Thursday, July 14, 2016

पुलिस थाना रावजी बाजार का शातिर बदमाश, रोहित रोजस्कर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश रोहित रोजस्कर पिता रावसाहेब रोजस्कर (28) निवासी 66/1 मोती तबेला इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत पकड़ा गया है। 
आरोपी रोहित थाना रावजी बाजार क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर, थाना रावजी बाजार जैसे अति संवेदनशील क्षेत्र में सांप्रदायिक गतिविधियां संचालित कर रहा था। आरोपी के विरूध्द थाना रावजी बाजार में मारपीट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, तोडफोड करने आदि जैसे कुल 09 अपराध पंजीबध्द, होकर विभीन्न न्यायालयों में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर कोभेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी रोहित रोजस्कर को पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल गया है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, इंचार्ज थाना प्रभारी रावजी बाजार श्री प्रतीक शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


फरार ईनामी बदमाश, पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में, आरोपी द्वारा शहर में की गई लूट व चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हुआ


                                               
इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा फरार व ईनामी शातिर बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना खजराना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 3.05.16 को फरियादी मो. परवेज खान निवासी दौलतबाग खजराना ने रिपोर्ट की थी कि, आरोपी अकरण उर्फ चीना पिता मुन्ना खान निवासी गोहर नगर खजराना इंदौर एवं गोलू उर्फ शाहरूख पिता जब्बार निवासी अशरफी नगर ने अपने साथियों के साथ चाकू अडाकर पैसों कि मांग की व मारपीट की थी। रिपोर्अ पर पुलिस थाना खजराना द्वारा अप.क्र.334/16 धारा 386,294,323,452,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया। घटना दिनांक से ही आरोपी गोलू उर्फ शाहरूख पिता जब्बार निवसी अशरफी नगर फरार चल रहा था, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी।
प्रकरणों में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर के द्वारा विशेष प्रयास कर इन आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में उक्त फरार अपराधी की गिरफ्तारीहेतु इन्दौर पुलिस द्वारा 2000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया। पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि आरोपी गोलू उर्फ शाहरूख चाकू लेकर थाना क्षैत्र की स्कीम न.134 पर खडा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मय चाकू के साथ गिरफ्तार किया तथा धारा 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। साथ ही उक्त अपराध 334/16 धारा 386,294,323,452,34 भादवि जिसमे यह फरार था गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से अन्य मामलों मे पूछताछ करने पर, उसने करीब 03 माह पहले गंगवाल बस स्टेण्ड के पास अपने 02 अन्य साथियों अकरम उर्फ चीना एंव भैय्यू उर्फ सूरीला के साथ एक टवेरा चार पहिया वाहन क्र. एमपी/09/बीसी-8134 को रात्रि मे लूटना बताया, जिसके  संबध मे पता करते थाना छत्रीपुरा मे अप.क्र.111/16 धारा 392 भादवि का प्रकरण दिनांक 07.04.16 को पंजीबद्ध होना पाया गया। उक्त दिनांक को ही उक्त तीनों आरोपियों ने महालक्ष्मीनगर मे रहने वाले आशुतोष पिता भरत भदौरिया के घर से 01 लेपटाप, 03 मोबाइल व 06 हजार रूपये नगद तथा 01 बेग चोरी करना बताया, इस संबध मे पुलिस थाना लसूडिया पर अप.क्र. 295/16 धारा 380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध है। साथ ही उक्त आरोपी शाहरूखपुलिस थाना सतवास जिला देवास के अपराध क्र.166/16 धारा 394,120बी भादवि मे भी फरार है, जिसमे बंशीलाल पिता रामेश्वर सोनी नि.वार्ड 03 लोहारदा सतवास जिला देवास के साथ इसने अपने साथियों के साथ 03 किलो चांदी, 40 ग्राम सोना आदि मारपिट कर लूटा था। इस तरह बदमाश गोलू उर्फ शाहरूख इन चार मामलों मे फरार था, जो अलग-अलग थाना क्षेत्रों मे पंजीबद्ध है। आरोपी शातिर बदमाश होकर आदतन अपराधी है, इसके विरूद्ध शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न प्रकार के 11 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा आरोपी से उसके अन्य प्रकरणों एवं साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़नें में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री अरविंद सिंह तोमर के नेतृत्व में आरक्षक 3087 प्रवीण सिंह पंवार व टीम का सराहनीय योगदान रहा।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 104 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 14 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 54 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
07 आदतन व 03 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती वारन्टी, 34 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जुलाई 2016 को 06 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2016 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी लेट्रिन के पास भागीरथपुरा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले 408 भागीरथपुरा निवासी संभाजी पिता पंडित पाटिल तथा भागीरथपुरा इंदौर निवासी कमलकांत पिता रामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।    
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2016-पुलिस थाना कनाडिया द्वारा आज 14 जुलाई 2016 को 01.15बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाडिया बायपास चौराहा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले एएस-4 स्कीम नंबर 78 इंदौर निवासी अमन पिता सुभाष साक्यवार तथा एएस-4 स्कीम नंबर 78 इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता भंवरसिंह मालवी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3600 रूपये कीमत की 24 बाटल अवैध वियर जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 14 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 50 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

09 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर हीअपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 31 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जुलाई 2016 को 04 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2016-पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2016 को 00.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ऑडी मोहल्ला महू, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले पेंद्गानपुरा महू निवासी लक्की वर्मा पिता जगदीश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इासके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2016-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2016 को 10.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, नाके वाला रोड चंदननगर, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, चंदूवाला रोड चंदननगर इंदौर निवासी सादाब पिता मोह. असगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया। 
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।