Sunday, December 13, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 32 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में






इन्दौर-दिनांक 13 दिसंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 12 दिसबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 13 दिसंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 32 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


14 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 दिसबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


जुआं/सट्टा की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 12 दिसम्बर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, भूपेश कारपेन्टर और संतोष जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3770 रुप्यंे नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं। 




अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार  

पुलिस थाना एजआईजीं द्वारा कल दिनांक 12 दिसबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,नरेश, आकाश, विक्की, रजत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 22050 रूपयें कीमत की 61 क्वाटर व 7 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार  

पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 12 दिसबंर 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कालाली के पास शांति नागर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, चिल्ड वाटर के पास अमन नगर मुसाखेडी निवासी धन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 12 दिसबंर 2020 को 13.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोबीस अवतार मंदिर के पास देपालपुर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, चैबीस अवतार मंदिर के पास इन्दौर निवासी नितु उर्फ मितेष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध  हथियार जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 दिसबंर 2020 को  20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सी एच एल अस्पताल के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें,  257 कन्नू पटेल की चाल निवासी अमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये। 

पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 12 दिसबंर 2020 को  16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापीठा बालवाडी परिसर इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 27 कडावघाट भेरु धोडंे के पास निवासी अख्तर नवाज पिता मुबारिक हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 दिसबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जयरामपुरा पुलिया के पास और क्लाथ मार्केट हाॅस्पिटल का बगीचा इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, कमलेश , लीलाधर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।