Friday, February 7, 2014

फर्जी मार्कशीट कांड में 01 आरोपी और गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 07 फरवरी 2014- दिनांक 23/01/14 को क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था, जिसमें आज दिनांक 07/02/14 को 01 अन्य आरोपी अभिजीत उर्फ विक्की पिता अरूण कुमार अवस्थी (32) निवासी 13 महावीर एवेन्यू मक्सी रोड उज्जैन को गिरप्तार किया गया जो कि अवस्थी कोचिंग क्लास उज्जैन का संचालक है। प्रारंभिक पूछताछ में उक्त आरोपी से उक्त प्रकरण मे पूर्व में गिरप्तार आरोपी आफताब निवासी खजराना से 10वी. एवं 12वी. की राज्य ओपन स्कूल की मार्कशीटें बनवाने की जानकारी पता चली है । आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जा रहा है।

अवैध केरोसीन ले जाते 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 फरवरी 2014- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2014 को 18.45 बजे, पलासिया चौराहा इन्दौर से अवैध केरोसीन ले जाते मिले, जगजीवन राम नगर निवासी-हेमंत पिता श्यामसिंह देवलिया (22) एवं गुलाब बाग इन्दौर निवासी-पंकज पिता हरिसिंह खरगेल (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4200 रूपयें कीमत का 140 लीटर अवैध केरोसीन जप्त कियागया।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आवश्यक वस्तु अधिनियम की धार 3/7 के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

18 आदतन, 15 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आदतन तथा 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

50 गिरफ्तारी, 176 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक 07 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 फरवरी 2014 को  50 गिरफ्तारी व 176 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 16 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 07 फरवरी 2014-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 06-07 फरवरी 2014 के रात्रि 12.15बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गली नं.-12 रामनगर इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें सूक्ष्म मालवीय, मनोज, राजू, शिवकुमार, राजेश, तेजश, सचिन, राजेश वर्मा एवं सुनिल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 165100 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2014 21.45 बजे, सलाम सोहेब का खंडहर देपालपुर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें देपालपुर निवासी युनुस, गब्बर, अकबर, हनीफ, इमरान, असरफ एवं आरिफ को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9751 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
               पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 फरवरी 2014- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मरीमाता का बगीचा जबरन कालोनी इन्दौर एवं पूजा कॉम्पलेक्स के पास लुनियापुरा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले क्रमशः प्रकाश का बगीचा जबरन कालोनी निवासी-राजू पिता दशरथपंवार (22) एवं लुनियापुरा निवासी-लखन पिता जगतसिंह यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 40 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।