इन्दौर-दिनांक 11 नवम्बर 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा थानाक्षेत्र से लोगों के मोबाईल चुराने वाले पारदी गिरोह के दो आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 10 नवम्बर 16 को फरियादी लखन पिता बालू सिंह दरबार निवासी 1244 न्यू द्वारकापुरी ने पुलिस थाना द्वारकापुरी पर आकर रिपोर्ट की, कि 60 फ़ीट रोड गांधी चौक में ज बवह गन्ना खरीद रहा था तब किसी अज्ञात चोर ने उसकी जेब से उसका माइक्रोमैक्स मोबाइल कीमती 6349 रुपये का चुरा लिया। इसी प्रकार गोपाल पिता बाबूलाल राठौर निवासी 1523 न्यू द्वारकापुरी ने भी फूटी कोठी के सामने पूजा के लिए ही गन्ना खरीदते समय किसी अज्ञात चोर द्वारा उसका इंटेक्स स्टार मोबाइल कीमती 5000 रूपये का जेब से चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की थी। उक्त दोनों ही रिपोर्ट पर पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा धारा 379 भादवि के अलग अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर, विवेचना मे लिये गये।
थाना क्षेत्र में हुई इन चोरी की वारदातों पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी द्वारा अपनी टीम को आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना केआधार पर प्रकरण के आरोपियों 1. हरनामी पिता मान सिंह पारदी (30) निवासी अहीरखेड़ी काकड़ इन्दौर तथा 2. जानूलाल पिता महादेव पारदी (30) निवासी पीर जलाल थाना बड़नगर उज्जैन हाल मुकाम अहीर खेड़ी काकड़ इन्दौर को पकड़ कर उंनके कब्जे से चोरी गए दोनों मोबाइल जप्त किये गए है। आरोपी हरनामी पारदी अपराधिक प्रवृत्ति का होकर, पूर्व का भी रिकॉर्डधारी है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य चोरी की वारदातों एवं इनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्वप में उनि कुशवाह, सउनि एन.एस. तोमर, सउनि एसआर जामोद, आर. के.सी. शमा, आर. अमरपाल, आर. संतोष, आर. दीपक यादव, आर. भूपेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।