Wednesday, July 19, 2017

अंध विश्वास के चलते मासूम की हत्या, तंत्र मन्त्र की क्रिया बताने वाला , थाना गौतमपुरा की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2017-थाना गौतमपुरा क्षेत्रांतर्गत के ग्राम गढीबिल्लोदा मे दिनांक 10.06.17 को लडके की चाह में तांत्रिक क्रिया द्वारा दो साल के बच्चे यश की हत्या आरोपी दिलिप व उसकी पत्नी द्वारा की गई थी, जिन्हे पुर्व मे थाना गौतमपुरा द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपियों से तांत्रिक क्रिया करवानें वाला तांत्रिक इस घटना के बाद फरार हो गया था। जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा लगातार की जा रही थी। जिसे पुलिस थाना गौतम पूरा की टीम द्वारा  गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की है।
       घटना दिनांक 09.06.17 को शाम करीबन 06.00 बजे घर के सामने अन्य बच्चो के खेलते खेलते गुम हो गया था। उसकी लाश मिलनें पर मृतक के पिता सुनील पिता प्रहलाद कीर की सूचना पर थाना गौतमपुरा द्वारा मर्ग क्रमांक 19/17 धारा 174 भादवि के तहत दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। मृतक की पीएम रिपोर्ट में बालक यश की मृत्यु, मुह दबाकर साँस रोकने से हुई थी। जिस पर हत्या का मामला अपराध क्र. 99/17 धारा 302 भादवि के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान गाँव में लोगो से पूछताछ की गई लेकिन शक दिलीप पिता शंकरलाल बागरी उम्र 36 साल निवासी गढ़ीबिल्लोद पर था। पुलिस टीम द्वारा दिलीप से पूछताछ करने पर बार बार अलग-अलग जवाब देकर पुलिस को गुमराह कर पुलिस की झूठी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियो से कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा मुखबिरों के माध्यम से आरोपी दिलीप की गतिविधियों पर लगातार नजर रखते हुए पर्याप्त परिस्थितिजन्य साक्ष्य जूटाकर, आरोपी से दोबारा पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की उसने तीन शादियाँ की है। जिसमे पहली पत्नी की मृत्यु 11-12 साल पहले डिलेवरी के समय में ही हो गयी थी, जिसकी दो लडकियाँ है। लेकिन लड़का नहीं होने के कारण वह हमेशा परेशान रहता था। फिर लड़का की चाह में उसने धार जिले के ग्राम बिल्लोदा में पुष्पाबाई से दूसरी शादी कर ली जिससे एक लड़का पैदा हुआ जो तीन माह जीवित रह कर मर गया। इससे परेशान होकर दिलीप ने दो साल बाद नागदा जंक्शन की संतोष बाई से नातरा कर लिया। लेकिन संतोष बाई को पहले ही लड़के पैदा नहीं हो रहा था। इसलिए वह जंतर मंतर, झाड़ फुक और तांत्रिको के चक्कर में पड़ गया, जिसमे उसकी पत्नियाँ भीसाथ देने लगी। आरोपी दिलीप की पत्नी संतोष बाई मायके गई तो उसके पिता उसी गाँव के तांत्रिक गोवर्धन बगरी जो तांत्रिक विद्या जानता था उससे लड़का पैदा करने की विधि पूछी तो उसने बताया की यदि तुम्हे लड़का चाहिए तो किसी महिला के पहले लड़के की बलि अमावस्या या पूर्णिमा के दिन देनी होगी, तब तुम्हे बच्चा पैदा होगा और जिन्दा रहेगा। तब घर आकर संतोष बाई ने यह विधि दिलीप और उसकी पत्नी को बताई तो तीनो पहली खोल के बच्चे की तलाश में लग गए। तब दिलीप द्वारा दोनों पत्नियों को बताया की सुनील का बच्चा पहला है। फिर दिलीप व दोनों पत्नियों दिनांक 08.07.17 को योजना बनाई की कल दिनांक 09.07.17 को पूनम है, व सुनील के बच्चे पर निगाह रखकर जैसे ही मोका मिले उसे पकड़कर घर में छुपा लेना है। इतना कह कर दिलीप रोज की तरह रुनीजा बडनगर चला गया फिर शाम को 06 बजे पत्नी संतोष बाई को फ़ोन लगाकर पूछा तो उसने बताया काम हो गया है, बच्चा घर में है। रात करीब पोने  08 बजे दिलीप गाँव में आया तो बच्चे को गाँव वाले ढूंढ रहे थे, वह भी गाँव वालों के साथ बच्चे को ढूड़ने का नाटक करने लगा। करीब रात 11 बजे गाँव के सभी लोग बच्चे के नहीं मिलने सेपरेशान थे। तब दिलीप ने सुनील और गाँव वालो को बोला की सब लोग अपने-अपने घर चले जाओ इस बात पर सभी लोग अपने घर चले गए। दिलीप भी अपने घर जाकर खाना खाकर दोनों पत्नियों को साथ में बच्चे यश को दूसरे कमरे में ले गया जहा पर रेत रखी थी। रेत पर बच्चे को लेटाकर तांत्रिक द्वारा बताई क्रियानुसार क्रिया की, फिर बच्चे के मुह में आलपिन गडाना शुरू किया तो बच्चा रोने लगा जिस पर संतोष बाई ने बच्चे का मुह कपडे से दबा दिया जिससे बच्चे की आवाज बाहर न जा सके। दिलीप व्‌ दोनों पत्नियों ने चेहरे व गर्दन पर आलपिन घुसाकर कर तांत्रिक क्रिया की, फिर रात्री करीब साढ़े तीन बच्चे मर गया तो उसे अपने आँगन में बाथरूम के पास पड़े टाट के बोर में लेटाकर सो गए।

       थाना गौतमपूरा  पुलिस टीम द्वारा प्रकरण की विवेचना के दौरान आज दिनांक 19.7.17 को प्रात प्रकरण के तांत्रिक आरोपी अम्बाराम बागरी पिता गोवर्धन बागरी निवासी ग्राम उमरनी थाना बिरमा ग्राम नागदा जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर आरोपी ने बताया की मुझें जोगनी भैसासूर चामुण्डा माताजी आती है। मेरे पास 3-4 महीने पहले होली के समय सन्तोषबाई उसके पिताजी रमेशबागरी को लेकर आई थी। सन्तोषबाई को बच्चे पैदा नही होते थे इसलिए उसनें बच्चा पैदा करनें के लिए लिए उपाय पुछा था। तो मेरे द्वारा उनकी खोल भरी थी, खोल भराते समय एक नारियल गेहू के दाने, भभूती को अलग-अलग कागज की पुडीया मे बांधकर दी थी। और बताया था कि मिट्टी की मटकी के अन्दर लाल कपडे मे बांधकर ऊपर से नारियल रखकर उसे घर मे ऐसे स्थान पर रखें जहाँ पर किसी की नजर नही पडे। और बच्चा (लडका ) पैदा होने तक किसी की मौत होनें तक मिट्टी घर में किसी सदस्य को नही जाने का बोला था। और यह तंन्त्रिक क्रिया अमावस्या व पूर्णिमा को करने का  तरिका बताया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी तांत्रिक से और पुछताछ की जा रही है।

ए.टी.एम. चुराकर बैंक से रुपये निकालने वाला आरोपी, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त मे इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर मे हो रहे ए.टी.एम. फ्राड एवं ऑनलाईन शॉपिंग करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये। आवेदक विजय माईणकर ने अपने साथ हुए एटीएम फ्राड की द्गिाकायत वरिष्ठ कार्यालय को की गयी थी। उक्त आवेदन पत्र की जॉच करते क्राईम ब्रांच द्वारा पाया कि आवेदक विजय माईणकर का ए.टी.एम. एवं मोबाईल घर से चुराकर आरोपी प्रकाश पाण्डे पिता सच्चिदानंद पाण्डे उम्र 25 साल निवासी सिरमोर चौराहे के पास सिविल लाईन कालोनी रीवा द्वारा आवेदक के ए.टी.एम. से 25 हजार रुपये कार्ड स्वाईप कर खरीदी किया एवं 4000/- रुपये ए.टी.एम. से बेईमानी पूर्वक निकाल कर फ्राड किया है। ऑन लाईन शॉपिंग करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करने के लिये थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर, योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। टीम द्वारा आरोपी को पकडकर कब्जे में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार किया की वह आवेदक विजय माईणकर को वर्ष 2012 मे पहली बार जलसा गार्डन मे मिला था, तब से आवेदक से आरोपी प्रकाश की जान पहचान हुई एवं आवेदक से आरोपी के परिवारिक संबंध हो गये थे। एक दिन मौका पाकर आरोपी ने आवेदक के घर पंतवैद्य कालोनी जाकर आवेदक का मोबाईल एवं ए.टी.एम. कार्ड चुरा लिया जिससे आरोपी ने ए.टी.एम. कार्ड स्वाईप कर ओपो एवं विवो कंपनी के दो मोबाईल जिनकी कीमत लगभग 26 हजार रुपये हैं, सिटी सेन्टर से खरीदे एवं वाय.एन.रोड आईसीआईसीआई बैंक के ए.टी.एम. से दो हजार रुपये एवं यूनियन बैंक के ए.टी.एम. से दो हजार रुपये निकाल लिये थे। इस प्रकार आरोपी प्रकाश ने आवेदक विजय माईणकर के ए.टी.एम. का गलत तरीके से उपयोग कर, कुल 29000/-रुपयें का फ्राड किया। क्राईम ब्रांच द्वारा आरोपी को पकड़कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना सदर बाजार के सुपुर्द किया गया है। शहर एवं शहर के आसपास चल रही ए.टी.एम. फ्राड एवं ऑनलाईन शॉपिंग करने वाले आरोपियो पर अंकुश लगाने के लिये उपरोक्त आरोपी से ए.टी.एम. फ्राड एवं ऑनलाईन शॉपिंग करने वाले अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। अन्य लोगों की संलिप्तता पायी जाती है, तो उनके विरू़द्ध भी सख्त कार्यवाही की जावेगी।



इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर मे हो रहे ए.टी.एम. फ्राड एवं ऑनलाईन शॉपिंग करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
आवेदक विजय माईणकर ने अपने साथ हुए एटीएम फ्राड की द्गिाकायत वरिष्ठ कार्यालय को की गयी थी। उक्त आवेदन पत्र की जॉच करते क्राईम ब्रांच द्वारा पाया कि आवेदक विजय माईणकर का ए.टी.एम. एवं मोबाईल घर से चुराकर आरोपी प्रकाश पाण्डे पिता सच्चिदानंद पाण्डे उम्र 25 साल निवासी सिरमोर चौराहे के पास सिविल लाईन कालोनी रीवा द्वारा आवेदक के ए.टी.एम. से 25 हजार रुपये कार्ड स्वाईप कर खरीदी किया एवं 4000/- रुपये ए.टी.एम. से बेईमानी पूर्वक निकाल कर फ्राड किया है। ऑन लाईन शॉपिंग करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करने के लिये थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर, योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। टीम द्वारा आरोपी को पकडकर कब्जे में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार किया की वह आवेदक विजय माईणकर को वर्ष 2012 मे पहली बार जलसा गार्डन मे मिला था, तब से आवेदक से आरोपी प्रकाश की जान पहचान हुई एवं आवेदक से आरोपी के परिवारिक संबंध हो गये थे। एक दिन मौका पाकर आरोपी ने आवेदक के घर पंतवैद्य कालोनी जाकर आवेदक का मोबाईल एवं ए.टी.एम. कार्ड चुरा लिया जिससे आरोपी ने ए.टी.एम. कार्ड स्वाईप कर ओपो एवं विवो कंपनी के दो मोबाईल जिनकी कीमत लगभग 26 हजार रुपये हैं, सिटी सेन्टर से खरीदे एवं वाय.एन.रोड आईसीआईसीआई बैंक के ए.टी.एम. से दो हजार रुपये एवं यूनियन बैंक के ए.टी.एम. से दो हजार रुपये निकाल लिये थे। इस प्रकार आरोपी प्रकाश ने आवेदक विजय माईणकर के ए.टी.एम. का गलत तरीके से उपयोग कर, कुल 29000/-रुपयें का फ्राड किया। क्राईम ब्रांच द्वारा आरोपी को पकड़करअग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना सदर बाजार के सुपुर्द किया गया है।

शहर एवं शहर के आसपास चल रही ए.टी.एम. फ्राड एवं ऑनलाईन शॉपिंग करने वाले आरोपियो पर अंकुश लगाने के लिये उपरोक्त आरोपी से ए.टी.एम. फ्राड एवं ऑनलाईन शॉपिंग करने वाले अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। अन्य लोगों की संलिप्तता पायी जाती है, तो उनके विरू़द्ध भी सख्त कार्यवाही की जावेगी।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 95 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 56 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
05 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 134 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 19जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 जुलाई 2017 को 05 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 134 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी। ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिलें

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला, आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2017- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2017 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोकुल नगर गेट के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 186 गोकुल नगर इंदौर निवासी कमल पिता बाबूलाल जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 740 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2017 को 20.05बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोविंद नगर खारचा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 125 जगन्नाथ नगर इंदौर निवासी नितेश पिता सुरेन्द्र पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2017- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2017 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मूसाखेड़ी चौराहा एवं अभिलाषा वाईन शॉप के पास से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुये मिलें, 240 कृष्णपुरी कालोनी पालदा निवासी संजीव उर्फ छोटू पिता देवीसिंह तथा 240 इन्द्रा एकता नगर इन्दौर निवासी तुलसीराम पिता गयाप्रसाद ठाकुर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 19 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र केनिर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवके सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 39 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 19 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 19 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 जुलाई 2017 का 01 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी व 95 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारीबदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला, आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2017- पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2017 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रशांत होटल वाली गली पी.वाय. रोड़ से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 36 एक्स राजमहल कालोनी इंदौर निवासी रवि पिता प्रीतमदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2017- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2017 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोनिया गांधी नगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 110 सोनियागांधी नगर इन्दौर निवासी अंकित पिता जीवन चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1350 रूपयें कीमत की 26 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनकेविरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2017- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2017 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोक नायक नगर सांई मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, द्रविड़ नगर पुलिस लाईन के पास झुग्गी झोपड़ी निवासी भूरा उर्फ भरत पिता दीनू भीलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।