Friday, March 12, 2021

· अवैध शराब के विरूद्ध क्राईम ब्राँच एवं थाना बेटमा की संयुक्त कार्यवाही मे दो आरोपी गिरफ्तार।


·         आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से कार से परिवहन  कर ले जाई जा रही कुल 90 लीटर (10 पेटी) अंग्रेजी शराब जप्त।

 

इन्दौर दिनांक 12 मार्च 2020 - पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया  द्वारा इन्दौर शहर मे अवैध शराब एवं मादक पदार्थ का क्रय- विक्रय करने वाले आरोपियों की सूचना संकलन एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री गुरूप्रसाद पाराशर के मागदर्शन मे क्राईम ब्राँच की टीमे इंदौर शहर एवं आसपास के क्षेत्र में अवैध शराब की गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु आसूचना संकलन में जूटी हुई थी।

                इसी दौरान क्राईम ब्राँच की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि द ग्राण्ड माचल के सामने बजरंगपुरा से कुछ व्यक्ति अवैध शराब का परिवहन कर ले जाने वाले हैं। विश्वस्त सूचना होने से थाना बेटमा को सूचित कर, थाना स्टाफ को हमराह लेकर थाना अपराध शाखा जिला इंदौर की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान द ग्राण्ड माचल के सामने बजरंगपुरा पहुँची। जहाँ कुछ देर बाद बिना नबंर की एक बलेनो कार सफेद रंग की आती दिखी। गाडी को पुलिस टीम द्वारा रोका गया जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम (1)  प्रेम पिता रतन सिंह कामदार उम्र 40 साल नि. ग्राम अचाना थाना सागोर जिला धार  (2) सुनील उर्फ मोनू पिता प्रकाश कनाडिया उम्र 26 साल नि. ग्राम नौगांव जिला धार का होना बताया। उक्त व्यक्तियों से गाडी की डिक्की खुलवा कर देखने पर गाडी की डिक्की से 07 पेटी लंदन प्राईड व्हिस्की कुल 84 बाटल मात्रा 63 लीटर शराब कीमत करीब 58,800/- रूपये, 02 पेटी ब्लण्डर प्राईड़ व्हिस्की कुल 12 बाटल मात्रा 18 लीटर शराब कीमत करीब 18,000/- रूपये, 01 पेटी बेगपाईपर व्हिस्की कुल 12 बाटल मात्रा 09 लीटर शराब कीमत करीब 8400/- इस प्रकार कुल 90 लीटर अंग्रजी शराब कीमत करीब 85200/- रूपये की जप्त की गई।

    उक्त आरोपीगण एवं जप्त शराब व बिना नंबर की बलेनो कार को थाना बेटमा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। जहाँ आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 187/2021 धारा 34(2) का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचनारत है। आरोपियों से शराब की खरीदी बिक्री के संबंध में पूछताछ जारी है।

· क्राईम ब्राँच द्वारा मोबाईल छीनने की घटना का खुलासा कर, 02 नाबालिक आरोपियों को किया गिरफ्तार।

 


थाना मल्हारगंज क्षेत्र मेंएक महिला से मोबाइल छीनने की वारदात को, आरोपियों ने दिया था अंजाम।

 

इंदौर -दिनांक 12 मार्च 2021- श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री हरिनारायणचारी मिश्र  एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में मोबाइल चोरी/स्नैचिंग व संपत्ति संबंधी अपराधों पर रोकथाम हेतु इन गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री गुरूप्रसाद पाराशर को मोबाईल छीनने एवं लूटपाट की बढती घटनाओं पर नियंत्रण करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

 

इसी तारतम्य में क्राईम ब्राँच की टीमें इंदौर शहर एवं आसपास के क्षेत्र में मोबाईल चोरों एवं लूट के आरोपियों को पकडने हेतु आसूचना संकलन में जूटी हुई थी। इस दौरान

क्राईम ब्राँच की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि   मोबाईल छीनने की घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति सदर बाजार क्षेत्र का निवासी है। मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के संदेही व्यक्ति को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया । पूछताछ पर अपना नाम रोहन (परिवर्तित नाम) होना बताया। पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति द्वारा थाना मल्हारगंज क्षेत्र के लोहारपट्टी मस्जिद के सामने एक औरत का मोबाईल फोन छीनने की घटना को स्वीकार किया गया। जिसमें उसका एक अन्य साथी भी था जिसका नाम उसने नीरज (परिवर्तित नाम) बताया। रोहन  के बताये अनुसार- नीरज नि. सदर बाजार को हिरासत में लिया गया । नीरज से पूछताछ करने पर उसके द्वारा भी लोहार पट्टी मस्जिद के सामने से मोबाईल छीनने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया ।

 उक्त आरोपियों के द्वारा घटना कारित करने में  मोटर साईकल हीरो होण्डा डिलक्स प्रयुक्त करना बताया, जिसे भी जप्त कर मय आरोपियों के थाना मल्हारगंज को सुपुर्द किया गया । 

थाना मल्हारगंज पर उक्त नाबालिक किशोर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 85/2021 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है जिसमें उक्त नाबालिक किशोर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त दोनों नाबालिग आरोपियों से अन्य घटनाओं आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

 

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 89 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 12 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 89 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

36 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 36 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गिरफ्तारी एवं 16 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 मार्च 2021 को 01 गिरफ्तारी एवं 16 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 को 05.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर कुए वाली गली मे खाली प्लाट बाणगंगा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शुभम लामवते, रितिक कश्यप, अमन वाघेला, अर्जुन गवाडे को पकडा गया। इसके कब्जे संे नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 को 14.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टार चैराहा खाली मैदान एमआर 10 इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 40 भुरी टेकरी इन्दौर निवासी सोनु सावले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रुपयें कीमत की 2 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 320 क्लर्क कालोनी परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 320 क्लर्क कालोनी परदेशीपुरा इन्दौर निवासी जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 को 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लवकुश चैराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, फुवाडा थाना हातोद निवासी अखिलेश चैधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 300 रुपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राउ चैराहा के आगे इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी शारदाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 को 22.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अभिनदंन पेट्रोल पंप के पास जवाहर टेकरी धार रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, अमित राय, आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 22000 रूपयें कीमत की 56 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 को 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जय भोले 2 ढाबा के सामने इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जय भोले 2 ढाबा फोरलेन निवासी विजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1575 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केसरीपुरा मैदान के पास सांवेर इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम नौगांव तहसील धार थाना नौगांव निवासी रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से टीयुवी कार क्र एमपी 09 सी डब्ल्यु 1442 सहित 1500 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 को 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खंडेल उंडेल तिराहा ग्राम खंडेल इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम खंडेल निवासी मनोहर पिता राधेश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रांड माचल के सामनें बजरंगपुरा रोड इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, प्रेम पिता रतनसिंह कामदार, सुनिल उर्फ मोनु पिता प्रकाश कनाडिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 85200 रुपयें कीमत की 90 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 कांें 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेंड वाईन शाप के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 696 गणेश मंदिर के पीछे द्वारकापुरी इन्दौर निवासी दीपक को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 कांें 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोतीलाल की चाल इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 84 मोतीलाल की चाल इन्दौर निवासी राकेश पिता मांगीलाल सुनहरे को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निपानिया वाइन शाप चैराहा के पास और अरंडिया बायपास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, अभिजीत भास्कर पिता राकेश और राकेश पिता वृदांवन भास्कर को पकडा गया। इनके कब्जें से पृथक पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 कांें 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु रानीबाग गेट के सामने खंडवा रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, मरीमाता मोरोद तेजाजी नगर इन्दौर निवासी वासुदेव अमोलिया पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरी जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2021 कांें 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास केट रोड इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 203 सांई बाबा नगर इन्दौर निवासी रंजीत को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया ।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।