Saturday, April 2, 2011

थाना भंवरकुआ में लूट के 6 आरोपी गिरफ्तार, 4,00,000 रुपये नगद तथा एक्टीवा बरामद



bUnkSj & fnukad 02 vizsy 2011& iqfyl v/kh{kd if’pe Jh Mh-Jhfuokl oekZ us crk;k fd दिनांक 08.03.11 को  पलसीकर कालोनी में रहने वाले व्यवसायी श्री रमेश श्रीधर अपने नेमावर रोड़ स्थित हिन्दुस्तान लीवर कंपनी  के ऑफिस से अपनी एक्टीवा  सिल्वर कलर क्र. MP09 LC 6371 से राधा स्वामी सतसंग होते हुए घर जाने के लिये निकले थे । शाम करीब साढे छः बजे राधास्वामी संतसंग के पिछले हिस्से के गेट क्र.12 एवं 13 के बीच में दो अज्ञात व्यक्तियों ने रमेश श्रीधर का रास्ता रोक कर उन्हे एक्टीवा से गिरा दिया एवं चाकू मारकर घायल कर एक्टीवा एवं उसकी डिक्की में रखे  7,92,000-/-रुपये  तथा नोकिया कम्पनी का मोबाईल फोन लूट कर भाग गये थे। घायल अवस्था में रमेश श्रीधर को उनके पुत्र ने शुक्ला नर्सिगं होम में भर्ती कराया था। थाना भंवरकुआ पर सूचना पर से अपराध क्र.225/11   धारा-394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. श्रीनिवास राव,पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षेत्र  श्री  निवास वर्मा , अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोज सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक जुनी इन्दौर बिट्टू सहगल तथा  थाना प्रभारी भंवरकुआ आनंद यादव पहुँचे एवं घटना से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ एकत्रित की ।
                     घटना की समीक्षा करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक जुनी इन्दौर बिट्टू सहगल के निर्देशन में  थाना प्रभारी भंवरकुआ आनंद यादव के नेतृत्व में उनि नीरज सारवान ,सउनि केशव सिंह कुश्वाह, आर.रविन्द्र, सुरेन्द्र सिंह , प्रदीप सिंह , नीरज, व अनिरुद्ध सिंह की एक टीम आरोपियों की पतारसी एवं बरामदगी हेतु गठित की गई तथा घटना की पतारसी एवं अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु नगद इनाम रुपये 10,000/-की घोषणा की गई । उक्त टीम द्वारा लगातार प्रयास कर अनेक संदेहियों एवं पूर्व अपराधियों से पूछताछ की । वरिष्ठ अधिकारीयों के लगातार मार्गदर्शन में उक्त टीम ने घटना का पर्दाफाश करते हुए लूटी गई  एक्टीवा  सिल्वर कलर क्र. MP09 LC 6371 तथा लूटी गई राशि में से नगद चार लाख रुपये तथा घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा ,एक चाकू तथा एक हिरो होन्डा पेशन मो.सा. क्र.MP09-MA-4078  आरोपीगण 1.अनिल पिता योगेश जयासवाल (23) नि.रालामण्डल इन्दौर ,2.संजू पिता राजाराम बलाई (22) नि.कैलोद कर्ताल इन्दौर ,3.रवि पिता ठाकुर सिंह खैर (23) नि. कैलोद कर्ताल इऩ्दौर ,4.शांतिलाल पिता रामअवतार भिलाला (23) नि. श्रीराम नगर पालदा इन्दौर ,5.शेखर पिता प्रेम सिंह बलाई (22) नि. संजय गांधी नगर पालदा तथा 6.चिन्टू पिता नंद किशोर (22) नि. तेजाजी चौक पालदा इन्दौर से बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
                        घटना में शामिल आरोपीगण शांतिलाल पूर्व में जनवरी 2011 तक फरियादी रमेश श्रीधर के डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिस में डिस्पेच का कार्य करता था एवं अन्य आरोपीगण शेखर व चिन्टू वर्तमान में भी फरियादी के ऑफिस में डिलेवरी बॉय का काम करते हैं,इन तीनों के द्वारा एकमत होकर फरियादी को लूटने की योजना बनाई गई। इनको इस बात की पुरी जानकारी थी कि फरियादी किस समय तथा किस रास्त से कितना पैसा लेकर निकलता है। इसी जानकारी के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से इन्होने अपने अन्य आरोपी साथीगण अनिल,संजू तथा रवि को घटना के लिये तैयार किया  एवं दिनांक 08.03.11को फरियादी रमेश श्रीधर के अपने ऑफिस से पैसा लेकर निकलने पर शेखर ,चिन्टू एवं शांतिलाल ने बीच रास्ते से घटना स्थल पर पहले से मौजूद आरोपी अनिल,संजू तथा रवि को सूचित किया ।
                        जैसे ही फरियादी रमेश श्रीधर राधास्वामी सतसंग गेट क्र.12 एवं 13 के बीच पहुँचे वैसे ही आरोपी अनिल जयासवाल एवं सजूं ने सामने से आकर फरियादी को कन्धे पर चाकू मारकर धक्का दिया जिससे वह एक्टीवा वाहन सहित नीचे गिर गये तथा दोनों आरोपीगण द्वारा एक्टीवा एवं उसमें रखे रुपये 7.92.000/-रुपये एवं नोकिया कम्पनी का मोबाईल फोन लूट कर ले गये । इस दौरान आरोपी रवि खैर हीरो होन्डा पेशन गाड़ी पर घटनास्थल से कुछ दुरी पर खड़ा होकर घटना में कवर दे रहा था। आरोपियों द्वारा घटना के बाद लूटी गई राशि का बंटवारा किया गया ।
                        घटना के बारे में थाना भंवरकुआ के आरक्षक सुरेन्द्र सिंह  ने अपने स्त्रोतों से महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र की तथा घटना में शामिल आरोपीगण तथा लूटी गई राशि एवं एक्टीवा वाहन के बारे में पतारशी की । गठित की गई टीम के सदस्यों  थाना प्रभारी भंवरकुआ आनंद यादव के नेतृत्व में उनि नीरज सारवान ,सउनि केशव सिंह कुश्वाह, आर.रविन्द्र, प्रदीप सिंह , नीरज, व अनिरुद्ध सिंह द्वारा आरोपियों को आज दिनांक 02.04.11को गिरफ्तार कर लूट का मश्रुका  बरामद किया गया है एवं बाकी मश्रुका की बरामदगी तथा अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. श्रीनिवास राव ने उक्त घटना की पतारसी एवं बरामदगी करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।


कुख्यात बदमाश रासुका के तहत्‌ निरूद्व

इन्दौर - दिनांक ०२ अप्रेल २०११-पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि कल दिनांक ०१.०४.११ को पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रांतर्गत लोकनायक नगर इंदौर निवासी कालू उर्फ कालूू पेट्रोल पिता भेरूसिंह पवार (२५) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुख्यात बदमाश कालू पेट्रोल को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया गया जिसे सेन्ट्रल जेल भोपाल भेजा गया।
        उल्लेखनीय है कि कुख्यात बदमाश कालू उर्फ कालूू पेट्रोल पिता भेरूसिंह पवार (२५) निवासी लोकनायक नगर इंदौर के विरूद्व थाना छत्रीपुरा तथा शहर के अन्य थानो पर हत्या का प्रयास , मारपीट , गुडागर्दी , लोगो से जबरन अवैध हफ्‌ता वसूली , शासकीय आदेश की अवहेलना आदि जैसे कुल १५ प्रकरण पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। बदमाश अभी हाल ही में  जिलाबदर अवधि समाप्त होने से घर वापस आया था जिसने क्षेत्र में आते ही फिर लोगो को डराना धमकाना व अवैध वसूली करना शुरू कर दिया। बदमाश का क्षेत्र में काफी आतंक व खौफ है ।  नगर पुलिस अधीक्षक सराफा गीतेष गर्ग के निर्देषन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा राकेष व्यास तथा उनकी टीम द्वारा उपरोक्त बदमाष कालू पेट्रोल को गिरफ्तार कर इसकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुष लगाने तथा लोक परिषांति बनाये रखने के उद्देष्य से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ निरूद्व किया गया।

०६ आदतन १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०२ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०१ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२३ स्थायी, ८० गिरफ्तारी व ११८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०२ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०१ अप्रेल २०११ को २३ स्थायी, ८० गिरफ्तारी व ११८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०२ अप्रेल २०११- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०१ अप्रेल २०११ को १८.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ट्रीपल १ सीएच ३ स्कीम नं. ७८ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले २०५ रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी दिनेष पिता हरीषंकर अहिरवार (३२) तथा १११ सीएच ३ स्कीम नं. ७८ इंदौर निवासी दीपक पिता बाबूलाल अहाके को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५६०० रूपये, ०८ मोबाईल, ०१ केल्क्युलेटर तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
             पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०१ अप्रेल २०११ को १३.३० बजे तेजाजी नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले कैलोद करताल निवासी चैनसिंह पिता नारायण राजपूत (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८०० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०२ अप्रेल २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०१ अप्रेल २०११ को ००.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मयंक अस्पताल के सामने से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले श्रद्वाश्री कॉलोनी मनोरमागंज इंदौर निवासी संजय पिता बाबूराव (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३३० रूपए कीमत की ३८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०१ अप्रेल २०११ को १४.०० बजे नई बस्ती तेजाजी नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजेन्द्र पिता भागीरथ जाटव (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपये कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०१ अप्रेल २०११ को २०.१० बजे गुर्जरखेडा महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले पत्थरनाला निवासी सुनील पिता शंकरलाल कुर्मी (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।