ति संबधी अपराधो के संबध मे पूछताछ की जा रही है।

इस सराहनीय कार्य मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बाणगंगा के उनि विनोद शर्मा, सउनि दिनेश त्रिपाठी, प्रआऱ. चन्द्रशेखर, आऱ. सौरभ, आर. राहुल, आर. भूपेन्द्र तथा आर. राजकुमार की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


अवैध रूप से गांजे की बिक्री करने वालें दो आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार, आरोपी जिला धार से लाकर इंदौर शहर में सप्लाई करते थे गांजा


इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रॉच) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु क्राईम ब्रांच की टीमों को समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करनें वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करने के लिये पुलिस टीम का गठन कर निर्देशित किया गया कि मादक पदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों के बारे मे सूचनायें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही कर आरोंपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायें। इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना भंवरकुआ क्षेत्र में ट्रॉसपोर्ट नगर देशी कलाली की तरफ से एक व्यक्ति अवैध गांजा लेकर आने वाला है, उपरोक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना भंवरकुआ के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी कमल पिता शेरसिंह उम्र 32 साल नि. अंजनबेडा मनावर जिला धार को एक काले रंग की स्प्लेडंर मोटर सायकल क्र. एम.पी. 09 जे.एच. 1233 के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी कमल अपनी पीठ पर काले रंग का बैंग टॉगे हुये था, जिसकी तलाशी लेने पर करीब एक किलो दो सौ ग्राम गांजा रखा हुआ मिला। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह बैग मे जो गांजा है जिसकी सप्लाई देने वह इंदौर आया था। आरोपी से गांजा जप्त कर आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही थाना भंवरकुआ द्वारा मौके पर की गई। आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया कि वह खेती का कार्य करता हैं खेती पर्याप्त नही होने के कारण वह मजदूरी भी करता हैं। करीब दो वर्ष पूर्व भानपुरा गॉव में निवासी, आरोपी के मामा ससुर के लड़के जगदीश ने, इसकी दोस्तीधनोरा के रहने वाले प्रकाश से कराई थी। आरोपी कमल ने प्रकाश को बताया था कि मेरी गांजा बेचने वालो से पहचान है अगर जरुरत पडे तो बताना। इसके बाद कमल प्रकाश से गॉजा लेकर इंदौर सप्लाई करने लगा। प्रकाश ने बाद में कमल की पहचान लक्ष्मण बेडीपुरा से भी करवाई थी जो स्वयं गांजा सप्लाय करता था इसके बाद आरोपी कमल, प्रकाश व लक्ष्मण से गॉजा खरीदकर इंदौर के चंदन नगर भंवरकुआ आजाद नगर आदि जगहों पर सम्पर्क कर सप्लाय करने लगा। आरोपी कमल, प्रकाश व लक्ष्मण से 2 हजार रुपये किलो मे गॉजा खरीदकर लाता था एवं इंदौर मे 5-6 हजार रुपये किलो मे बेच देता था।
         इसी प्रकार कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा थाना चंदन नगर क्षेत्र में अवैध गांजा परिवहन किये जाने की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त होने पर क्राईम ब्रॉच टीम को तस्दीक करने हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना चदंन नगर के साथ कार्यवाही करतें हुए सिरपुर तालाब के पास देशी कलाली के सामने पहुंचने पर एक व्यक्ति मोटर साईकिल न. एम.पी.09 एम.एच. 3246 पर एक सफेद निले रंग की रामा फास्फेट लिखी बोरी मे कुछ सामान बांधे हुए बैठा था, जिसे घेराबंदी कर पकडा और उसकानाम पता पुछने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम लक्ष्मण जर्मन पिता गंगाराम जर्मन जाति भिलाला उम्र 21 साल नि. बोहारला बेयडीपुरा थाना मनावर जिला धार का होना बताया। लक्ष्मण से बोरी के अंदर क्या समान है? पूछने पर वह इधर उधर की बाते करने लगा बाद बोरी की तलाशी लेने पर उसके अंदर अवैध गांजा होना पाया गया। आरोपी लक्ष्मण से करीब 1 किलो 9 सौ ग्राम अवैध गॉजा जप्त किया जाकर थाना चंदन नगर द्वारा मौके पर कार्यवाही कर आरोपी लक्ष्मण को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी लक्ष्मण से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं अपने दोस्त प्रकाश के जरिये भानपुरा मनावर के रहने वाले रमेश से गॉजा खरीदकर करीब दो वर्षो से इंदौर के चंदन नगर, भवरकुआ, खुडैल खजराना क्षेत्र मे अवैध गॉजा सप्लाय कर रहा हूं।

आरोपीयो से इंदौर शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये, यह लोग अवैध मादक पदार्थ कहॉ-कहॉ खरीदी बिक्री करते है? आदि के संबंध में पूछताछ कर अन्य संलिप्त आरोपियों के विरू़द्ध भी सखत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।


पुलिस की डायल-100 टीम द्वारा फिर बचाई एक जान


इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2018-प्रदेश में किसी अप्रिय स्थिति व अपराध नियत्रंण एवं आम नागरिकों को समय पर सहायता पहुंचाने के उद्‌देश्य से, राज्य स्तर पर पुलिस की डायल-100 सेवा मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में  दिनांक 15-01-2018 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इन्दौर थाना सांवेर क्षेत्रांतर्गत महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया है, जिससे उसकी हालत गम्भीर है तथा नजदीकी 108 व्यस्त है।  

उक्त सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस थाना सांवेर के डायल-100 वाहन (एफआरव्ही-36) की पुलिस टीम व्दारा तत्काल मौके पर पहुँचकर पीडित महिला को परिजनों के साथ डायल-100 वाहन से शासकीय अस्पताल एमवायएच में भर्ती करवाया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। महिला ने किसी अज्ञात कारणों से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। इस प्रकार पुलिस की तत्परता से युवती की जान बचाने में कामयाबी मिली। पुलिस थाना सांवेर द्वारा उक्त प्रकरण की अग्रिम जाँच की जा रही है ।

अवैध मादक पदार्थो का नशा करने वाले 02 आरोपी इन्दौर पुलिस की गिरफ्त मे


इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह द्वारा क्षेत्र में ऐसी संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगानें के लिये कड़ी कार्यवाही हेतु अधीनस्थ अधिकारियों व थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया हैं।
                उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 15.01.18 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत हनुमान बावडी मंदिर के पीछे खाली जगह पर स्कीम न 78 से अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर को सिगरेट में भरकर नशा करते हुए मिलें, बिट्‌टु उर्फ लक्ष्मीकांत पिता रामेश्वर नावेरिया को पकड़ा गया।पुलिस द्वारा इसके पास से एक ब्राउन शुगर की पुड़िया, दो सिगरेट व अन्य नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत जप्त कर, आरोपी के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
                इसी प्रकार पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15.01.18 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत दरगाह ग्राउंड खजराना से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे नशा करते हुए मिलें धार ताज नगर कालोनी खजराना इन्दौर निवासी मो.हुसैन पिता हाजी अब्दुल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके पास से पृथक-पृथक गांजा पीने की एक-एक चिलम, व गांजे की पुड़िया व अन्य नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत जप्त कर, दोनों अरोपियों के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


                पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थो की नशा खोरी करने वालों के विरूद्ध इन्दौर पुलिस की ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 118 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 जनवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 48 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 70 आरोपियों, इस प्रकार कुल 118 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

11 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 16 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 जनवरी 2018 को 04 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलते हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2018-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2018 कों 21.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माताजी मंदिर के राहुल गांधीनगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, भीम पिता गोपाल राठौर, रवि पिता भैरूलाल मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से  नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2018 कों 20.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवंतिका नगर के पीछे खालीमैदान इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विजय पिता सरदार सिंह, प्रमोद पिता रामलाल अहिरवार, रामकिशन पिता गोविंद अहिरवार, जितेंद्र पिता सज्जनलाल मालवियप्रकाश पिता भगवानदास उदासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से  2400 नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।         
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 जनवरी 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2018 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मगंलसिटी के पीछे मैदान इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, अर्पित सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 03 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।    
               
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

08 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने कीनीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 16 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 जनवरी 2018 को 05 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2018-पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2018 कों 16.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदेश किराना दुकान के सामनें चितावद काकड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजेश पितारमेश साहू, सावन पिता बद्री गोयल, अशोक पिता रमेश फुलवानी, दिलीप पिता कैलाश सवनेर, कपिल पिता सीताराम बकावलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से  2080 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2018 कों 17.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अर्जुनपुरा मल्टी के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 418 सेक्टर ई राजनगर इन्दौर निवासी हिम्मत पिता भगवतीलाल कुमरावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से सटटा उपकरण बरामद किये गये।   
               
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 जनवरी 2018-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2018 को 23.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कच्चा कब्रिस्तान के पीछे सुनसान दिवार के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 37/7 शकंरबाग इंदौर निवासी पप्पू पिता धरमचंद्र खटिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 जनवरी 2018-पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2018 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भाटिया ट्रेडर्स के पास सिमरोल रोड मंहू इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, बाजार चौक सिमरोल इंदौर निवासी जाकीर पिता आजाद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।     
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2018-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2018 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजमोहल्ला झोनल कार्यालय के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 489 एम जी रोड इन्दौर निवासी विकास पिता नंदराम कसेरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्‌टा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।