Thursday, June 6, 2019

डायल-100 के पॉयलेट्‌स के लिये किया गया, प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन




इंदौर- 06 जून 2019- किसी अिप्रय स्थिति व अपराध नियत्रंण एवं आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर समय पर सहायता पहुंचाने के उद्‌देश्य से, पुलिस की डायल-100 एफआरवी सेवा मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। डायल-100 एफ.आर.वी. और बेहतर कार्यवाही कर, पीड़ित लोगों तक कम से कम समय में पहुंचकर, मदद हेतु तत्पर रहे, इस हेतु डायल-100 के पॉयलेट्‌स हेतु एक प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन आज दिनांक 06.06.19 को पुलिस कंट्रोल रूम के सभागार में किया गया।
                उक्त प्रशिक्षक कार्यशाला में उप पुलिस अधीक्षक लाईन इन्दौर श्री अजीत सिंह चौहान व प्रभारी कंट्रोल रूम श्रीकांत जोशी की उपस्थिति में उनि (रेडियो) लोकेश गहलोत व सउनि (रेडियो) मो. वाहिद खान व टीम द्वारा डायल 100 एफ.आर.वी. पर तैनात बल को प्राप्त होने वाले इवेंट्‌स पर कम से कम समय में कॉलर को मदद हेतु पहुंचने व उन समस्याओं के उचित वैधानिक निराकरण के लिये किस प्रकार त्वरित कार्यवाही की जाएं तथा एफ.आर.वी. में लगी एम डी टी के संचालन और प्वाइंट ऑफ इंट्रेस्ट कलेक्शन आदि बातों का प्रशिक्षण, जिलाइन्दौर में कार्यरत्‌ डायल-100 एफआरवी के पॉयलेट्‌स को दिया गया। इस अवसर पर ड्‌यूटी के दौरान पॉयलेट्‌स के अनुभवों व उनकी समस्याओं को भी जाना तथा उनके निराकरण हेतु आवश्यक जानकारी सहित जरुरी निर्देश भी दिये गये।




वाहन चालकों के लिए बारिश में उपयोगी सलाह




इंदौर- 06 जून 2019- कुछ दिनो बाद बरसात का मौसम शुरू होने वाला है, इस मौसम में वाहनों की अत्यधिक दुर्घटना होने की संभावना रहती है, यातायात पुलिस बरसात के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आमजनता से अपेक्षा करती है, कि वे वर्षा ऋतु में वाहन चलाते समय निम्नलिखित सावधानियों का पालन करें :-

1- विकृतियों से दूर रहें अंगूठे के नियम के रूप में- हमेशा मोबाइल, ब्लूटूथ हैंड्‌सफ्री डिवाइस, संगीत इंफोटेमेंट सिस्टम के साथ-साथ कार रेडियो जैसे विकृतियों से दूर रहना चाहिए। साथ ही, स्टीयरिंग व्हील को दोनों हाथों से दृढ़ता से पकड़कर सड़कों पर ध्यान देना चाहिए।

2- हेडलाइट्‌स पर स्विच ऑन करें- यह एक ज्ञात तथ्य है कि बारिश के मौसम के दौरान बाहरी दृश्यता प्रभावित होती है और यातायात के माध्यम से बातचीत करते समय मोटर चालकों को बहुत कठिनाई होती है। दृश्यता में सुधार के लिए अपने वाहन की हेडलाइट्‌स को स्थायी रूप से ऑन स्विच करने की सलाह दी जाती है ।

3- वाहनों के बीच 25 मीटर की दूरी रखें किसी भी अनावश्यक दुर्घटनाओं और खतरों से बचने के लिएदो कारों के बीच न्यूनतम 25 मीटर दूरी रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि आप नहीं जानते कि इस तरह की कम दृश्यता और गीली स्थितियों में आगे क्या होने वाला है।

4- एक्वाप्लानिंग या हाइड्रोप्लानिंग- एक्वाप्लानिंग एक ऐसी घटना है जहां आपकी कार/वाहन पानी की सतह पर बिल्कुल शून्य या छोटे संपर्क के साथ पानी के शीर्ष पर यात्रा करती है। इससे आपकी कार के कर्षण में कमी आती है जिसके परिणामस्वरूप दुर्घटनाएं होती हैं।

5- धीमी गति से ड्राइव करें- मानसून के दौरान सड़क सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा तरीका आपकी दृश्यता बढ़ाने और अचानक दिशा में परिवर्तन से बचने के लिए धीरे-धीरे निर्दिष्ट गति सीमा से नीचे ड्राइव करना है।

6- खंभे और बाढ़ वाली सड़कों से बचेंक्- दीप पोथोल आपकी कारों के निलंबन के साथ-साथ कार के अंडरबॉडी को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अलावा, बाढ़ वाली सड़कों के माध्यम से ड्राइविंग से आपकी कार रुक सकती है क्योंकि पानी इंजन में रेंग सकता है।

7- अपने वाहन ब्रेक की जांच करें- अपने वाहन के ब्रेक को गीले ब्रेक के रूप में जांचना उचित है, विशेष रूप से ड्रम प्रकार के ब्रेक अधिक प्रवण ब्रेक विफलता होते हैं जिसकेपरिणामस्वरूप दुर्घटनाएं और दुर्घटनाएं होती हैं।

8- विंडशील्ड डीफ्रॉस्ट करें- बारिश होने पर आपकी कार की विंडशील्ड, खिड़कियां और पीछे की विंडशील्ड आमतौर पर धुंध हो जाती है। इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका एसी पर स्विच करना और विंडशील्ड और खिड़कियों पर कोहरे को हटाने के लिए डिफ्रॉस्टर डालना है।

9- बारिश के दौरान रात में- ड्राइविंग से बचें चूंकि मानसून में दिन की दृश्यता कम है, यह रात के समय के दौरान भी बदतर है। यह सलाह दी जाती है कि रात की सवारी के दौरान वाहन की दृश्यता कम बारिश की स्थिति में कम हो क्योंकि रात की सवारी या ड्राइविंग से बचें।

10- बारिश प्रतिरोधी उत्पादों का प्रयोग करें एक और उपयोगी युक्ति विंडशील्ड, खिड़कियों के साथ-साथ दर्पणों पर किसी प्रकार के पानी या बारिश प्रतिरोधी उत्पादों का उपयोग करना है। इसके परिणामस्वरूप ग्लास पर पानी का कम संचय होगा, जिससे दृश्यता में सुधार होगा।

11- बारिश के दौरान क्या एहतियात बरतें :-जब बारिश धीरे होती है तो पानी आईल, पत्ती, रोड को चिकना बना देती हैं । मोड़ और घाटी पर ज्यादा ध्यान दें, और ब्रेक लगाने पर वायपर का उपयोगकरते समय हेडलाईट का उपयोग करें । पार्किंग लाईट का उपयोग नहीं करना चाहिए इससे गलत फहमी हो सकती है ।

12.- हाईडेप्लान क्या है :-जब बारिश बहुत ज्यादा होती तो टायर हाईडेप्लान हो सकते हैं, इसका मतलब टायर पानी की परत पर दौड़ते हैं न कि रोड पर इसलिए वाहन धीरे चलायें ।

13.- आंधी/तेज बारिस में गाड़ी कैसे चलायें:- तेज हवा (आंधी) के समय सभी वाहन चालक को परेशानी हो सकती है परन्तु ट्‌क चालक एवं भारी वाहन चालक को ज्यादा परेशानी हो सकती है। आंधी/तेज बारिस के समय वाहन को सावधानी पूर्वक धीरे/ध्यान से चलायें

पुलिस परिवार की माहिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बानाने के लिये, की गयी विभिन्न विधाओं के प्रशिक्षण की शुरूआत



इंदौर- 06 जून 2019- पुलिस द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों के अन्तर्गत, पुलिस परिवार की महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के उद्‌देश्य से, उन्हे विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित करने के लिये, प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत आज दिनांक 06.06.19 को डीआरपी लाईन इन्दौर में की गयी।
इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम की शुरूआत एडीजी इंदौर जोन इंदौर महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती सौम्या कपूर के विशेष प्रयासों से उनकी गरिमामयी उपस्थिति में की गयी। पुलिस परिवार की महिलाओं को वर्तमान परिवेश में आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने हेतु चलायी जाने वाली इन योजनाओं के अन्तर्गत, विभिन्न सामाजिक संस्थओं के सहयोग से पुलिस परिवार की महिलाओं को सेल्फ डिफेंस, टीचर्स टे्रनिंग, सॉस व जेम मेकिंग, कुंकिंग, ब्यूटीशियन आदि के कोर्सेस की टे्रनिंग विषय विशेषज्ञो के द्वारा प्रदाय की जावेगी। उक्त विधाओं का ज्ञान प्राप्त कर महिलाएं इनका लाभ अपने स्वंय व परिवार के लिये करने के साथ, इनका व्यवसायिक उपयोग कर, स्वयं स्वावलंबी बन अपनेपैरो पर खड़ी हो सकेगीं।
इस अवसर पर पुलिस परिवार की गृहणियो एवं बच्चियों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें 50 प्रतिभागियों ने भाग लेकर बड़ी ही मनमोहक रंगोलीयां बनाई गयी। श्रीमती कपूर द्वारा इन सुंदर-सुंदर रंगोलियों को निहारते हुए, इन्हे बनाने वाले प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए, सर्वश्रेष्ठ तीन रंगोलियों को नामांकित कर, उन्हे पुरूस्कृत भी किया गया। इस दौरान पर्यावरण सरंक्षण हेतु उन्होने डीआरपी लाईन परिसर में पौधारोपण किया गया और सभी को पर्यावरण के महत्व को बताते हुए, इसके प्रति पूर्ण समर्पित होकर पर्यावरण के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करने के लिये प्रेरित भी किया गया।
                इस प्रकार की कल्याणकारी गतिविधियां आने वाले समय में भी श्रीमती कपूर द्वारा पुलिस परिवार के कल्याण के लिये निरंतर रूप से चलायी जावेगी।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 32 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 06 जून 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05 जून 2019 के सुबह से आज दिनांक 06 जून 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 32 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 जून 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती(स्थायी), 01 गिरफ्तारी एवं 34 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 जून 2019को 01 गैर जमानती(स्थायी), 01 गिरफ्तारी एवं 34 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 जून 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुपर कोरीडोर बिजली के खंबे के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जितेंद्र पिता विजय सिंह, अनिल पिता बाबूलाल पांचाल, निशांत पिता महेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ं400 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 05 जून 2019 को 12.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पीछे चंद्रभागा से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, हनी उर्फ हिमांशू पिता बाबूसिंह चौहान, बबलूउर्फ सूरज पिता गोपाल पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 05 जून 2019 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंतिम चौराहा से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 47 अहिल्यापुरा इंदौर निवासी विक्रांत पिता अरूण जगताप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1760 रू. कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 05 जून 2019 को 19.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विजय श्रीनगर नाले के पास से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 197 विजय श्रीनगर इंदौर निवासी विजय पिता राजू मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1760 रू. कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 05 जून 2019 को 13.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली पुल के पास टैक्सी स्टैंड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,129 काहिनुर कालोनी समीर किराना स्टोर आजाद नगर इंदौर निवासी सजंय उर्फ भूरा पिता मोहन राठौर को पकडा गया। ेपुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 जून 2019 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रफेली कम्युनिटी हाल के पास दीवार की आड से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, रेडवाल वाली गली भागीरथपुरा इंदौर निवासी रजत पिता कैलाशचंद्र सुनहरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।