इन्दौर -दिनांक 26 मई 2014- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 25 मई 2014 को मुराई मोहल्ला गाड़ी अड्डा निवासी-राहुल पिता रमेश टोकनीवाला (24) तथा आलापुरा जूनी इन्दौर निवासी-इकबाल उर्फ टेपा पिता इलियास के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी राहुल टोकनीवाला तथा इकबाल सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इनके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इनकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इन्हे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी राहुल टोकनीवाला निवासी 4/1 मुराई मोहल्ला गाड़ी अड्डा इन्दौर को 17.15 बजे मुराई मोहल्ला सुलभ कॉम्पलेक्स के पीछे से तथा आरोपी इकबाल उर्फ टेपा निवासी 5 आलापुरा जूनी इन्दौर को 18.30 बजे उसके घर से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस रावजी बाजार द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।