इन्दौर-दिनांक
01 दिसंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30
नवबंर 2019 के सुबह से आज दिनांक 01 दिसंबर 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 159 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
36
आदतन व 29 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 नवबंर 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 36 आदतन व 29
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
14
गैर जमानती, 47 गिरफ्तारी एवं 175
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 30
नवबंर 2019 को 14 गैर जमानती, 47 गिरफ्तारी एवं 175
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 नवबंर 2019 को 22.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोधीपुरा गली न 3
सालवी धर्मशाला के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,
शुभम
पिता राजेश साल्वी, जगदीश पिता रामकिशन पचेरिया, सुशील
पिता रूपकिशोर राठौर, संदीप पिता किशनलाल ओटकर, हेमंत
पिता प्रकाश राव चौहान, स्नेह पिता संजय भावसार, अमन पिता अनिल
केथल, राजेन्द्र पिता चम्पालाल साल्वी, मुकेश पिता
मांगीलाल सालवी, राजेश पिता जगदीश कैथवास, राहुल
पिता मुन्नालाल चौहान, योगेश पिता रामचंद्र सालवी, जीतू
उर्फ जितेन्द्र पिता प्रितम ओरिया तथा जयहिंद पिता गोपाल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 10145 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये
गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुंआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 30 नवबंर 2019 को 10.15
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुटकेश्वर मंदिर के पीछे मैदान से
अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 129 कुलकर्णी भट्टा
इंदौर निवासी हिमांशु यादव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24000 रूपये कीमत की 62
लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 30 नवबंर 2019 को 23.40
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोर्या गार्डन के सामने डायमंड
कालोनी कनाड़िया रोड़ से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, आलोक
नगर इंदौर निवासी मोहन बिजोरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1350
रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 नवबंर 2019 को 13.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी भट्टा दीपक सायकल की
दुकान के पास से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 236
शिवाजी नगर इंदौर निवासी आकाश उर्फ अक्कू को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 नवबंर 2019 को 10.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाबरिया भेरू देशी कलाली के पास से
अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, लाबरिया भेरू
इंदोर निवासी जसू जसवंत पिता गणेश पाचांल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब
जप्त की गई।
पुलिस
थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 30 नवबंर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीन पार्क कालोनी गेट के पास एवं बॉक दरगाह के सामने धार
रोड़ इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 345
द्वारकापुरी इंदौर निवासी गौतम शर्मा तथा जूना रिसाला इंदौर निवासी विकास को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3360
रूपये कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 30 नवबंर 2019 को 16.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तामलपुर रोड़ देपालपुर से अवैध रूप
से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, ग्राम तामलपुर निवासी संतोष पिता बाबू
भारती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रूपये कीमत की 20क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 30 नवबंर 2019 को 15.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कूल के पास ग्राम घोड़ाबड़
से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, ग्राम घोड़ाबड़
सिमरोल निवासी अशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गई।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30 नवबंर 2019 को 18.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बरलई रोड़ क्षिप्रा से अवैध रूप से
शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, ग्राम हतुनिया निवासी राजेश पिता मूलचंद
गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 30 नवबंर 2019 को 17.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मस्जिद के आगे ग्राम सोनवाय एवं
बाडा नाले के पास कटकटखेड़ी से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें,
ग्राम
सोनवाय निवासी तेजराम तथा कटकटखेडी निवासी भागीरथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 2160 रूपये कीमत की 36 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसकेविरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 नवबंर 2019 को 20.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महक वाटिका के सामने एमआर-9 से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, माता मंदिर के पास रामकृष्ण बाग कालोनी
इंदौर निवासी गोलू उर्फ अवधेश को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 30 नवबंर 2019 को 19.40
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एचडीएफसी बैंक के सामने एमआर-10 चौराहा
से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 444/2 हीरा नगर
सुखलिया इंदौर निवासी अभिजीत उर्फ सोनू ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 नवबंर 2019 को 13.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विश्रान्ति चौराहे के पास अंग्रेजी
वाईन शॉप के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, क्लर्क कालोनी
इंदौर निवासी पंकज उर्फ भूषण को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुराजप्त किया गया।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 नवबंर 2019 को 15.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी कुम्हारखाड़ी रेल्वे स्टेशन के
पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम आमुखेड़ी
जिला उज्जैन निवासी मुकेश उर्फ नाना पिता खेमा भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त
किया गया।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 30 नवबंर 2019 को 12.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजी नगर शराब दुकान के सामने से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, कंजूम मस्जिद के सामने कोहिनूर कालोनी
निवासी वसीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 30 नवबंर 2019 को 12.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लुनियापुरा कब्रिस्तान के पास से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, गाड़ी अड्डा रेल्वे क्रसिंग जूनी इंदौर
निवासी अमित पिता स्व. रामनारायण चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 30 नवबंर 2019 को 15.30
बजें, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर श्रीजी वाटिका के पास से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, इंदिरा कालोनी आष्टा निवासी रितेश को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 30 नवबंर 2019 को 12.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अयोध्या बस्ती देपालपुर से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, समंदर सोलंकी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।